Bihar Police SI (सब-इंस्पेक्टर) Kaise Bane? Bihar Police SI ke Liye Yogyata, Qualification, Salary

बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) पद की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड समय-समय जॉब अधिसूचना निकालती है. तो आज हम जानेंगे कि Bihar Police SI Kaise Bane? बिहार पुलिस में एसआई बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? Bihar Police SI ka Salary कितना है?

बिहार पुलिस SI (सब-इंस्पेक्टर) बनने के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 20 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 37 वर्ष हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दी जाती है.

Bihar Police SI ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है.

Bihar Police SI ke Liye Height

  • General/ OBC पुरुष उम्मीदवार की लम्बाई (height) 165 cm होना चाहिए.
  • और सीना (Chest) बिना फुलाए 81 cm से 86 cm होना चाहिए.
  • SC/ ST पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 160 cm और छाती 79 cm से 84 cm होना चाहिए.
  • महिला उम्मीदवार की उंचाई कम से कम 155 cm होना चाहिए.
  • और महिला उम्मीदवार का वजन 48 Kg होना चाहिए.

Bihar Police SI (Sub-Inspector) Kaise Bane?

  • बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें.
  • ग्रेजुएशन पास करने बाद बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC), बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर job notification जारी करती है.
  • जब बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग Bihar Police SI Recruitment सूचना निकालती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा पास करना होगा, जो दो चरणों (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा) में आयोजित होती है.
  • प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Test) पास करना होगा.
  • फिजिकल टेस्ट पास करने पर Medical Test के लिए बुलाया जायेगा.
  • मेडिकल टेस्ट पास करने पर सेलेक्शन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद ट्रेनिंग होगी.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद सम्बंधित पद में नियुक्ति होगी.

वेतन- बिहार पुलिस SI (सब-इंस्पेक्टर) का सैलरी कितना है?

बिहार पुलिस एसआई का सैलरी 35,4001,12,400 रूपये प्रतिमाह होता है. शुरूआती समय में 35,400 रूपये के हिसाब से प्रतिमाह सैलरी मिलता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, आवास भत्ता आदि अन्य भत्ते दी जाती है.

चयन प्रक्रिया-Bihar Police SI Selection Process in Hindi

प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से बिहार पुलिस एसआई (सब-इंस्पेक्टर) का सेलेक्शन होता है. प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा (Written Exam) होता है. दोनों चरणों की लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट होता है.

प्रारंभिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा (written exam), जो कुल 200 अंकों का होता है. इसमें General Knowledge/ Awareness और करंट अफेयर्स के 100 प्रश्न होता है. प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 2 अंक निर्धारित होता है. परीक्षा का समय 2 घंटा निर्धारित होता है. Negative Marking का प्रावधान होता है.

मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक लिखित परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होता है. यह परीक्षा कुल 400 अंकों का होता है. मुख्य परीक्षा में दो पेपर होता है. पेपर I में General Hindi का 100 प्रश्न होता है. और पेपर II में General science,  जनरल स्टडीज, History, Geography, Polity economy और मेंटल एबिलिटी विषय का 100 प्रश्न होता है. दोनों पेपर के प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 2 अंक निर्धारित होता है. इसमें भी नकारात्मक अंकन का प्रावधान होता है.

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)

मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा) पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) आयोजित की जाती है. जिसमें दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद और शॉट पुट होता है.

दौड़ (Running)

  • पुरुष उम्मीदवार को 1 mile की दुरी 6 मिनट 30 सेकंड में में तय करनी होती है.
  • और महिला उम्मीदवार को 1 km की दुरी 6 मिनट में तय करनी होती है.

लम्बी कूद (Long jump)

  • पुरुष उम्मीदवार को 12 फीट लॉन्ग जम्प लगानी होती है.
  • महिला उम्मीदवार को 9  फीट लॉन्ग जम्प करनी होती है.

ऊँची कूद (High jump)

  • पुरुष उम्मीदवार को 4 feet और महिला उम्मीदवार को 3 feet की हाई जम्प लगानी होती है.

इसे भी पढ़ें- 12th के बाद पुलिस कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!