Air Force Agniveer Vayu Syllabus in Hindi/ Air Force Agniveer ka Syllabus aur Exam Pattern

अगर आप इंडियन एयर फाॅर्स अग्निवीर वायु (Air Force Agniveer Vayu) पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये हैं, तो चयन परीक्षा की तैयारी हेतु परीक्षा से सम्बंधित सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अवश्य देखें. तो आज हम बात करेंगे Air Force Agniveer Vayu ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. Air Force Agniveer Vayu Syllabus in Hindi. Air Force Agniveer ka Syllabus.

Indian Air Force Agniveer Vayu ka Selection Process

ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Written Exam), शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक  मानक परीक्षण (Physical Fitness Test), दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और चिकित्सा परीक्षण (Medical Test) के माध्यम से एयर फाॅर्स अग्निवीर वायु का सिलेक्शन होगा. सबसे पहले कंप्यूटर आधारित Online लिखित परीक्षा होगा. उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण होगा. फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा. मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन होता है.

Air Force Agniveer Vayu ka Syllabus aur Exam Pattern

  • इंडियन एयर फाॅर्स अग्निवीर वायु का लिखित परीक्षा Online mode में आयोजित होगी.
  • online written exam का पेपर तीन Group में होगा, Science, Other than Science और Science & Other than Science.
  • प्रत्येक ग्रुप में अलग-अलग सब्जेक्ट का प्रश्न होगा और प्रत्येक ग्रुप के लिए अलग-अलग समय निर्धारित होगा.
  • 1 अंक प्रत्येक सही उत्तर के लिए निर्धारित होगा.
  • Negative Marking का प्रावधान होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा.

Air Force Agniveer Vayu ka Exam Pattern

  • online written exam का पेपर तीन Group में होगा,
  • ग्रुप 1 (Science), ग्रुप 2 (Other than Science),  ग्रुप 3 (Science & other than Science)
  • प्रत्येक ग्रुप अलग-अलग अंकों का होगा और प्रत्येक ग्रुप के लिए अलग-अलग समय निर्धारित होगा.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है.
Group Name Subjects No. of Question Total Marks Exam Time 
Science (विज्ञानं)English207060 minute
Mathematics25
Physics25
Other than Science (विज्ञान के अलावा)Reasoning & General Awareness305045 minute
English20
Science & Other than ScienceMathematics25100 1 hr. 25 minute
English20
Physics30
Reasoning & General Awareness25

Air Force Agniveer Vayu Syllabus in Hindi 

English Subject

  • Noun
  • Pronoun
  • Adverb
  • Preposition
  • Conjunction
  • Word Formation (Nouns from Verbs, Adjectives, etc.)
  • Determiners
  • Modals
  • Subject-verb concord
  • Clauses (Noun, Adverb & Relative Clauses)
  • Spelling Errors
  • Verb formation and error in their use
  • Sentence Transformation (Simple, Negative, Compound, Complex, etc.)
  • Synonyms
  • Antonyms
  • One-word substitution
  • Idioms and Phrases

Mathematics (गणित)/Indian Air Force Agniveer Sylabus in Hindi

  • Linear Equations (रैखिक समीकरण)
  • Differential Equations (विभेदक समीकरण)
  • Quadratic Equations (द्विघात समीकरण)
  • Probability (संभावना)
  • Sequence and series (अनुक्रम और श्रृंखला)
  • Sets, Relations, and Functions
  • Complex Numbers (जटिल आंकड़े)
  • Binomial Theorem (द्विपद प्रमेय)
  • Conic sections
  • Definite and Indefinite integrals (निश्चित और अनिश्चित अभिन्न)
  • Differentiation (भेदभाव)
  • Limit and Continuity (सीमा और निरंतरता)
  • Permutation and Combination (क्रम परिवर्तन और संयोजन)
  • Linear programming (रैखिक प्रोग्रामिंग)
  • Mathematical induction & Reasoning (गणितीय प्रेरणा और तर्क)
  • Matrices and Determinants
  • 3-Dimensional Geometry (3-आयामी ज्यामिति)
  • Application of Derivatives
  • Application of Integrals
  • Trigonometry (त्रिकोणमिति)
  • Trigonometric Functions (त्रिकोणमितीय कार्य)
  • Cartesian system of rectangular coordinates (आयताकार निर्देशांक की कार्टेशियन प्रणाली)
  • Circles and family of Circles
  • Vector (वेक्टर)
  • Statistics (आंकड़े)
  • Straight Lines and Family of Lines (सीधी रेखाएं और रेखाओं का परिवार)

Physics (भौतिकी)

  • Laws of Motion (गति के नियम)
  • Electronic Devices
  • Optics (प्रकाशिकी)
  • Communication System (संचार का माध्यम)
  • Kinematics (गतिकी)
  • Trigonometric & Inverse Trigonometric functions (त्रिकोणमितीय और व्युत्क्रम त्रिकोणमितीय कार्य)
  • Waves and Oscillations (लहरें और दोलन)
  • Work, Power, and Energy (कार्य, शक्ति और उर्जा)
  • Thermodynamics (उष्मप्रवैगिकी)
  • Gravitation & Statistics (गुरुत्वाकर्षण और आंकड़े)
  • Physical-World and Measurement (भौतिकी दुनिया और मापन)
  • Electromagnetic Waves (विद्युत चुंबकीय तरंगे)
  • Bulk matter Properties (थोक पदार्थ गुण)
  • Magnetism and Magnetic effects of Current (चुम्बकत्व और वर्त्तमान के चुम्बकीय प्रभाव)
  • Radiation and Dual Nature of Matter (विकिरण और पदार्थ की दोहरी प्रकृति)
  • Straight Lines and family of Lines (सीधी रेखाएँ और रेखाओं का परिवार)
  • Vector
  • Electromagnetic induction and Alternating (विद्युत चुंबकीय प्रेरण और वैकल्पिक)
  • The Motion of a system of Particles and Rigid Body (कणों और कठोर शारीर की एक प्रणाली की गति)
  • Electrostatics & Current Electricity

Reasoning (तर्क)

  • Blood Relations (रक्त सम्बन्ध)
  • Distance and Direction (दुरी और दिशा)
  • Number Puzzle and coding (संख्या पहेली और कोडिंग)
  • Coding and Decoding
  • Number Simplification (संख्या सरलीकरण)
  • Analogy & Odd one out (सादृश्य और एक विषम को बाहर करना)
  • Area of Triangle, Square and Rectangle (त्रिभुज, वर्ग और आयत का क्षेत्रफल)
  • Percentage
  • Non-verbal Reasoning (गैर-मौखिक तर्क)
  • Number Series (संख्या श्रृंखला)
  • Ratio & Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Fractions & Probability (भिन्न और संभावना)
  • Average (औसत)
  • Profit and Loss
  • Simple Trigonometry (सामान्य त्रिकोणमिति)
  • Time, Speed and Distance
  • Dictionary words (शब्दकोष शब्द)
  • Inserting Correct Mathematical sign (सही गणितीय चिन्ह लगाना)
  • Assigning Artificial values to Mathematical Digit (गणितीय अंकों को कृत्रिम मान निर्दिष्ट करना)
  • Mathematical Operations & Mutual Relation Problem (गणितीय संचालन और पारस्परिक सम्बन्ध समस्या)
  • Time sequence, Number and Ranking (समय अनुक्रम, संख्या और रैंकिंग)
  • Youngest, Tallest Relation-based Questions (सबसे छोटा, सबसे लम्बा सम्बन्ध आधारित प्रश्न)
  • Volume & Surface Area of Cone, Cylinder, Cuboid, and Sphere (शंकु, बेलन, घनाभ और गोले का आयतन और पृष्ठीय क्षेत्रफल)

General Awareness (सामान्य जागरूकता)/ Air Force Agniveer Syllabus in Hindi

  • Current Affairs (करंट अफेयर्स)
  • History (इतिहास)
  • Geography (भूगोल)
  • Civics (नागरिकशास्त्र)
  • General Science (सामान्य विज्ञान)
  • Basic Computer Operations (बुनियादी कंप्यूटर संचालन)

इसे भी पढ़ें-Daroga Exam Syllabus in Hindi/ SI ka Syllabus

Leave a Comment

error: Content is protected !!