Indian Bank Recruitment 2020 Notification: Specialist Officer Apply Online

क्या आप बैंकिंग (Banking) नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है.  Indian Bank ने Specialist Officer की भर्ती के लिए Vacancies जारी की है. आप अगर इस Job में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए Indian Bank Recruitment 2020 Notification पढ़ते रहिए.

इंडियन बैंक Indian Bank Recruitment ने  Specialist officer (विशेष अधिकारी) की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है.इसकी सूचना Indian Bank Recruitment ने दी है.

अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप Indian Bank Specialist Officer Vacancy 2020 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

Indian Bank Recruitment 2020 Notification

                                             Specialist Officer Vacancies (विशेष अधिकारी)
Post Name (पद का नाम) Total Post (कुल पद)
Assistant Manager Credit 85
Manager Credit 15
Manager Security 15
Manager Forex 10
Manager Legal 02
Manager Dealer 05
Manager Risk Management 05
Senior Manager Risk Management 01
Total Vacancy (कुल रिक्तियां) 138
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया) Online 
Application Fee (आवेदन फीस) SC/ ST/ PWD कैंडिडेट्स की फीस: Rs. 100/- + GST, Other Candidates fee: Rs. 600/- + GST charge

Payment Mode (भुगतान प्रक्रिया): Online

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन Registration, Application Edit/ Modification करने की प्रारंभिक तिथि: 22 जनवरी, 2020
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 10 फरवरी, 2020
  • Application fee जमा करने की प्रारंभिक तिथि  : 22 फरवरी, 2020
  • आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 10 फरवरी, 2020
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए Call Letter Download करने की तिथि: 20 फरवरी, 2020
  • Online Examination की तिथि: 08 मार्च, 2020

उम्र-सीमा (Age Limit) (as on 01-07-2019)

  • Assistant Manager Credit की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष.
  • Manager Credit, Manager Security, Manager Forex, Manager Legal, Manager Dealer, Manager Risk Management की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष.
  • Senior Manager Risk Management की न्यूनतम उम्र 27 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 37 वर्ष.

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)

  • असिस्टेंट मेनेजर क्रेडिट और Manager Credit अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल/ संस्थान या भारत सरकार के मान्यता प्राप्त Board से CA/ ICWA/ या CFA  किया हो.
  • Manager Security कैंडिडेट्स भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास हो.
  • मेनेजर Forex किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल/ संस्थान या भारत सरकार के मान्यता प्राप्त Board से CA/ ICWA/ या CFA  किया हो.
  • Manager Legal अभ्यर्थी कानून (Law) में स्नातक (bachelor degree) पास हो. उसके साथ ही एक वकील के रूप में नामांकित हो.
  • मेनेजर डीलर अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल/ संस्थान या भारत सरकार के मान्यता प्राप्त Board से CA/ ICWA/ या CFA  किया हो.u
  • Manager Risk Management स्नातक (Graduation) और स्नातकोत्तर (post Graduation) किया हो.
  • इनमें से किसी विषय से Business, Management, Finance, Banking, Economics
  • Senior Manager Risk Management किसी मान्यता विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक (Graduation) और स्नातकोत्तर (post Graduation) पास हो.
  • किसी भी विषय में Business, Management, Finance, Banking, Economics,Statistics, Risk Management, Mathematics

Apply Online for Indian Bank (Specialist Officer) Vacancy 2020

Application Online Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

इसे भी पढ़े: India Air Force AFCAT Recruitment

Leave a Comment

error: Content is protected !!