CRPF Constable Syllabus in Hindi, CRPF ka Syllabus & Exam Pattern

अगर आप CRPF Constable भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये हैं, तो लिखित परीक्षा (CBT exam) की तैयारी के लिए परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस को जानना बेहद जरुरी है. क्योंकि किसी भी परीक्षा की तैयारी में परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस की अहम् भूमिका होती है. तो आज हम जानेंगे CRPF Constable ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. CRPF Constable Syllabus in Hindi. CRPF Exam Syllabus in Hindi.

CRPF Constable ka Selection Process

कंप्यूटर आधारित online लिखित परीक्षा (Computer Based Test), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और Medical test के माध्यम से सीआरपीएफ कांस्टेबल का सेलेक्शन होता है. लिखित परीक्षा CBT होता है.

CRPF ka Syllabus aur Exam Pattern

  • CRPF कांस्टेबल का लिखित परीक्षा, कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन (CBT exam) होता है.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट कुल 100 marks का होता है, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (objective type question) होता है.
  • लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, हिंदी/अंग्रेजी और मैथमेटिक्स का प्रश्न होता है.
  • परीक्षा का समय 2 घंटा निर्धारित होता है.
  • Negative Marking का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग होता है.
CRPF Exam Pattern in Hindi
Subject (विषय)No. of Question (कुल प्रश्न)Total Marks (कुल अंक)Exam Time
General Intelligence &  Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्क)25252 घंटा 
General Knowledge &  General awareness (सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता)2525
Elementary Mathematics (प्राथमिक स्तर का गणित)2525
Hindi/ English2525
Total (कुल)100100

CRPF Constable Syllabus in Hindi

General Intelligence & Reasoning

  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • समानताएं और अंतर (similarities and Differences)
  • उपमा (Analogies)
  • अंकगणितीय संख्या शृंखला ( Arithmetic Number Series)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • Coding & Decoding 
  • स्थानिक दृश्यावलोकन (Spatial Visualization)
  • आंकड़ा वर्गीकरण (Figural Classification)
  • Non-Verbal Series
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)

General Knowledge

  • भारत और इसके पडोसी देश
  • Current Affairs
  • खेल (Sports)
  • भारत का इतिहास और संस्कृति
  • भूगोल
  • अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान 
  • राजनीति
  • वैज्ञानिक शोध

Mathematics

  • संख्या प्रणाली
  • Computation of whole numbers
  • दशमलव
  • भिन्न
  • औसत (Average)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion)
  • LCM और HCF
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • औसत (Average)
  • लाभ और हानि
  • प्रतिशत (percentage)
  •  ब्याज (Interest)
  • छुट (Discount)
  • समय और कार्य
  • समय और दुरी

English Language

  • Basic Comprehension and writing ability
  • Ability to Understand Correct English
  • Fill in the blanks
  • Spellings
  • Error Spotting
  • English Grammar
  • Sentence Structure
  • Sentence Completion
  • Vocabulary
  • Synonyms & Antonyms
  • Idioms and Phrases

Hindi Language

  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द
  • शब्दावली
  • हिंदी व्याकरण
  • तत्सम एवं तद्भव
  • लिंग
  • कारक
  • अनेकार्थी शब्द
  • समानार्थी शब्द (पर्यायवाची शब्द)
  • संधि
  • समास

इसे भी पढ़ें- Daroga Exam Syllabus in Hindi & Exam Pattern 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!