क्या आप पुलिस कांस्टेबल की नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है. झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कांस्टेबल की रिक्ति पद में भर्ती के लिए Jharkhand Police Constable Vacancy सूचना जारी की है. अगर आप पुलिस कांस्टेबल Job में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए Jharkhand Police Constable Bharti 2023 पढ़ते रहिए.
दसवीं कक्षा उत्तीर्ण युवाओं के लिए झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने Constable Vacancies की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल के 4919 पदों में भर्ती के लिए 15 जनवरी, 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.
अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप Jharkhand Police Constable Bharti 2023 के लिए Online Apply कर सकते हैं.
यह भर्ती गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तहत जिला इकाई कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति के लिए होगी. कुल वैकेंसी में रेगुलर के 3799 पद और बैकलॉग में 1120 पद है.
Jharkhand Police Constable Bharti 2023 (JSSC Constable Vacancy)
Organization Name (संगठन का नाम) | Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) |
Post Name (पद का नाम) | Jharkhand Constable Competitive Exam (JCCE) |
Total Vacancy (रिक्त पदों की कुल संख्या) | 4919 |
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया) | Online |
Selection Process (चयन प्रक्रिया) | Physical Efficiency Test, Medical Test & Written Exam (OMR Based) |
महत्वपूर्ण तिथियाँ (JSSC JCCE Application Date)
- ऑनलाइन आवेदन करने की starting dates (प्रारंभिक तिथि): 15 जनवरी, 2024
- Online Application करने की अंतिम तिथि: 14 फरवरी, 2024
- आवेदन शुल्क (Application Fee) जमा करने की अंतिम तिथि: 16 फरवरी, 2024
- photo & signature अपलोड करने की अंतिम तिथि: 18 फरवरी, 2024
शैक्षिक योग्यता (Jharkhand Police Constable ke Liye Qualification)
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10th class) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा (JSSC JCCE Vacancy)
- उम्मीदवार का न्यूनतम आयु-18 वर्ष होना चाहिए.
- तथा अधिकतम आयु-सीमा-25 वर्ष होना चाहिए.
- OBC/ BC उम्मीदवार का अधिकतम आयु-सीमा-27 वर्ष हो.
- महिला उम्मीदवार का अधिकतम आयु-सीमा- 28 वर्ष हो.
- SC/ ST (महिला और पुरुष) उम्मीदवार का अधिकतम आयु-सीमा 30 वर्ष हो.
- आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जायेगी.
Apply Online for Jharkhand Police Constable Bharti 2023 (JSSC JCCE Application Form)
Apply Online | Available on 15-01-2024 |
Syllabus & Exam Pattern | Click Here |
Official Website | Click Here |
Notification | Click Here |
इसे भी पढ़े:- Indian Navy Kaise Bane? Qualification, Yogyata, Salary