DSSSB Section Officer ke Liye Qualification, Yogyata, DSSSB Section Officer Eligibility Criteria in Hindi 2024

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB), दिल्ली नगर निगम में सेक्शन ऑफिसर की भर्ती हेतु समय-समय जॉब अधिसूचना जारी करती है. हाल में डीएसएसएसबी, DSSSB Section Officer भर्ती अधिसुचना जारी की है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा DSSSB Section Officer ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे DSSSB Section Officer ke Liye Yogyata क्या है? के बारे में. DSSSB Section Officer Eligibility Criteria in Hindi 2024.

DSSSB Section Officer Kya Hota Hai?

डीएसएसएसबी (DSSSB) यानि Delhi Subordinate Service Selection Board (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड) और Section Officer का मतलब ‘अनुभाग अधिकारी‘ होता है. दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में अनुभाग अधिकारी की बहाली हेतु, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड DSSSB Section Officer के नाम से जॉब अधिसूचना जारी करती है.

सेक्शन ऑफिसर का पद ‘द्वितीय श्रेणी‘ कर्मचारी का होता है. यह पद केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, और शैक्षणिक संस्थानों के अंतर्गत किसी उप-विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर होता है.

DSSSB Section Officer ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री (Graduation) एग्रीकल्चर सब्जेक्ट में उत्तीर्ण हो.
  • या मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री (B.Sc) बॉटनी सब्जेक्ट में उत्तीर्ण हो.

DSSSB सेक्शन ऑफिसर के लिए योग्यता, DSSSB Section Officer Eligibility Criteria in Hindi 2024

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री (Bachelor Degree) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष होना चाहिए.
  • और उम्मीदवार के पास सम्बंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव (Experience) होना चाहिए.
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री उत्तीर्ण और सम्बंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाती है.

वेतन-DSSSB Section Officer ki Salary Kitni Hai?

डीएसएसएसबी सेक्शन ऑफिसर की सैलरी 35,400 – 1,12,400 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के साथ ही कई तरह की भत्ते (Allowance) दी जाती है. जैसे- महँगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते आदि अन्य.

चयन प्रक्रिया- DSSSB Section Officer Selection Process in Hindi

ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (online written exam) के द्वारा डी एसएसएसबी, सेक्शन ऑफिसर का सेलेक्शन होगा. DSSSB कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन दो चरण (Tier) में करेंगी. Tier-1 एवं Tier-2.

  • प्रत्येक टियर (Tier-1 & Tier-2) की परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी.
  • सभी टियर में कुल 200 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे.
  • प्रत्येक टियर एग्जाम का समय 02 घंटे निर्धारित होगी.
  •  टियर-1 में सामान्य जारुकता, सामान्य बुद्धि एवं तार्किक योग्यता, अंकगणित एवं संख्यात्मक योग्यता, हिंदी भाषा एवं समझ, अंग्रेजी भाषा और शैक्षणिक योग्यता (विषय) सम्बंधित विषय का प्रश्न होगा.
  • टियर-2 में विषय सम्बंधित पेपर (प्रश्न) और अंग्रेजी भाषा एवं समझ का प्रश्न होगा.

DSSSB Section Officer Kaise Bane? How to Become DSSSB Section Officer in Hindi

  • डीएसएसएसबी सेक्शन ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद जब डीएसएसएसबी सेक्शन ऑफिसर भर्ती अधिसूचना निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के लिए DSSSB की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.
  • और DSSSB Section Officer Recruitment लिंक में क्लिक करके ऑनलाइन एप्लीकेशन करना होगा.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) दो चरण (टियर) में होगा, Tier- I & II.
  • टियर-1 और टियर-2 परीक्षा उत्तीर्ण करने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • उसके बाद मेरिट के आधार पर सेक्शन ऑफिसर पद के लिए चयन होगा.

इसे भी पढ़ें- समीक्षा अधिकारी (RO) कैसे बने? RO ka Qualification, Salary

Leave a Comment

error: Content is protected !!