एनपीसीआईएल (NPCIL)) कार्यकारी प्रशिक्षु (Executive Trainee) की भर्ती हेतु, समय-समय जॉब अधिसूचना जारी करती है. एनपीसीआईएल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी वैकेंसी सूचना देखने के बाद आपके मन सवाल आता होगा कि NPCIL Executive Trainee ki Salary की सैलरी कितनी होती है. NPCIL Executive Trainee Kaise Bane? तो आज हम जानेंगे NPCIL में Executive Trainee job कैसे पायें? NPCIL Executive Trainee ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए?
NPCIL ka Full Form
एनपीसीआईएल का फुल फॉर्म Nuclear Power Corporation of Indian Limited (न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) होता है.
NPCIL Kya Hai?
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL), भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है. यह कंपनी भारत सरकार की योजनाएं और कार्यक्रमों के अनुसरण में बिजली का उत्पादन करने हेतु, परमाणु बिजली घर का परिचालन तथा नाभिकीय शक्ति परियोजनाएं कार्यान्वित करती है.
NPCIL में Executive Job Kaise Paye?
- एनपीसीआईएल में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पोस्ट की जॉब पाने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Sc या BE/ B.Tech (इंजीनियरिंग कोर्स) करना होगा.
- ग्रेजुएशन में बीएससी या इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद एनपीसीआईएल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के लिए अप्लाई करना होगा.
- कार्यकारी प्रशिक्षु (Executive Trainee) की भर्ती हेतु, एनपीसीआईएल समय-समय notification जारी करती है.
- जब NPCIL Executive Trainee Recruitment हेतु एप्लीकेशन सूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन apply करना होगा.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और personal interview उत्तीर्ण करना होगा.
- GATE स्कोर के आधार पर भी एनपीसीआईएल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी का सेलेक्शन करती है.
- गेट एग्जाम स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
- इंटरव्यू क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है.
- document verification के बाद एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पोस्ट में नियुक्ति होता है.
NPCIL Executive Trainee ke Liye Qualification
- उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BE/ B.Tech या B.sc की डिग्री होनी चाहिए.
- या 5 वर्ष का Integrated M.Tech डिग्री 60% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
उम्र-सीमा- NPCIL Executive Trainee ke Liye Eligibility
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए.
- General/ EWS कैंडिडेट्स का अधिकतम उम्र 26 वर्ष होना चाहिए.
- OBC केटेगरी के लिए अधिकतम उम्र 29 वर्ष होना चाहिए.
- ST/ SC उम्मीदवार का अधिकतम उम्र 31 वर्ष होना चाहिए.
- PWD (General/ EWS) अभ्यर्थी अधिकतम उम्र 36 वर्ष होना चाहिए.
- SC/ ST (PWD) कैंडिडेट्स का अधिकतम उम्र 41 वर्ष होना चाहिए.
NPCIL me Executive Trainee Kaise Bane?
- एनपीसीआईएल (NPCIL) में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी बनने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Sc या BE/ B.Tech करना होगा.
- बीएससी या इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करने के बाद एनपीसीआईएल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के लिए अप्लाई करना होगा.
- कार्यकारी प्रशिक्षु (Executive Trainee) की भर्ती हेतु, एनपीसीआईएल समय-समय पर जॉब notification जारी करती है.
- जब NPCIL Executive Trainee Recruitment हेतु एप्लीकेशन सूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन apply करना होगा.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और personal interview उत्तीर्ण करना होगा.
- GATE स्कोर के आधार पर भी एनपीसीआईएल एग्जीक्यूटिव ट्रेनी का सेलेक्शन करती है.
- गेट एग्जाम स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
- इंटरव्यू क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है.
- document verification के बाद एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पोस्ट में नियुक्ति होता है.
NPCIL Executive Trainee ki Salary Kitni Hoti Hai?
एनपीसीआईएल (NPCIL), एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की सैलरी 56,100 रूपये से 1,77,500 रूपये प्रतिमाह तक होती है. प्रशिक्षण अवधि के दौरान एग्जीक्यूटिव ट्रेनी को छात्रवृति (stipend) के तौर 55,000 रूपये प्रतिमाह भुगतान किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- Call Centre me Job Kaise Paye?