CTET का Form कैसे भरें? CTET का एप्लीकेशन फीस कितना है? CTET Online Application ka Date

केंद्रीय विद्यालय या राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण करना होता है. सीबीएसई (CBSE) प्रतिवर्ष  CTET एग्जाम आयोजित करती है. प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी सीटीईटी परीक्षा में शामिल होते हैं. तो आज आप जानेंगे कि CTET ka Form Kaise Bhare? CTET का एप्लीकेशन फीस कितना है? CTET Application Fee Payment Kaise Kare?

CTET का फॉर्म भरने के लिए क्या करें?

सीटीईटी का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा (D.El.Ed) कोर्स करें. या बारहवीं पास करने के बाद किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड (B.Ed) कोर्स करें.

शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा या डिग्री कोर्स ( D.El.Ed/ B.Ed) कोर्स करने के बाद CTET का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. टीचर ट्रेनिंग कोर्स (डी.एल.एड/ बी.एड) के अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत (Appearing) अभ्यर्थी भी सीटीईटी का फॉर्म भर सकते हैं.

सीबीएसई, प्रतिवर्ष CTET Online Application हेतु, सूचना जारी करती है. जब सीटीईटी Online Application Date निकलती है, उस समय सीटीईटी की ऑफिसियल साइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन करना होगा.

CTET का Application Fees कितना है?

Single Paper Application Fee

  • General/ OBC अभ्यर्थी की फीस: Rs. 1000/-
  • SC/ ST/ PH उम्मीदवार की फीस: Rs. 500/-

Both Paper (दोनों पेपर) आवेदन फीस

  • General/ OBC की फीस: Rs. 1200/-
  • SC/ ST/ PH कैंडिडेट्स की फीस: Rs. 600/-

CTET ka Form Kaise Bhare?

  • CTET का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले सीटीईटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.ctet.nic.in  पर जायें.
  • वेबसाइट विजिट करते ही, अधिकारिक साइट का होम पेज खुलेगा,  जिसमें कैंडिडेट एक्टिविटी का सेक्शन मिलेगा.
  • जहाँ Apply Online का लिंक मिलेगा, वहां Click करें.
  • क्लिक करते ही, नया पेज खुलेगा, जिसमें New Registration का लिंक मिलेगा, उसमें क्लिक करें.
  • New Registration लिंक में क्लिक करने पर इनफार्मेशन बुलेटिन लिखा पेज ओपेन होगा, जिसमें Click Here to Proceed के लिंक में क्लिक करें.
  • इतना करने पर Registration फॉर्म का पेज खुलेगा, जिसमें Personal Details, Present Address, Permanent Address का डिटेल्स भरना होगा.
  • उसके बाद सिक्यूरिटी पिन डालना होगा, जो दिया गया हो. उसके बाद Submit करना होगा.
  • सबमिट करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा, उसके बाद Application Form का फ़ॉर्मेट ओपेन होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म मे मांगी गयी सभी जरुरी डिटेल जानकारी भरें, सबमिट करें.
  • इतना करने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने का आप्शन मिलेगा.
  • Photograph & Signature (फोटो और हस्ताक्षर) Scan करके अपलोड करना होगा.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Application Fee Payment का आप्शन में क्लिक करना होगा.
  • और एप्लीकेशन फी, पेमेंट करना होगा.
  • आवेदन फीस E-challan या Debit Card/ Credit Card या Internet banking के माध्यम से पेमेंट करना होगा.
  • फीस पेमेंट करने के बाद अपना Record रखने के लिए Confirmation page को print कर लें.

CTET Application Fee Payment Kaise Kare?

सीटीईटी का एप्लीकेशन फीस Online Payment करना होगा. Debit card, Credit Card, Net Banking या E-Challan के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

CTET Dec 2022 ka Application Date

  • Online Application करने का Starting Date- 31 अक्टूबर, 2022 है.
  • और ऑनलाइन एप्लीकेशन करने का Last Date- 24  नवम्बर, 2022 है.
  •  Application Fee पेमेंट करने का अंतिम तिथि- 25  नवम्बर, 2022 है.

CTET Dec-2022 का फॉर्म कैसे भरें?

  • CTET Dec-2022 का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले सीटीईटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.ctet.nic.in  पर जायें.
  • वेबसाइट विजिट करते ही, अधिकारिक साइट का होम पेज खुलेगा, जिसमें कैंडिडेट एक्टिविटी का सेक्शन मिलेगा.
  • जहाँ Apply for CTET Dec-2022 का लिंक मिलेगा, वहां Click करें.
  • क्लिक करते ही, नया पेज खुलेगा, जिसमें New Registration का लिंक मिलेगा, उसमें क्लिक करें.
  • New Registration लिंक में क्लिक करने पर इनफार्मेशन बुलेटिन लिखा पेज ओपेन होगा, जिसमें Click Here to Proceed के लिंक में क्लिक करें.
  • इतना करने पर Registration फॉर्म का पेज खुलेगा, जिसमें Personal Details, Present Address, Permanent Address का डिटेल्स भरना होगा.
  • उसके बाद सिक्यूरिटी पिन डालना होगा, जो दिया गया हो. उसके बाद Submit करना होगा.
  • सबमिट करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा, उसके बाद Application Form का फ़ॉर्मेट ओपेन होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गयी सभी जरुरी Detail Information भरें, सबमिट करें.
  • इतना करने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने का आप्शन मिलेगा.
  • Photograph & Signature (फोटो और हस्ताक्षर) Scan करके अपलोड करना होगा.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Application Fee Payment का आप्शन में क्लिक करना होगा.
  • और एप्लीकेशन फी, पेमेंट करना होगा.

CTET के लिए योग्यता

Primary Stage Teacher (I-V)

  • उम्मीदवार कम से कम 50% अंकों से माध्यमिक बोर्ड (Senior Secondary) उत्तीर्ण हो.
  • उसके साथ ही D.EL.Ed/ B.EL.Ed या ग्रेजुएशन (Graduation) के साथ B.Ed किया हो.

Secondary Stage Teacher (V-VIII)

  • आवेदक ग्रेजुएशन (Bachelor Degree) पास हो और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (Diploma in Elementary Education) किया हो या अंतिम वर्ष में हो.
  • या कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक पास हो और एक वर्षीय Bachelor in Education (B.Ed) उत्तीर्ण हो.
  • उम्मीदवार कम से कम 50% अंकों से (Senior Secondary) सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण हो और 4 वर्षीय B.A/ B.Sc.Ed और B.A.Ed/ B.Sc.Ed के अंतिम वर्ष  (final Year) में.

इसे भी पढ़ें- CTET की तैयारी कैसे करें? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!