Jharkhand Lab Assistant Syllabus in Hindi & Exam Pattern (JSSC Lab Assistant ka Syllabus)

अगर आप प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) जॉब में रूचि रखते हैं और Jharkhand Lab Assistant पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये है, तो झारखण्ड लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अवश्य देखें. अब आपके मन में सवाल होगा कि Jharkhand Lab Assistant ka Syllabus aur Exam Pattern क्या है? तो आज हम जानेंगे JSSC Lab Assistant Syllabus in Hindi के बारे में. Jharkhand Lab Assistant Syllabus in Hindi.

Jharkhand Lab Assistant Selection Process in Hindi

झारखण्ड लैब असिस्टेंट(प्रयोगशाला सहायक) का सेलेक्शन Jharkhand Lab Assistant Competitive Exam (JLACE) के माध्यम से होगा. झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा (JLACE) कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन (CBT मोड) होगी.

JSSC Lab Assistant ka Syllabus aur Exam Pattern

  • जेएसएससी, झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) प्रतियोगिता परीक्षा (JLACE) कंप्यूटर आधारित online आयोजित करेगी.
  • लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा (JLACE) एक चरण, मुख्य परीक्षा (Main Examination) में ली जाएगी.
  • मुख्य परीक्षा में 2 paper होगा, paper I & II.
  • पेपर 1 कुल 100 marks का होगा, जिसमें General Knowledge और Hindi Language का प्रश्न होगा.
  • और पेपर 2 कुल 300 marks का होगा, जिसमें subject specific (जिस विषय में नियुक्ति होनी है) का प्रश्न होगा, जिसमें भौतिकी / रसायन/ जीवविज्ञान का प्रश्न होगा.
  • भौतिकी विषय (Physics) के प्रयोगशाला सहायक के लिए paper 2  में भौतिकी विषय के 150 प्रश्न होंगे.
  • रसायन विषय (Chemistry Lab Assistant) के लिए पेपर 2 में रसायन विज्ञान का 150 प्रश्न होगा.
  • जीव विज्ञान (Biology Lab Assistant) के लिए पेपर 2 में वनस्पति शास्त्र (Botany) से 75 प्रश्न और जन्तु-शास्त्र (Zoology) से 75 प्रश्न होंगे.
  • दोनों पेपर में बहुविकल्पीय, वस्तुनिष्ठ (objective type question) प्रकार का प्रश्न होगा.
  • प्रत्येक Paper को हल करने के लिए 3 घंटा का समय निर्धारित होगा.
  • दोनों पेपर की परीक्षा एक ही दिन होगी, अलग-अलग शिफ्ट में.
Jharkhand Lab Assistant Exam Pattern in Hindi
ExamSubject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (अंक)Exam Time
paper-IGeneral Knowledge50503 घंटा
Hindi Language5050
कुल (Total)100100
paper-IISubject Specific (जिस विषय में नियुक्ति होनी है)- Physics/ Chemistry/ Biology150300 3 घंटा
  • पेपर 1- क्वालीफाइंग पेपर है, इसमें कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है.
  • अगर पेपर 1 में क्वालीफाइंग मार्क्स (33% अंक) नहीं होगा, तो पेपर 2 का Answer sheet (उत्तर-पुस्तिका) का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा.
  • पेपर 2 में कम से कम 50% अंक होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 45% अंक होना चाहिए.
  • paper 2 के प्राप्तांक अंकों के आधार पर मेरिट बनेगा. Merit के आधार पर नियुक्ति होगी.

Jharkhand Lab Assistant Syllabus in Hindi/ JSSC Lab Assistant ka Syllabus

मुख्य परीक्षा Paper 1 का सिलेबस (Hindi Language & General Knowledge)

हिंदी भाषा (Hindi Language)

  • अपठित गद्यांश (अनुच्छेद) आधारित प्रश्न
  • हिंदी व्याकरण आधारित प्रश्न

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

सामान्य अध्ययन
  • करंट अफेयर्स
  • झारखण्ड, भारत और पडोसी देशों का सम्बन्ध
  • वैज्ञानिक प्रगति
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
  • भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाडी
  • भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की विशेषताएँ
  • भारत का संविधान एवं राज-व्यवस्था
  • देश की राजनीतिक प्रणाली
  • पंचायती राज, सामुदायिक विकास
  • पंचवर्षीय योजना
सामान्य विज्ञान (General Science)
  • दिन-प्रतिदिन के अवलोकन और अनुभव पर आधारित सामान्य विज्ञान
मानसिक क्षमता जाँच (Mental Ability)
  • समानता एवं भिन्नता (similarity & Differences)
  • अंक गणितीय तर्क शक्ति
  • समस्या समाधान (Problem Solving)
  • अंक गणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number series)
  • सादृश्य (Analogy)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • दृश्य स्मृति (Visual memory)
  • विभेद (Distinction)
  • अवलोकन (Observation)
  • कूट लेखन और कूट व्याख्या (Coding)
झारखण्ड राज्य से सम्बन्षित प्रश्न 
  • झारखण्ड राज्य के भूगोल, इतिहास, सभ्यता-संस्कृति, भाषा साहित्य
  • खान-खनिज, उद्योग
  • राष्ट्रीय आन्दोलन में झारखण्ड का योगदान
  • विकास योजनाएं- खेल-खिलाड़ी, व्यक्तित्त्व, नागरिक उपलब्धियां \
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व
कंप्यूटर ज्ञान 
  • computer device
  • MS Window Operating system
  • MS Office
  • Internet

Paper-2- Subject Specific (JSSC Lab Assistant Syllabus in Hindi)

भौतिकी (Physics)
  • Electricity & Magnetism (बिजली और चुम्बकत्व)
  • Electronic
  • Mechanics (यांत्रिकी)
  • Thermal Physics (उष्मीय भौतिकी)
  • Waves and Oscillations (लहरें और दोलन)
  • Modern Physics (आधुनिक भौतिकी)
रसायन शास्त्र (Chemistry)
  • Atomic Structure (परमाण्विक संरचना)
  • Chemical bonding (रासायनिक सम्बन्ध)
  • Periodic table and periodic properties (आवर्त सरणी और आवर्त गुण)
  • Gaseous States (गैसीय अवस्था)
  • Solid States (ठोस अवस्था)
  • Thermodynamics (उष्मप्रवैगिकी)
  • Electrochemistry
  • Mechanism of Organic Reactions (कार्बनिक प्रक्रियाओं का तंत्र)
  • Stereochemistry of organic compounds (कार्बनिक यौगिकी की त्रिविम रसायन)
  • Photochemistry (प्रकाश रसायन)
  • Hard and Soft Acids and Bases (कठोर और सरल अम्ल)
  • Structure & Binding (संरचना और बंधन)
वनस्पति शास्त्र (Botany)
  • Microbiology & Plant Pathology
  • Cryptogams
  • Phanerogams
  • Plant Utility and Exploitation (संयंत्र उयोगिता और शोषण)
  • Morphogenesis
  • Ecology (पारिस्थितिकी)
  • Cell biology (कोशिका विज्ञान)
  • Genetics and Evolution (आनुवंशिकता और विकास)
  • Physiology and Biochemistry
जंतु-शास्त्र (Zoology)
  • Environment (पर्यावरण)
  • Ecosystem (पारिस्थतिकी)
  • Protozoa (प्रोटोजोआ)
  • Porifera (पेरीफेरा)
  • Helminths (कृमि)
  • Annelida (ऐनेलिडा)
  • Arthropoda (अर्थ्रोपोड़ा)
  • AMPHIBIA (अम्फिबिया)
  • Echinodermata
  • Pisces
  • Reptiles (सरीसृप)
  • Aves
  • Ethology (आचार विज्ञान)
  • Biostatistics (जैव सांख्यिकी)
  • Economics Zoology (अर्थशास्त्र जंतु-शास्त्र)
  • Cell biology (कोशिका विज्ञान)
  • Genetics (आनुवंशिकी)

इसे भी पढ़ें- Pharmacist (फार्मासिस्ट) Kaise Bane? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!