Navy Tradesman Kaise Bane? Indian Navy Tradesman ke liye Qualification, eligibility नेवी ट्रेड्समैन की सैलरी

अगर आप इंडियन नेवी यानि भारतीय नौसेना में करियर बनाना चाहते हैं, तो आप नेवी ट्रेड्समैन बनकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए समय-समय पर वैकेन्सी निकालती रहती है. ट्रेड्समैन का काम शिप का प्रोडक्शन और मेंटेनेंस करना होता है. अब आपके मन में सवाल होगा कि Navy Tradesman Kaise Bane? तो आज आप जानेंगे कि नेवी ट्रेड्समैन की भर्ती कैसे होती है? Navy Tradesman ki Salary Kitni Hoti Hai?

Navy Tradesman Kya Hota Hai?

नेवी ट्रेड्समैन भारतीय नौसेना का कर्मचारी (employee) होता है. ट्रेड्समैन किसी विशिष्ट ट्रेड (Particular Trades) में निपुण होता है. जिस ट्रेड में होता है, उसका सम्पूर्ण ज्ञान होता है. नेवी ट्रेड्समैन का काम जहाज/ शिप के प्रोडक्शन और मेंटेनेंस आदि होता है.

Indian Navy Tradesman ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और सम्बंधित ट्रेड में ITI  ट्रेनिंग किया हो.
  • ITI के किसी ट्रेड (Mechanical/ Electrician) में अपरेंटिस ट्रेनिंग किया हो.
  • इंडियन नेवी ट्रेड्समन के लिए आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.

Navy Tradesman ke Liye Eligibility

  • आवेदन भारत देश का हो.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दिया जायेगा.

Navy Tradesman Kaise Bane?

  • इंडियन नेवी में ट्रेड्समैन बनने के लिए सबसे पहले आप अच्छे अंकों 10th पास करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI ट्रेनिंग करें.
  • जिस ट्रेड में आपकी रूचि है, उस ट्रेड में आईटीआई ट्रेनिंग करें.
  • आईटीआई ट्रेनिंग पूरी होने के बाद नेवी ट्रेड्समैन के लिए अप्लाई करना होगा.
  • इंडियन नेवी समय-समय Navy Tradesman की रिक्ति पदों की भर्ती के लिए सूचना जारी करती है.
  • जब नेवी Tradesman Vacancy निकलती है, तब आवेदन करना होगा.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा होती है, लिखित परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Skill Test और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.
  • उसके बाद मेडिकल टेस्ट होता है.
  • जिनका मेडिकल टेस्ट क्लियर होता है, उनका चयन इंडियन नेवी ट्रेड्समन के लिए होता है.

Navy Tradesman ki Salary kitni Hoti Hai?

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन की सैलरी 19,900 रूपये से 63,200 रूपये प्रतिमाह होती है. यानि शुरुआत में नेवी ट्रेड्समैन को 19,900 रूपये मासिक वेतन के रूप में मिलती है. जैसे-जैसे अनुभव (experience) होता है, वेतन में वृद्धि होता है.

Indian Navy Tradesman Exam Pattern in Hindi 

नेवी ट्रेड्समैन की परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है. परीक्षा का पेपर चार विषयों का होता है. प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न होता है, 25 अंकों की. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (objective type) होते हैं.

विषय (Subject)कुल प्रश्नों की संख्या  (No. of Question)कुल अंक (Total Marks)
General Intelligence & Reasoning2525
Numerical Aptitude2525
General English2525
General Awareness2525
Total 100100

 

इसे भी पढ़ें: NET Exam Kya Hai? NET Exam ke Liye Qualification 

Leave a Comment

error: Content is protected !!