Dietician Kaise Bane? डायटीशियन बनने के लिए क्या करें? डायटीशियन बनने के लिए Qualification

आज की व्यस्त जीवन-शैली में हम अपनी खान-पान का ध्यान नहीं रख पाते हैं. खान-पान (डाइट) में ध्यान न रखने की वजह से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ता है. और इससे कई तरह की बीमारी और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अच्छी डाइट (खान-पान) की परामर्श हेतु, हम सभी  डायटीशियन के पास जाते है. तो आज आप जानेंगे कि डायटीशियन कैसे बनते हैं? Dietician ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Dietician Kaise Bane?

डायटीशियन क्या होता है?

डायटीशियन वह पेशेवर व्यक्ति होता है, जो हमें सही खान-पान की सलाह देता है. किस खाने से कितनी पोषक तत्व मिलेगी और कौन-कौन सी खाद्य पदार्थ का सेवन करने से पोषक तत्व प्राप्त होगा. इसकी जानकारी डायटीशियन देता है. डायटीशियन खान-पान की सूची बनाता है और पोषणयुक्त आहार लेने की सलाह देता हैं. डायटीशियन का मुख्य कार्य, खान-पान की सूची बनाना और पोषक पदार्थों का सेवन करने की सलाह देना होता है.

Dietician Kaise Bante Hai?

बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करके, डायटीशियन डिप्लोमा कोर्स, बैचलर डिग्री कोर्स या डायटीशियन मास्टर डिग्री कोर्स करके, डायटीशियन बन सकते हैं. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Dietician Course (डिप्लोमा/ बैचलर डिग्री/ मास्टर डिग्री) करने के बाद किसी क्लिनिक, हॉस्पिटल में एक वर्ष का इंटर्नशिप करने के बाद आप किसी क्लिनिक, सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल, जीम, स्पोर्ट्स संस्थान आदि में डायटीशियन की जॉब पा सकते हैं.

डायटीशियन बनने के लिए क्या करें?

डायटीशियन बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद बारहवीं कक्षा (10+2) मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम PCB सब्जेक्ट में  50% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.

12वीं पास करने के बाद Dietician Course में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम के आवेदन करना होगा. और Entrance Exam अच्छे रैंक में उत्तीर्ण करना होगा. प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में डायटीशियन Diploma Course/ बैचलर डिग्री कोर्स/ मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेना होगा.

डिप्लोमा, बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री कोर्स करने के बाद डायटीशियन के तौर पर एक वर्ष इंटर्नशिप करना होगा. इंटर्नशिप पूरा होने के बाद आप किसी क्लिनिक, जीम या किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में डायटीशियन की जॉब पा सकते हैं. या जब सरकारी हॉस्पिटल्स में डायटीशियन की भर्ती हेतु, सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करके, सरकारी हॉस्पिटल में डायटीशियन की जॉब पा सकते हैं.

Dietician ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम PCB सब्जेक्ट में 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से Dietician Course (Diploma / Bachelor Degree/ Master Degree) किया होना चाहिए.

Dietician Kaise Bane?

  • डायटीशियन बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद बारहवीं कक्षा (10+2) मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम PCB सब्जेक्ट में 50% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • 12th पास करने के बाद Dietician Course में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करें और अच्छे रैंक में उत्तीर्ण करें.
  • Entrance Exam उत्तीर्ण करके, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में Dietician Diploma Course/ बैचलर डिग्री कोर्स/ मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेना होगा.
  • और डायटीशियन कोर्स (डिप्लोमा/ बैचलर डिग्री/ मास्टर डिग्री) की पढाई अच्छे से करनी होगी.
  • डायटीशियन कोर्स की डिग्री प्राप्त होने के बाद एक वर्ष का इंटर्नशिप करना होगा.
  • इंटर्नशिप पूरा होने के बाद किसी क्लिनिक, जीम या किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में डायटीशियन की जॉब पा सकते हैं.
  • या जब सरकारी हॉस्पिटल्स में डायटीशियन की भर्ती हेतु, Dietician Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
  • और चयन परीक्षा उत्तीर्ण करके, सरकारी अस्पताल में डायटीशियन की जॉब पा सकते हैं.

डायटीशियन की सैलरी कितनी होती है?

डायटीशियन की शुरूआती सैलरी 20,000 रूपये से 30,000 रूपये प्रतिमाह होती है. जैसे-जैसे अनुभव होता है, वैसे-वैसे वेतन में बढ़ोतरी होता है. अनुभव होने पर महीने के 50 हजार से 1 लाख रूपये तक वेतन होता है.

Dietician ka Course

  • Diploma in Food Science and Nutrition
  • Diploma in Nutrition and Health Education
  • Diploma in Dietetics
  • Diploma in Nutrition and Dietetics
  • Diploma in Dietetics and Clinical Nutrition
  • Diploma in Nutrition and Food Technology
  • B.Sc Nutrition and Dietetics
  • Certificate in Nutrition and Childcare
  • B.Sc in Clinical Nutrition and Dietetic
  • BA in Nutrition and Health Education
  • Postgraduate Diploma in Dietetics and Public Health Nutrition
  • PG Diploma in Dietetics.
  • M.Sc in Nutrition and Dietetics
  • M.Sc in Clinical Nutrition

डायटीशियन कोर्स कितने साल का होता है?

डायटीशियन डिप्लोमा कोर्स 2-3 वर्ष का होता है. और बैचलर डिग्री (B.Sc) डायटीशियन कोर्स 3 वर्ष का होता है. और मास्टर डिग्री (M.Sc) डायटीशियन कोर्स कुल 2 वर्ष की अवधि का होता है. Diploma और Bachelor Degree डायटीशियन कोर्स 12th के बाद कर सकते हैं.

डायटीशियन कोर्स की फीस कितनी होती है?

डायटीशियन कोर्स की फीस 50,000 रूपये से 5,00,000 रूपये तक होता है. विभिन्न कॉलेजों में डायटीशियन की, विभिन्न पाठ्यक्रमों का फीस अलग-अलग होता है. डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री सभी कोर्स का फीस अलग-अलग होता है.

इसे भी पढ़ें- MBBS Course Kaise Kare? MBBS ke Liye Qualification

Leave a Comment

error: Content is protected !!