अगर आप HSSC TGT पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये हैं, तो भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित Trained Graduate Teacher भर्ती परीक्षा (written exam) का पैटर्न और सिलेबस को जानना बहुत जरुरी है. तो आज हम जानेंगे HSSC TGT ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. Haryana TGT Exam Syllabus in Hindi/HSSC TGT Syllabus in Hindi.
Haryana TGT Teacher ka Selection Process
लिखित परीक्षा (written exam) और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के माध्यम से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (TGT) का सेलेक्शन करेगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, सबसे पहले 90 अंकों का लिखित परीक्षा और 10 अंक का Socio-Economic Criteria और Experience टेस्ट होगा. उसके बाद लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाती है. लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट लिस्ट तैयार करती है. मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होता है.
HSSC TGT ka Syllabus aur Exam Pattern
- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, Trained Graduate Teacher का भर्ती परीक्षा कुल 100 marks का होता है.
- जिसमें से कुल 90 marks का लिखित परीक्षा होता है.
- और 10 marks का Socio-Economic Criteria और Experience टेस्ट होगा.
- TGT का पेपर दो पार्ट में होता है, Part I & Part II.
- प्रत्येक सही उत्तर उत्तर के लिए 0.90 अंक निर्धारित होता है.
Haryana TGT ka Exam Pattern | ||
Examination Type | Total Marks | Total Question |
Written Exam (लिखित परीक्षा) | 90 | 100 |
Socio-Economic Criteria and Experience (सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव) | 10 | _ |
Total | 100 |
Haryana TGT Written Exam ka Pattern
- HSSC TGT का लिखित एग्जाम कुल 90 marks का होता है, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होता है.
- लिखित परीक्षा का पेपर दो पार्ट में होता है, Part I & Part II.
- पार्ट 1 में जनरल अवेयरनेस एंड रीजनिंग, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, हिंदी, अग्रेजी और विषय विशिष्ट (subject specific) प्रश्न होता है.
- और पार्ट 2 में हरियाणा का इतिहास, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण, संस्कृति, से सम्बंधित प्रश्न होता है.
HSSC TGT Written Exam Pattern in Hindi | |||
Exam | Subject | No. of Question | Total Marks |
Part-I |
|
100 | 90 (प्रत्येक सही उत्तर के लिए 0.90 अंक) |
Part-II |
|
HSSC TGT Exam Syllabus in Hindi
General Awareness
- भारतीय संविधान
- सामान्य राजनीति
- भारतीय इतिहास और संस्कृति,
- भूगोल
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- खेल
- पुस्तकें और लेखक,
- करंट अफेयर्स (Current affairs)
- वैज्ञानिक अनुसंधान,
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (Award)
- भारतीय भाषाएँ
- आविष्कार और आविष्कारक
- महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- वर्त्तमान वित्तीय और आर्थिक समाचार
Reasoning
- Blood Relation (रक्त सम्बन्ध)
- Classification (वर्गीकरण)
- Coding and Decoding
- Visual Reasoning (दृश्य तर्क)
- Logical Sequence of Words (शब्द का तार्किक अनुक्रम)
- Venn Diagrams
- Analogy (समानता)
- Syllogism (युक्तिवाक्य)
- Number Puzzle (संख्या पहेली)
- Cube and Dice (घन और पासा)
- Paper Cutting and Folding
- Direction and Distance (दुरी और दिशा)
- Arithmetical Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
- Clock and Calendar (घडी और कैलेंडर)
- Time Sequence
- Matrix Reasoning
- Statement and Reasoning
- Number and Ranking (संख्या और रैंकिंग) ,
Mathematics
- सरलीकरण (Simplification)
- अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
- दशमलव (Decimals)
- भिन्न (Fraction)
- आयु संबंधित प्रश्न (Age Problem)
- L.C.M. और H.C.F
- प्रतिशत (Percentage)
- औसत (Average)
- लाभ और हानि (profit & Loss)
- छूट (Discount)
- साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
- समय और कार्य (Time & Work)
- समय और दूरी
- क्षेत्रमिति (Mensuration)
- टेबल और ग्राफ़ (Graph)
Science
- भौतिकी (Physics)
- रसायन (Chemistry)
- जीव विज्ञान (Biology)
- दैनिक जीवन से जुडी विज्ञान के बारे में
English
- Reading Comprehension/ passage
- Error Correction/ Recognition,
- Sentences Rearrangement
- Fill in the blanks
- Spelling Error
- Vocabulary
- Part of speech (Tenses, Preposition, Verb, Adverb, Subject-Verb Agreement)
- Synonyms and antonyms
- Proficiency in the language Tests
Hindi
- रिक्त स्थान भरें
- वाक्य संरचना
- अशुद्ध वाक्य को शुद्ध करना
- व्याकरण
- पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द
Computer
- कंप्यूटर के कार्य
- सॉफ्टवेर, हार्डवेयर
- इन्टरनेट
- कंप्यूटर और इन्टरनेट का उपयोग
Subject Specific- Science/Haryana TGT Science Syllabus in Hindi
भौतिकी (Physics)
- गति के नियम (Laws of Motion)
- आकर्षण शक्ति (Gravitation)
- कार्य, ऊर्जा और शक्ति (Work, Energy, and Power)
- इकाइयाँ और माप (Units and measurements)
- प्रकाशिकी (Optics)
- परमाणु और नाभिक (Atoms & Nuclei)
- चालू बिजली (Current electricity)
- Electromagnetic induction
- Semiconductor Electronics
रसायन (Chemistry)
- रसायन विज्ञान के मूल तत्व (Fundamentals of Chemistry)
- परमाण्विक संरचना (Atomic structure)
- उष्मप्रवैगिकी (Thermodynamics)
- जैविक अणुओं (Biomolecules)
- पदार्थ की अवस्थाएं- गैसें और तरल पदार्थ (States of Matter-Gasses and Liquids)
- पर्यावरण रसायनशास्त्र (Environmental chemistry)
- रोजमर्रा की जिंदगी में रसायनशास्त्र (Chemistry in Everyday life)
HSSC TGT Math Syllabus in Hindi (Subject Specific- Math)
- अंकगणित (Arithmetic)
- क्षेत्रमिति (Mensuration)
- अनुक्रम और श्रृंखला (Sequences and Series)
- त्रिकोणमिति (Trigonometry)
- ज्यामिति (Geometry)
- निर्देशांक ज्यामिति (Coordinate Geometry)
- सांख्यिकी (Statistics)
- गणितीय तर्क (Mathematical Reasoning)
- निर्धारक और मैट्रिक्स (Determinants and Matrices)
Subject Specific- Hindi (हिंदी)/ Haryana TGT Hindi ka Syllabus
- रिक्त स्थान भरें
- संज्ञा का रूप
- सर्वनाम
- गलती पहचानना
- शब्दों का प्रयोग
- व्याकरण
- शब्दावली
- मौखिक क्षमता
- शब्दभेद
- वाक्यों का अनुवाद
HSSC TGT English ka Syllabus (Subject Specific- English)
- Reading Comprehension
- Grammar and Usage
- Writing Ability
- Literature
इसे भी पढ़ें- DSSSB TGT Syllabus in Hindi