भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police) समय-समय पर Constable (Driver) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना जारी करती है. तो आज हम जानेंगे कि ITBP me Constable (Driver) Kaise Bane? ITBP Constable (Driver) ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए?
ITBP Constable (Driver) Job Kaise Paye?
आईटीबीपी (इंडो-तिबेतन बॉर्डर पुलिस) में कांस्टेबल (ड्राईवर) पोस्ट की जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) पास करें. दसवीं पास करने के बाद भारत तिब्बत सीमा पुलिस में Constable (Driver) पोस्ट के लिए आवेदन करें. लेकिन ड्राईवर पोस्ट में अप्लाई करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
भारत तिब्बत सीमा पुलिस, कांस्टेबल (ड्राईवर) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर जॉब अधिसूचना जारी करती है. जब ITBP Constable (Driver) Bharti सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें.
आवेदन करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) व शारीरिक मानक परीक्षण (PST), लिखित परीक्षा (Written Exam) और Skill Test पास करना होगा. लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट पास करने पर मेडिकल टेस्ट होगा. चिकित्सा जाँच के बाद कांस्टेबल (ड्राईवर) पद में सेलेक्शन होगा.
ITBP कांस्टेबल (ड्राईवर) के लिए योग्यता
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष हो.
- अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छुट दी जाती है.
शैक्षणिक योग्यता- ITBP Constable (Driver) ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th/ Matric) पास हो.
- और उम्मीदवार के पास Heavy Vehicle Driving License होना चाहिए.
ITBP me Constable (Driver) Kaise Bane?
- भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में कांस्टेबल (Driver) बनने के लिए सबसे पहले 10th पास करें.
- दसवीं कक्षा पास करने के बाद आईटीबीपी कांस्टेबल (ड्राईवर) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
- कांस्टेबल (ड्राईवर) पोस्ट की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु Indo Tibetan Border Police समय-समय पर जॉब अधिसूचना जारी करती है.
- जब ITBP Constable (Driver) Recruitment सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें.
- आवेदन करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षण पास करना होगा.
- Physical Test पास करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Test) पास करना होगा.
- उसके बाद स्किल टेस्ट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
- Skill Test पास करने पर मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.
- मेडिकल टेस्ट पास करने पर सेलेक्शन होगा.
- चयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद सम्बंधित पद में नियुक्ति होगा.
वेतन- ITBP Constable (Driver) ka Salary Kitna Hai?
आईटीबीपी कांस्टेबल (ड्राईवर) का सैलरी 21,700- 69,100 रूपये प्रतिमाह होता है. शुरूआती सैलरी 21,700 रूपये प्रतिमाह होता है. समय और अनुभव के वेतन में बढ़ोतरी होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य भत्ते दी जाती है.
चयन प्रक्रिया- ITBP Constable (Driver) ka Selection Process
शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षण, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट के माध्यम से भारत तिब्बत सीमा पुलिस में कांस्टेबल (ड्राईवर) का सेलेक्शन होता है.
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
- शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- स्किल टेस्ट (Skill Test)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
- चिकित्सा जाँच (Medical Test)
इसे भी पढ़ें- दरोगा कैसे बने? Daroga ke Liye Qualification