North Eastern Railway Recruitment 2020: रेलवे अपरेंटिस के लिए Online Apply

अगर आप Railway में नौकरी (Job) की तलाश कर रहें हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. North Eastern Railway Recruitment ने अपरेंटिस (Railway Apprentice) के लिए Job जारी की है. अगर आप Railway Apprentice जॉब में रूचि रखते हैं, तो North Eastern Railway Recruitment 2020 पढ़ते रहिए.

दसवीं Board परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं के लिए North Eastern Railway ने Act Apprentice के लिए एक अधिसूचना (Job Notification) जारी की है। उत्तर- पूर्वी रेल विभाग ने इसकी सूचना 26 नवम्बर, 2019 को दी है.

इस  job vacancy में अगर आप रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो उत्तर-पूर्वी रेलवे अपरेंटिस  पद (post) के लिए Online Apply कर सकते हैं.

North Eastern Railway Recruitment 2020 Job Vacancy  

                                                    Name of Post(पद का नाम): Act Apprentice
Name of the Unit(इकाई का नाम) Total Vacancy(कुल रिक्तियां)
Mechanical Workshop Gorakhpur 411
Signal workshop Gorakhpur Cantt 63
Bridge Workshop Gorakhpur Cantt 35
Mechanical Workshop Izzat Nagar 151
Diesel Shed Izzat Nagar 60
Carriage & Wagon Izzat Nagar 64
Carriage & Wagon Lucknow Jn 155
Diesel Shed Gonda 90
Carriage & Wagon Varanasi 75

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

  • Railway Apprentice के उम्मीदवार 10वीं (Board Exam) कक्षा कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण हो.
  • इसके साथ ही अभ्यर्थी आईटीआई (ITI) किया हो.

उम्र सीमा (Age Limit) (as on 25-12-2019)

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम न हो.
  • अधिकतम उम्र 24 वर्ष से अधिक न हो.
  • नियमानुसार उम्र सीमा में छुट मिलेगी.

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 26 नवम्बर, 2019
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 25 दिसम्बर, 2019
  • Application Fee (आवेदन शुल्क): Rs. 100/-, SC/ ST/ EWS/ Divyang (PwD)/ Women को फीस नहीं लगेगा.

Apply Online For North Eastern Railway Apprentice Recruitment 2020

Apply Online Click Here
Notification Click he
Official Website Click here

इसे भी पढ़ें: Indian Air Force AFCAT Recruitment 

Leave a Comment

error: Content is protected !!