HP PGT Syllabus in Hindi 2023 & Exam Pattern, HP PGT ka Syllabus Kya Hai?

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (HP PGT) भर्ती परीक्षा 2023 के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दी है. अगर आप एचपी पीजीटी के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं, तो लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए HP PGT ka Syllabus aur Exam Pattern जरुर देखें. एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी होने से तैयारी करने में मदद होगी. तो आज हम जानेंगे HP PGT ka syllabus Kya Hai? के बारे में. HP PGT Syllabus in Hindi 2023.

HP PGT ka Syllabus aur Exam Pattern

हिमाचल प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (HP PGT) भर्ती परीक्षा दो चरण में आयोजित होगी, लिखित परीक्षा (written exam) और दस्तावेज सत्यापन (document verification). लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा.

HP PGT ka Syllabus Kya Hai?

हिमाचल प्रदेश पीजीटी परीक्षा में HP GK (30 अंक), National/ International Affairs (30 अंक), Hindi Language (20 अंक), English Language (20 अंक) और Subject Aptitude का (100 अंक) का प्रश्न होगा. कुल 200 अंकों का एचपी पीजीटी लिखित परीक्षा होगा.

HP PGT Exam Pattern in Hindi

लिखित परीक्षा

  • एचपी पीजीटी लिखित परीक्षा दो पेपर में होगा, paper 1 एवं paper 2.
  • पेपर 1 और पेपर 2 में कुल 150 प्रश्न होगा.
  • लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों का होगा, पेपर 1- 100 और पेपर 2- 100 अंकों का होगा.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए Negative marking होगा.
  • पेपर 1 के प्रश्न को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जायेगा.
  • और पेपर 2 को हल करने के लिए 2 घंटे का समय होगा.
HP PGT ka Exam Pattern
PaperSubjects Total Marks (अंक)Exam Time (समय )
Paper-1General Knowledge of HP (हिमाचल प्रदेश का सामान्य ज्ञान)301 hour
General Knowledge of National/ International affairs (राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय मामलें का ज्ञान)30
Knowledge of Hindi Language  (हिंदी भाषा)20
Knowledge of English Language (अंग्रेजी भाषा)20
Paper- 2Subject Aptitude Test (विषय कौशल परीक्षण)1002 hours
Total2003 hours.

हिमाचल प्रदेश पीजीटी का सिलेबस- HP PGT Syllabus in Hindi 2023

एचपी पीजीटी परीक्षा का सिलेबस निम्नलिखित है,

हिमाचल प्रदेश का सामान्य ज्ञान (HP GK)

  • हिमाचल प्रदेश का इतिहास
  • कला और संस्कृति
  • हिमाचल प्रदेश का भूगोल

राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय मामलें का सामान्य ज्ञान (National/ International Affairs)

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स
  • खेल
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • करंट जनरल नॉलेज
  • अर्थव्यवस्था
  • व्यवसाय

हिंदी भाषा का सामान्य ज्ञान (Hindi Languge)

  • अपठित गद्यांश
  • रिक्त स्थान भरें
  • शब्द पद
  • मिश्रा वाक्य, संयुक्त वाक्य
  • वाक्यों का रूपांतरण
  • क्रिया के भेद
  • संधि- स्वर संधि, व्यंजन संधि
  • समास
  • अलंकार
  • मुहावरें और लोकोक्तियाँ

अंग्रेजी भाषा का ज्ञान (English Language)

  • Vocabulary
  • Grammar
  • Articles
  • Prepositions
  • Conjunctions
  • Sentence Structure
  • Verb, Adverb
  • Tenses
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Idioms and Phrases
HP PGT Paper 2 (Subject Aptitude test) Syllabus in Hindi

विषय कौशल/ रुझान परीक्षण

इसमें उम्मीदवार द्वारा चयन किये गए विषय से सम्बंधित प्रश्न होगा. आप जिस विषय शिक्षक पद के लिए आवेदन किये हैं, उस विषय का प्रश्न होगा.

इसे भी पढ़ें- एकलव्य मॉडल आवसीय विद्यालय में शिक्षक (EMRS Teacher) कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!