कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, एक आवासीय बालिका विद्यालय है, जिसमें अनुसूचित जाति/ जनजाति/ अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग की बालिकाओं को नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जाती है. यह विद्यालय छात्रावास युक्त होता है, जहाँ बालिकाओं को हॉस्टल में रखकर, मुफ्त हाई स्कूल तक की शिक्षा दी जाती है. तो आज आप जानेंगे कि कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में टीचर कैसे बनते हैं? KGBV me Teacher Kaise Bane? KGBV Teacher ka Salary Kitna Hota Hai?
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में टीचर बनने के लिए क्या करें?
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (KGBV) में टीचर बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें. बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) करें. बीएड डिग्री प्राप्त करने के बाद टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) एग्जाम उत्तीर्ण करें.
टीईटी (TET) पास करने के बाद कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में टीचर के लिए आवेदन करें. समय-समय पर रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, राज्य स्तर पर के.जी. बी. भी शिक्षक भर्ती के लिए notification निकलता है. इसके अलावे समय-समय स्कूल प्रबंधन समिति भी रिक्ति पदों में घंटी आधारित शिक्षकों की भर्ती हेतु जॉब सूचना जारी करती है. जब कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय शिक्षक बहाली का सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करें एप्लीकेशन करने के बाद लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू देना होगा. अगर इंटरव्यू क्लियर कर लेते हैं, तो के.जी.बी.भी में टीचर की जॉब मिल जाएगी.
KGBV Teacher ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- आवेदक B.A/ B.Sc/ B.Com/ B.Tech डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड (B.Ed) डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
- और उम्मीदवार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण होना चाहिए.
KGBV me Teacher Banne ke Liye Yogyata
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण हो.
- और मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड (B.Ed) कोर्स किया हो.
- आवेदक TET (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) पास होना चाहिए.
- अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 45 वर्ष होना चाहिए.
- अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दिया जाता है.
KGBV me Teacher Kaise Bane? कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय टीचर कैसे बने?
- कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (KGBV) में टीचर बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें.
- ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) करें.
- बीएड डिग्री प्राप्त करने के बाद TET (Teacher Eligibility Test) एग्जाम उत्तीर्ण करें.
- टीईटी (TET) क्वालीफाई करने के बाद कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय टीचर के लिए आवेदन करें.
- समय-समय पर रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, राज्य स्तर पर के.जी. बी. भी शिक्षक भर्ती के लिए notification निकलता है.
- इसके अलावे स्कूल प्रबंधन समिति भी रिक्ति पदों में घंटी आधारित शिक्षकों की भर्ती हेतु समय-समय पर Recruitment सूचना जारी करती है.
- जब KGBV Teacher Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करना.
- एप्लीकेशन करने के बाद लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा.
- कभी-कभी केवल इंटरव्यू के आधार पर ही शिक्षकों का चयन होता है.
- इंटरव्यू उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन होता है, उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.
- पर्सनल इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है.
KGBV टीचर का सैलरी कितना होता है?
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (के.जी.बी. भी) के शिक्षकों/टीचर का सैलरी15,000 रूपये से 20,000 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे रहना, खाना मुफ्त होता है. शुरूआती समय पर पन्द्रह हजार रूपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन भुगतान होता है. उसके बाद जैसे-जैसे अनुभव होता है, वेतन में बढ़ोतरी भी होता है.
KGBV Teacher Selection Process in Hindi
लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के द्वारा के.जी. बी. भी के टीचर का सिलेक्शन होता है. लेकिन कभी-कभी बिना परीक्षा लिए, केवल इंटरव्यू के आधार पर शिक्षकों का सिलेक्शन होता है.
इसे भी पढ़ें- जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS TGT/ PGT) में टीचर कैसे बने?