AIIMS Nursing Officer Syllabus in Hindi & Exam Pattern (NORCET Syllabus in Hindi)

अगर आप AIIMS Nursing Officer Recruitment परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये हैं और नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है, तो नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा (NORCET) की तैयारी के लिए परीक्षा सम्बंधित सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना आवश्यक है. तो आज हम जानेंगे AIIMS Nursing Officer ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. AIIMS Nursing Officer Syllabus in Hindi (NORCET Syllabus in Hindi & Exam Pattern).

AIIMS Nursing Officer Syllabus 2023 in Hindi

  • AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा (NORCET) कुल 200 marks का होगा, जिसमें कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होगा.
  • लिखित परीक्षा में General Awareness & Aptitude, General English और Nursing Subject से सम्बंधित प्रश्न होगा
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (objective type question) प्रकार का होगा.
  • परीक्षा का समय 3 घंटे निर्धारित होता है.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है.
  • इसमें Negative Marking का प्रावधान होता है.
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन होता है.
AIIMS Nursing Officer Exam Pattern (NORCET Exam Pattern)
 Subject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Maximum Marks (अंक)Exam Time (परीक्षा का समय)
General Intelligence (General Awareness & Aptitude, English)20203 Hrs. (180 मिनट)
Subject Specific (Nursing)180180
Total (कुल)200200

AIIMS Nursing Officer Syllabus in Hindi (NORCET Syllabus in Hindi)

General Awareness

  • भारतीय राजनीति
  • भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय इतिहास
  • सामान्य विज्ञान
  • करंट अफेयर्स
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • आविष्कार और खोज
  • खेल
  • पर्यटन
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • पर्यावरण के मुद्दें
  • नदियाँ, झीलें और समुद्र
  • नागरिकशास्र
  • भारतीय संसद
  • देश और राजधानियाँ
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान

Aptitude (कौशल)

  • संख्याएँ (Numbers)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)
  • औसत (Average)
  • दशमलव भिन्न (Decimal Fraction)
  • संभावना (Probability)
  • H.C.F और L.C.M
  • स्टॉक और शेयर (Stocks and Share)
  • बैंकिंग छुट (Banker’s Discount)
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest(
  • समय और कार्य
  • समय और दुरी
  • वर्गमूल और घनमूल (square Root & Cube Root)
  • ऊंचाई और दुरी
  • क्षेत्रफल (Area)
  • आयतन और सतह क्षेत्रफल (Volume and Surface Area)
  • नाव की धारा
  • आयु सम्बंधित समस्याएँ (Problems on Ages)

English

  • Fill in the blanks
  • Passage Completion
  • Sentence Arrangement
  • Error Correction
  • Substitution
  • Joining Sentences
  • Para Completion
  • Prepositions
  • Active Voice and Passive Voice
  • Sentence Improvement
  • Sentence Completion
  • Vocabulary
  • Errors Spotting
  • Synonyms and Antonyms
  • Idioms and Phrases

इसे भी पढ़ें- Pharmacist Kaise Bane?

Nursing (Subject Specific)

  • पोषण (Nutrition)
  • नर्सिंग की बुनियादी ज्ञान (Fundamentals of Nursing)
  • स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी (Health Education & Community Pharmacy)
  • हॉस्पिटल और नैदानिक फार्मेसी (Hospital & Clinical Pharmacy)
  • औषध (Pharmacology)
  • जहरज्ञान (Toxicology)
  • मनोरोग नर्सिंग (Psychiatric Nursing)
  • जैव-रसायन (Biochemistry)
  • Medical-Surgical Nursing
  • ड्रग संग्रह प्रबंधन (Drug Store Management)
  • पर्यावरणीय स्वच्छता (Environmental Hygiene)
  • कीटाणु विज्ञान (Microbiology)
  • मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health)
  • Clinical Pathology
  • प्राथमिक चिकित्सा (First Aid)
  • मनोविज्ञान
  • Pharmaceutical Chemistry
  • नर्सिंग में कंप्यूटर (Computers in Nursing)
  • Human Anatomy & Physiology
  • मिडवाइफरी और स्त्री रोग नर्सिंग (Midwifery & Gynecological Nursing)
  • दवाइयां (Pharmaceutics)
  • Pharmaceutical Jurisprudence
  • नर्सिंग प्रबंधन (Nursing Management)
  • समुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing)
  • समाजशास्त्र (Sociology)

इसे भी पढ़ें- CDPO Exam Sylalbus in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!