CRPF Head Constable Syllabus in Hindi/ CRPF Syllabus in Hindi (HC Exam Pattern, Syllabus)

सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स (CRPF), समय-समय हेड कांस्टेबल/ हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) की भर्ती हेतु, अधिसूचना जारी करती है. अगर आप सीआरपीएफ में Head Constable बनना चाहते हैं, तो सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल नियुक्ति परीक्षा की तैयारी के लिए CRPF Head Constable ka Syllabus, exam Pattern को अवश्य देखें. तो आज हम जानेंगे CRPF Head Constable Syllabus in Hindi के बारे में. CRPF Syllabus in Hindi.

CRPF Head Constable Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा (written exam), स्किल टेस्ट, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल का सिलेक्शन होता है. लिखित परीक्षा, कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन (CBT) होता है, जो कुल 100 अंकों का होता है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होता है. physical test में उम्मीदवार की हाइट, वेट और चेस्ट की माप होती है. अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होता है.

CRPF Head Constable ka Syllabus, Exam Pattern

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल (HC) का लिखित परीक्षा (written exam), ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (Computer Based Test) होता है.

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) कुल 100 अंकों का होता है, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है.
  • लिखित परीक्षा में हिंदी/ अंग्रेजी भाषा, General Intelligence, जनरल अवेयरनेस और Quantitative Aptitude का प्रश्न होता है.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित होता है.
  • परीक्षा का समय 90 minute निर्धारित होता है.
CRPF Head Constable Exam Pattern in Hindi 
Subjects (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (अंक)Time (परीक्षा का समय)
90 minute (1 घंटा 30 मिनट)
Hindi Language/ English Language (वैकल्पिक)2525
General Intelligence (सामान्य बुद्धि परीक्षण)2525
General Aptitude (सामान्य योग्यता)2525
Quantitative Aptitude (संख्यात्मक योग्यता)2525
कुल (Total)100100

CRPF Syllabus in Hindi/ CRPF Head Constable ka Syllabus

Hindi Language/ English Language

हिंदी भाषा 

  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • शब्दों के बहुवचन
  • संज्ञा/ सर्वनाम/ क्रिया
  • संधि-विच्छेद
  • विलोम शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • मुहावरें और लोकोक्तियाँ
  • रचना एवं रचयिता

English Language

  • Reading comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Error Spotting
  • Vocabulary
  • Spellings/ Detecting Mis-spelt words
  • Grammar (Sentence structure, Direct/ Indirect Speech/ Active/ passive Voice)
  • Synonyms & Antonyms
  • Idioms and Phrases
  • One Word Substitution

General Intelligence

  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Logic)
  • समानताएं और अंतर (similarities and Differences)
  • उपमा (Analogies)
  • संख्या शृंखला (Number Series)
  • वर्णमाला शृंखला (Alphabet Series)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • पहेलियाँ और बैठने की व्यवस्था (Puzzles and Seating arrangement)
  • दिशा-निर्देश (Directions)
  • नमूना (Pattern)
  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • समस्या समाधान (Problem solving)
  • मौखिक और चित्र वर्गीकरण (Verbal and Figure Classification)
  • Non-Verbal Series (गैर-मौखिक शृंखला)
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • समरूपता (symmetry)
  • वेन आरेख (Ven diagram)

General Aptitude (सामान्य योग्यता)

  • भारतीय इतिहास और संस्कृति
  • जनसंख्या
  • भारत का भूगोल
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (Current affairs)
  • खेल
  • पुरस्कार और सम्मान (Award and Honours)
  • आविष्कार और खोज
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Days)
  • भारतीय राजनीति,
  • अर्थव्यवस्था (बजट, पंचवर्षीय योजना)
  • भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
  • सतत विकास एवं पर्यावरण संरक्षण
  • आपदा प्रबंधन, रोकथाम और रोकथाम की रणनीतियाँ

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता)

  • संख्या प्रणाली
  • दशमलव
  • भिन्न
  • औसत (Average)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion)
  • LCM और HCF
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • औसत (Average)
  • लाभ और हानि
  • प्रतिशत (percentage)
  •  ब्याज (Interest)
  • छुट (Discount)
  • समय और कार्य
  • समय और दुरी (Time & Distance)

इसे भी पढ़ें- Daroga (दरोगा) Kaise Bane? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!