केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों, संगठनों, संस्थानों आदि में ट्रांसलेटर (अनुवादक) का पद होता है. अगर आपकी लैंग्वेज सब्जेक्ट (हिंदी/ अंग्रेजी भाषा) अच्छी है, तो भाषा विषयों हिंदी या अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री करके, ट्रांसलेटर की जॉब पा सकते हैं. तो आज आप जानेंगे कि Junior Translator Kaise Bane? ट्रांसलेटर का सैलरी कितना होता है? Junio Translator ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए?
Junior Translator Kya Hota Hai?
केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संस्थानों में जूनियर ट्रांसलेटर यानि जूनियर अनुवाद का पद होता है. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर व जूनियर अंग्रेजी ट्रांसलेटर का पद होता है. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर को शोर्ट में JHT कहा जाता है. जूनियर ट्रांसलेटर का पद सरकारी होता है. कर्मचारी चयन आयोग, केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों के कार्यालय में जूनियर ट्रांसलेटर की भर्ती हेतु एग्जाम कंडक्ट करती है.
जूनियर ट्रांसलेटर बनने के लिए क्या करें?
जूनियर ट्रांसलेटर बनने के लिए सबसे पहले आप हिंदी या अंग्रेजी विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें. उसके बाद हिंदी/ अंग्रेजी सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री उत्तीर्ण करें. हिंदी/ अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद जूनियर ट्रांसलेटर के लिए आवेदन करें.
समय-समय पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जूनियर ट्रांसलेटर/ जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की भर्ती हेतु एप्लीकेशन सूचना जारी करती है. जब जूनियर ट्रांसलेटर भर्ती एप्लीकेशन सूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें. आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा, क्योंकि जूनियर ट्रांसलेटर का सिलेक्शन, नियुक्ति लिखित परीक्षा के माध्यम से होता है.
Junior Translator ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Hindi सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री (master degree) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- हिंदी मास्टर डिग्री कोर्स में English अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के तौर पर हो या परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होना चाहिए.
- या उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
- अंग्रेजी master degree में हिंदी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के तौर पर हो या मास्टर डिग्री परीक्षा का माध्यम हिंदी होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से computer कोर्स किया होना चाहिए.
जूनियर ट्रांसलेटर के लिए योग्यता
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी या अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
- अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- और उम्मीदवार को computer का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए,
- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.
Junior Translator Kaise Bane?
- जूनियर ट्रांसलेटर (अनुवादक) बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Hindi/ English में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण करें.
- master degree उत्तीर्ण करने के बाद जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर/ जूनियर ट्रांसलेटर पद के लिए आवेदन करें.
- समय-समय पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जूनियर ट्रांसलेटर/ जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु notification जारी करती है.
- जब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) Junior Translator Recruitment के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी करती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें.
- एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (written exam) होता है.
- लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन जूनियर ट्रांसलेटर के लिए होता है.
- चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों, संस्थानों में जूनियर ट्रांसलेटर पद पर होता है.
Junior Translator ka Salary Kitna Hai?
जूनियर ट्रांसलेटर का सैलरी 35,400 रूपये से 1,12,400 रूपये प्रतिमाह तक होता है. शुरूआती समय (जोइनिंग) में 35 हजार 400 रूपये के हिसाब से प्रतिमाह सैलरी दिया जाता है. अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी होता है. वेतन के अलावे एक सरकारी कर्मचारी को मिलने वाली सभी सुविधाएँ व भत्ते मिलती है.
Junior Translator Selection Process in Hindi
लिखित परीक्षा के माध्यम से जूनियर ट्रांसलेटर का सिलेक्शन होता है. लिखित परीक्षा (written test) दो पेपर में होता है, पेपर I और पेपर II.
लिखित परीक्षा- पेपर I
पेपर I की परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन (CBT) होती है. इसमें General Hindi और General English के 100-100 प्रश्न होता है. कुल मिलाकर 200 प्रश्न होता है, कुल 200 अंकों का. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. सभी प्रश्न objective type का होता है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का समय 2 घंटा निर्धारित होता है. इसमें Negative marking का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाते हैं. इस पेपर में भाषा, साहित्य, शब्दों, मुहावरों एवं वाक्यांशों के प्रयोग, भाषा प्रयोग से सम्बंधित प्रश्न होता है.
लिखित परीक्षा- पेपर II
पेपर II की परीक्षा पेन-पेपर आधारित ऑफलाइन होता है. इसमें अनुवाद (translate) एवं निबंध (essay) पर आधारित 200 अंकों का वर्णात्मक प्रश्न होता है. इसमें दो गद्यांश होता है, एक गद्यांश हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद का और दूसरा गद्यांश अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद का होता है. और दो निबंध का प्रश्न होता है. एक हिंदी तथा एक अंग्रेजी निबंध का प्रश्न होता है. परीक्षा का समय 2 घंटा निर्धारित होता है.
इसे भी पढ़ें- Stenographer (स्टेनोग्राफर) Kaise Bane?