होम गार्ड (Home Guard) को गृह रक्षक या सिपाही कहा जाता है जो अर्ध-सैनिक बलों का दल होता है. आपमें से कई लोग होम गार्ड बनना चाहते होंगे, लेकिन मालूम नहीं होगा कि झारखण्ड में होम गार्ड कैसे बनते हैं? तो आज हम जानेंगे Jharkhand me Home Guard Kaise Bane? Jharkhand Home Guard ka Salary कितना है? झारखण्ड होम गार्ड के लिए योग्यता, Qualification क्या है?
Jharkhand Home Guard ke Liye Qualification
- शहरी क्षेत्र के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) पास हो.
- और ग्रामीण क्षेत्र के लिए उम्मीदवार कम से कम 7वीं कक्षा पास होनी चाहिए.
झारखण्ड होम गार्ड के लिए योग्यता, Age-Limit
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 19 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए.
- अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी.
- उम्मीदवार कम से कम सातवीं/ दसवीं कक्षा पास हो.
Jharkhand Home Guard Kaise Bane?
- झारखण्ड में होम गार्ड (Home Guard) बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
- दसवीं कक्षा पास करने के बाद होम गार्ड भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
- गृह रक्षा वाहिनी विभाग, समय-समय होम गार्ड की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
- जब Home Guard ki Vacancy निकलती है, उस समय online apply करें.
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) पास करनी होगी.
- लिखित परीक्षा पास करने के बाद Physical Test पास करनी होगी.
- शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा.
- मेडिकल टेस्ट में सफल होने पर मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होगा.
- उसके बाद चयनित अभ्यर्थी को Training के लिए भेजा जाता है.
- ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) पूरा होने के बाद सम्बंधित क्षेत्रों में होम गार्ड पद में नियुक्ति होगी.
Jharkhand Home Guard ka Salary kitna Hai?
झारखण्ड होम का सैलरी 15,000 रूपये प्रतिमाह है. होम गार्ड की सैलरी, कार्य-दिवस पर निर्भर करती है. एक होम गार्ड को 500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी मिलती है. जितना दिन काम करेंगे, उसके हिसाब से वेतन मिलेगा.
Home Guard ke Liye Height
- सामान्य वर्ग (General) के पुरुष उम्मीदवार की उंचाई 162 cm होनी चाहिए.
- Other Category पुरुष अभ्यर्थी की लम्बाई 157 cm होनी चाहिए.
- सभी वर्ग के महिला (Female) उम्मीदवार की उंचाई 148 cm होनी चाहिए.
- General Category पुरुष उम्मीदवार की छाती (Chest) 79 cm होनी चाहिए.
- अन्य वर्गों के पुरुष उम्मीदवार की छाती 76 cm होनी चाहिए.
Jharkhand Home Guard Selection Process in Hindi
लिखित परीक्षा (Written Test), शारीरिक जाँच परीक्षा (Physical Test), दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और मेडिकल टेस्ट (Medical Test) के माध्यम से होम गार्ड का सेलेक्शन होता है.
- Written Test
- Physical Test
- Document Verification & Medical Test
इसे भी पढ़ें- दरोगा (Sub-Inspector) कैसे बने?