दिल्ली मेट्रो रेल विभाग एडमिट कार्ड: DMRC Admit Card 2020: Available Download Online

अगर आप दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन DMRC Vacancy 2020 के लिए Online Application किये हैं. और आप परीक्षा प्रवेश पत्र (Examination Admit Card) आने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है.

मेट्रो रेल विभाग, दिल्ली Delhi Metro Rail Corporation Limited ने Assistant Manager, Junior Engineer, Customer Relations Assistant, Maintainer & Other Posts के लिए 17 फरवरी से 26 फरवरी, 2020 तक होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Base Test) के लिए DMRC Admit Card 2020 जारी कर दी.

इस job Vacancy का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किये हैं, तो आप Delhi Metro Rail Corporation के Official Website पर जाकर DMRC Admit Card 2020 डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको User ID और Password देना होगा. जो User ID और Password आप Online Registration करते समय दिए थे. वही Password और ID मान्य होगा, अन्यथा एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होगा.

अगर आप इस परीक्षा को देना चाहते हाँ, तो निचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Delho Metro Rail Corporation Various Vacancy Admit Card 2020 (DMRC Admit Card)

  • दिल्ली मेट्रो रेल विभाग भर्ती के Assistant Manager, Junior Engineer & Other Posts की CBT (Computer Based Test) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र  डाउनलोड करने के लिए निचे Link दिया गया.
  • DMRC Admit Card Link: DMRC Asst Manager, Jr Engineer & Other CBT Admit Card Download
  • लिंक में क्लिक करने पर DMRC का वेबसाइट खुलेगा.
  • वहां User ID और Password का आप्शन मिलेगा.
  • उसमें आप पासवर्ड ओर ID देना है.
  • इस प्रकार से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Delhi Metro Rail Corporation Examination Schedule

आपको अगर दिल्ली मेट्रो रेल भर्ती की परीक्षा तिथि/ परीक्षा का समय-सारणी (Exam Schedule) के बारे में नहीं पता है, तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये.

Link: DMRC Exam Schedule 

DMRC Exam Pattern in Hindi 

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन की परीक्षा 2 पेपर में होगी.

 Paper 1 Exam Pattern in Hindi 

इसमें कुल 120 प्रश्न होंगे कुल 120 अंको की. इस परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा.

  • General Awareness (सामान्य ज्ञान)
  • General Intelligence & Reasoning  (सामान्य ज्ञान और तर्क क्षमता)
  • Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता)
  • Technical Subject (तकनीकी विषय)

पेपर 2 एग्जाम पैटर्न 

इसमें अंग्रेजी विषय के प्रश्न होंगे, कुल 60 अंकों की और समय 45 मिनट दिया जायेगा. जैसे

  • paragraph writing (अनुच्छेद लेख)
  • Comprehension (समझन/ बोध)
  • Essay writing on Science & Technology  (विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर निबंध लेखन)

इसे भी पढ़ें- Indian Air Force AFCAT Recruitment

Leave a Comment

error: Content is protected !!