EPFO Social Security Assistant (SSA) ke Liye Qualification, Yogayta, Salary, EPFO में जॉब कैसे पायें?

EPFO या Employees Provident Fund Organisation (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट (SSA) पद में भर्ती हेतु जॉब अधिसूचना जारी की है. अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में जॉब पाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. तो आज हम जानेंगे कि EPFO Social Security Assistant ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? EPFO me Job Kaise Paye?

EPFO me Job Kaise Paye?

  • एम्प्लाइज प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन (EPFO) में जॉब पाने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा  (10+2) उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं या ग्रेजुएशन पास करने के बाद EPFO भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) समय-समय पर रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना जारी करती है.
  • जब EPFO Recruitment सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद पोस्ट से सम्बंधित भर्ती परीक्षा, चयन परीक्षा (Recruitment Exam) उत्तीर्ण करें.
  • भर्ती परीक्षा में सफल होने पर ईपीएफओ में सम्बंधित पद नियुक्ति होगा.

EPFO SSA (Social Security Assistant) ke Liye Qualification 

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bachelor Degree/ Graduation Degree उत्तीर्ण हो, किसी भी स्ट्रीम में.
  • सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट के लिए बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.

Eligibility-EPFO Social Security Assistant के लिए योग्यता, 

  • आवेदक के पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री हो.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष हो.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.

EPFO SSA (Social Security Assistant) ka Salary Kitna Hai?

ईपीएफओ SSA का बेसिक सैलरी 29,200 रूपये प्रतिमाह होता है. और ग्रेड पे पर 2800 रूपये दी जाती है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, यात्रा भत्ते आदि अन्य भत्ते दी जाती है.

EPFO SSA Selection Process in Hindi

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT Exam) और स्किल टेस्ट (Computer Data Entry Test) के माध्यम से ईपीएफओ सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट का सिलेक्शन होगा.

  • Computer Based Test (Phase-I)
  • Skill Test- Computer Data Entry Test (Phase-II)

इसे भी पढ़ें- Stenographer (स्टेनोग्राफर) Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!