UP DELED (BTC) me Admission Kaise Le? UP DELED Kaise Kare? UP DELED ke Liye Qualification

उत्तर-प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स,  यूपी डी.एल.एड (UP DELED (BTC)) कोर्स में एडमिशन हेतु समय-समय पर अधिसूचना जारी करती है. अगर आप उत्तर-प्रदेश से है और शिक्षक के तौर पर करियर संवारना चाहते हैं, तो उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (बीटीसी) में एडमिशन ले सकते हैं. तो आज हम जानेंगे कि UP DELED me Admission Kaise Le? UP DELED ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? UP DELED Kaise Kare?

UP DELED Kya Hai?

UP DELED का फुल फॉर्म Uttar Pradesh Diploma in Elementary Education (प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा) होता है. शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा कोर्स को उत्तर-प्रदेश में यूपी डी.एल.एड का नाम दिया गया है.

UP DELED Kaise Kare?

उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (UP D.El.Ed) कोर्स करने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री (Bachelor Degree) किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण करें.

बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद यूपी डी.एल.एड एडमिशन के लिए आवेदन करें. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड प्रतिवर्ष UP DELED (BTC) Admission हेतु अधिसूचना जारी करती है. जब UP DELED Admission Online Form निकलता है, उस समय अप्लाई करें.

UP DELED (BTC) ke Liye Qualification

  •  उम्मीदवार यूपी बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
  • और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री/ ग्रेजुएशन (Bachelor Degree) किसी भी स्ट्रीम में 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • SC/ ST उम्मीदवार बैचलर डिग्री कम से कम 45% अंकों में पास हो.

UP DELED Admission ke Liye Yogyata (Age)

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष हो.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री (ग्रेजुएशन) पास हो.

UP DELED में एडमिशन कैसे लें?

  • उत्तर प्रदेश डी.एल.एड (UP D.El.Ed) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री (Bachelor Degree) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • बैचलर डिग्री/ ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद यूपी डी.एल.एड एडमिशन के लिए आवेदन करें.
  • उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड प्रतिवर्ष UP D.El.Ed (BTC) Admission हेतु अधिसूचना जारी करती है.
  • जब UP DELED Admission Online Form निकलता है, उस समय अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद मेरिट के आधार D.El.Ed (BTC) कोर्स में एडमिशन मिलता है.
  • हाई स्कूल व बैचलर डिग्री के अंकों के आधार पर मेरिट बनता है.

इसे भी पढ़ें-12th के बाद बी.एड (Integrated B.Ed) कैसे करें?

Leave a Comment

error: Content is protected !!