Air Force Agniveer Vayu ke Liye Qualification, Height, Age-Limit, एयर फाॅर्स अग्निवीर वायु ज्वाइन कैसे करें?

इंडियन एयर फाॅर्स (भारतीय वायु सेना) अग्निवीर वायु ने Agniveer Vayu Intake पदों में भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना जारी की है. अब आपके मन में सवाल होगा कि Air Force Agniveer Vayu ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे Indian Air Force Agniveer Vayu ke Liye Yogyata के बारे में. Air Force Agniveer Vayu Join Kaise Kare?

Air Force Agniveer Vayu Kya Hai?

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने Agniveer Vayu (Intake) पोस्ट में भर्ती हेतु Air Force Agniveer Vayu के नाम से जॉब अधिसूचना जारी की है.

Air Force Agniveer Vayu ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम में गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय में 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • 12th क्लास में Physics, Mathematics और English में  50% अंक होना चाहिए.
  • या उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से Engineering में Diploma (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/ इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी) किया हो.
  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा में कम से 50% अंक होना चाहिए.

Air Force Agniveer Vayu ke Liye Height

  • पुरुष उम्मीदवार की हाइट (Height) कम से कम 152.5 cm हो.
  • और महिला उम्मीदवार की हाइट 152 cm होनी चाहिए.
  • उत्तर-पूर्व या उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र की महिला उम्मीदवार का हाइट कम से कम 147 cm होनी चाहिए.
  • अगर महिला उम्मीदवार लक्षद्वीप की रहने वाली है, तो उनकी हाइट कम से कम 150 cm होनी चाहिए.
  • छाती (Chest)- पुरुष व महिला दोनों वर्ग के उम्मीदवार का सीना का विस्तार 05 cm होना चाहिए.

Eligibility- Air Force Agniveer Vayu के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 23 वर्ष हो.
  • आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास हो, गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय में.
  • या आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Engineering Diploma किया हो.
  • उम्मीदवार (पुरुष वर्ग) का शारीरिक लम्बाई 152.5 cm हो और महिला उम्मीदवार का हाइट कम से कम 152 cm होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो.

Air Force Agniveer Vayu Join Kaise Kare?

  • इंडियन एयर फाॅर्स अग्निवीर वायु ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) Mathematics, physics और English सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करें.
  • या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Engineering Diploma) कोर्स करें.
  • 12वीं पास करने के बाद या इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद एयर फाॅर्स अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
  • भारतीय वायु सेना (IAF)  समय-समय पर रिक्ति पदों में भर्ती हेतु job notification जारी करती है
  • जब Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment/ IAF Agniveer Vayu (Intake) Recruitment सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद online written test (CBT) देना होगा.
  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • उसके बाद Physical Fitness Test (PFT) होगा. फिजिकल फिटनेस टेस्ट में उत्तीर्ण होने पर मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.
  • medical test में सफल होने पर एयर फाॅर्स अग्निवीर वायु के लिए सेलेक्शन होगा.

Air Force Agniveer Vayu ka Salary

एयर फाॅर्स अग्निवीर वायु का सैलरी 30,000-40,000 रूपये प्रतिमाह होगा. प्रथम वर्ष 30,000 रूपये प्रतिमाह वेतन दी जाएगी. दुसरे वर्ष 33,000 रूपये पतिमाह वेतन होगा. तीसरे वर्ष प्रतिमाह 36,500 रूपये वेतन दी जाएगी. और अंतिम चौथे वर्ष में 40,000 रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया- Air Force agniveer Vayu (Intake) ka Selection Process

ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से एयर फाॅर्स अग्निवीर वायु (इन्टेक) का सेलेक्शन होगा.

  • Online Written Exam (CBT)
  • Document Verification
  • Physical Fitness Test
  • Medical Test

इसे भी पढ़ें- दरोगा (SI) कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!