दिल्ली हाई कोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, अधिसूचना जारी की है. पर्सनल असिस्टेंट जॉब में रूचि रखने वाले उम्मीदवार के मन में सवाल होगा कि Delhi High Court Personal Assistant ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे High Court Personal Assistant ke Liye Yogyata के बारे में. High Court में Personal Assistant Job कैसे पायें? Delhi High Court Personal Assistant ka Salary कितना है?
High Court में Personal Assistant कैसे बने?
- हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट (PA) बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th, 12th कक्षा उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री (Graduation Degree) उत्तीर्ण करें.
- ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट पोस्ट के लिए अप्लाई करें.
- समय-समय पर विभिन्न राज्यों की हाई कोर्ट रिक्ति पदों में भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
- जब High Court Personal Assistant Recruitment सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा.
- आवेदन करने के बाद English Typing Test होता है.
- टाइपिंग टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद English Shorthand Test होता है.
- शोर्ट-हैण्ड टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद Main (Descriptive Exam) एग्जाम होता है.
- डिस्क्रिप्टिव एग्जाम में सफल होने पर Interview के लिए बुलाया जाता है.
- इंटरव्यू में सफल होने पर पर्सनल असिस्टेंट पोस्ट में सेलेक्शन होता है.
Delhi High Court Personal Assistant ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से कम से कम स्नातक डिग्री (Graduation Degree/ Bachelor Degree) उत्तीर्ण हो.
- अभ्यर्थी को Computer का ज्ञान होना चाहिए.
- उम्मीदवार को Typing और Shorthand आनी चाहिए
Eligibility-Delhi High Court Personal ke Liye Yogyata (Age Limit)
- उम्मीदवार भारत का नागरिक हो.
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 32 वर्ष होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम उम्र-सीमा नियमानुसार छुट दी जाती है.
- आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
- उम्मीदवार को Computer Knowledge होना चाहिए.
- English Typing और शोर्ट-हैण्ड आनी चाहिए.
Delhi High Court Personal Assistant Kaise Bane?
- दिल्ली हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट (PA) बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम Bachelor Degree/ Graduation Degree उत्तीर्ण करें.
- बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट के लिए अप्लाई करना होना.
- समय-समय पर रिक्ति पदों में भर्ती हेतु दिल्ली हाई कोर्ट job notification जारी करती है.
- जब Delhi High Court Personal Assistant Recruitment सूचना जारी करती है, उस समय ऑनलाइन Apply करना होगा.
- आवेदन करने के बाद Typing Test (English) क्वालीफाई करना होगा.
- टाइपिंग टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद English Shorthand Test होगा.
- शोर्ट-हैण्ड टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद Main Exam (Descriptive Exam) होगा.
- डिस्क्रिप्टिव एग्जाम में सफल होने पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
- Interview में सफल होने पर पर्सनल असिस्टेंट पोस्ट के लिए सेलेक्शन होगा.
Delhi High Court Personal Assistant ka Salary
दिल्ली हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट का सैलरी 25500- 81100 रूपये प्रतिमाह तक होता है. वेतन में महंगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते और आदि अन्य भत्ते दी जाती है.
चयन प्रक्रिया- Delhi High Court Personal Assistant ka Selection Process
टाइपिंग टेस्ट, शोर्ट-हैण्ड टेस्ट, डिस्क्रिप्टिव एग्जाम (Main Exam) और साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से दिल्ली हाई कोर्ट के पर्सनल असिस्टेंट का सेलेक्शन होता है.
- English Typing Test
- Shorthand Test
- Main Examination (Descriptive)
- Interview
इसे भी पढ़ें- Judge (जज) Kaise Bante Hai?