वर्त्तमान समय में लगभग सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों में ड्राइंग, आर्ट (कला) की शिक्षा प्रदान की जाती है. जिसकी वजह से ड्राइंग, आर्ट शिक्षक की रोजगार संभावाएं कभी बढती जा रही है. अगर आप ड्राइंग या आर्ट में रूचि रखते हैं, तो आर्ट (कला) सब्जेक्ट में उच्च शिक्षा प्राप्त करके, ड्राइंग टीचर बन सकते हैं. तो आज आप जानेंगे कि Drawing Teacher ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Drawing Teacher Kaise Bane? ड्राइंग टीचर बनने के लिए क्या करें?
ड्राइंग टीचर (Drawing Teacher) बनने के लिए क्या करें?
ड्राइंग टीचर बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) कला विषय (Drawing subject) के साथ उत्तीर्ण करें. बारहवीं पास करने के बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ड्राइंग सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन डिग्री (BA in Drawing)/ बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स/ BA in Fine Art (BFA) कोर्स करें..
ड्राइंग सब्जेक्ट में डिप्लोमा या डिग्री (Bachelor Degree) प्राप्त करने के बाद किसी प्राइवेट स्कूल में ड्राइंग टीचर की जॉब के लिए आवेदन करें और प्राइवेट ड्राइंग टीचर बने. या जब सरकारी ड्राइंग टीचर की वैकेंसी निकलती है, उस समय आवेदन करें. समय-समय पर राज्य व केंद्र सरकार के सरकारी स्कूलों में Drawing Teacher Recruitment हेतु, एप्लीकेशन सूचना निकलता. जब सरकारी ड्राइंग टीचर की भर्ती हेतु सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करें और भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करके, सरकारी ड्राइंग टीचर बने.
Drawing Teacher ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) ड्राइंग सब्जेक्ट के साथ उत्तीर्ण हो.
- और उम्मीदवार ड्राइंग (Drawing) सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- अभ्यर्थी के पास BA in Drawing/ BA in Drawing and Painting/ बीए इन फाइन आर्ट (BFA) की डिग्री होनी चाहिए.
Drawing Teacher Kaise Bane?
- ड्राइंग टीचर बनने के लिए सबसे पहले आप 10th पास करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) ड्राइंग सब्जेक्ट के साथ उत्तीर्ण करें.
- बारहवीं कक्षा में Drawing subject होना अनिवार्य है.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्राइंग सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री (BA in Drawing/ BA in Drawing and Painting/ BA in Fine ART (BFA) उत्तीर्ण करें.
- आर्ट/ ड्राइंग में बीए करने बाद किसी प्राइवेट स्कूल में ड्राइंग टीचर की जॉब के लिए आवेदन करें, और प्राइवेट ड्राइंग टीचर बने.
- या जब सरकारी ड्राइंग टीचर की वैकेंसी निकलती है, उस समय आवेदन करके, सरकारी ड्राइंग टीचर बने.
- समय-समय पर राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न स्कूलों में ड्राइंग टीचर की भर्ती हेतु, notification निकलता है.
- जब Government Drawing Teacher Recruitment हेतु, एप्लीकेशन सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा.
- और नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- ड्राइंग टीचर भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करके, सरकारी ड्राइंग टीचर बन सकते हैं.
ड्राइंग टीचर का सैलरी कितना होता है?
ड्राइंग टीचर की सैलरी 20,000 रूपये से 40,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. सरकारी ड्राइंग टीचर की अपेक्षा प्राइवेट संस्थान में ड्राइंग टीचर को कम वेतन मिलता है. प्राइवेट संस्थान में ड्राइंग टीचर को 10 हजार से 30 हजार रूपये प्रतिमाह तक सैलरी मिलता है.
Drawing Teacher ka Course
- BA in Drawing
- BA in Drawing and Painting
- BA in Fine Art (BFA)
Drawing Course Kaise Kare?
आर्ट/ ड्राइंग कोर्स करने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. 12वीं कक्षा में कला (Drawing) सब्जेक्ट होना अनिवार्य है. हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स (BA in Drawing/ BA in Drawing and Painting/ बीए एन फाइन आर्ट) में एडमिशन लें. इनमें से किसी भी कोर्स में एडमिशन लेकर ड्राइंग में बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Yoga Teacher Kaise Bane?