AIIMS यानि All India Institute of Medical Sciences (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान), समय-समय पर नर्सिंग ऑफिसर की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना निकालती है. और Nursing Officer Recruitment common Eligibility Test के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर का सेलेक्शन करती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि AIIMS Nursing Officer ke Liye Qualification, Yogyata क्या है? तो आज हम जानेंगे कि AIIMS Nursing Officer Kaise Bane? AIIMS Nursing Officer ka Salary कितना होता है?
AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए क्या करें?
AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर की जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग कोर्स (GNM/ B.Sc Nursing) करें.
नर्सिंग कोर्स करने के बाद एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें. समय-समय पर AIIMS Nursing Officer Recruitment सूचना निकालती है, उस समय अप्लाई करें.
आवेदन करने के बाद नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण करें. Recruitment Exam पास करने पर नर्सिंग ऑफिसर पद में सेलेक्शन होगा.
AIIMS Nursing Officer ke Liye Qualification, Yogyata
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग कोर्स GNM/ B.Sc Nursing/ B.Sc (Hons.) Nursing किया हो.
- नर्सिंग ऑफिसर के लिए Nursing Diploma होना अनिवार्य है.
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए.
- और अधिकतम उम्र 35 वर्ष हो.
- अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
AIIMS Nursing Officer Kaise Bane?
- AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त संस्थान से Nursing Course करें.
- नर्सिंग कोर्स में GNM/ B.Sc Nursing/ B.SC (Hons.) Nursing डिप्लोमा करें.
- उसके बाद एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
- समय-समय AIIMS Nursing officer Recruitment हेतु, जॉब अधिसूचना जारी करती है.
- जब एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए एप्लीकेशन सूचना निकलता है, उस समय Apply करें.
- आवेदन करने के बाद Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) उत्तीर्ण करना होगा.
- लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों का ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होता है.
- लिखित परीक्षा में सफल होने पर मेरिट बनता है.
- मेरिट के आधार पर नर्सिंग ऑफिसर पोस्ट के लिए सेलेक्शन होता है.
AIIMS Nursing Officer ka Salary Kitna Hai?
AIIMS नर्सिंग ऑफिसर की बेसिक सैलरी 9300-34800 रुपये प्रतिमाह होती है. और ग्रेड पे पर 4600 रूपये दी जाती है. बेसिक वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, यात्रा भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य भत्ते दी जाती है. सभी भत्ते मिलाकर लगभग 75,000 से 80,000 रूपये प्रतिमाह वेतन होता है.
इसे भी पढ़ें- सरकारी डॉक्टर कैसे बने?