वर्त्तमान समय में अधिकांश स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग सेक्टर में करियर संवारना चाहते हैं. कोई जूनियर इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर तो कोई Assistant Engineer बनना चाहते हैं. तो आज आप जानेंगे PGCIL Assistant Engineer Kaise Bane? PGCIL में असिस्टेंट इंजीनियर की जॉब कैसे पायें? PGCIL Assistant Engineer ke Liye Qualification, Eligibility
PGCIL ka Full Form Kya Hota Hai?
PGCIL का फुल फॉर्म Power Grid Corporation of India Limited होता है. इसे हिंदी में भी पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता है.
PGCIL Assistant Engineer Kya Hota Hai?
पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की विभिन्न ब्रांच की असिस्टेंट इंजीनियर या सहायक इंजीनियर PGCIL असिस्टेंट इंजीनियर होते हैं. सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक सभी ब्रांच में असिस्टेंट इंजीनियर होते हैं, जो मुख्य या सीनियर/ जूनियर इंजीनियर के सहायक होते हैं.
PGCIL Assistant Engineer ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज से Engineering Course (BE/ B.Tech)/ B.Sc किया हो.
- इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट इंजीनियर के लिए Electrical/ Electrical (Power)/ Electrical & Electronics/ Power systems Engineer कोर्स किया होना चाहिए.
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के लिए Electronics/ Electronics & Communication/ Electronics & Telecommunication/ Electronics & Electrical Communication/ Telecommunication इंजीनियरिंग कोर्स किया हो.
- सिविल के लिए Civil Engineering course किया हो.
- PGCIL असिस्टेंट इंजीनियर बनने के लिए BE/B.Tech इंजीनियरिंग डिग्री होना अनिवार्य है.
PGCIL Assistant Engineer ke Liye Eligibility, Yogyata
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष होना चाहिए.
- अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग (SC/ST/ PwD/OBC) के अभ्यर्थियों को छुट दिया जाता है.
- अभ्यर्थी BE/ B.Tech इंजीनियरिंग कोर्स किया होना चाहिए.
- असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के लिए बीई/ बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.
PGCIL Assistant Engineer Kaise Bane?
- पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में असिस्टेंट इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले BE/ B.Tech इंजीनियरिंग कोर्स करें.
- बीई/ बीटेक कोर्स करने के बाद असिस्टेंट इंजीनियर के लिए आवेदन करें.
- PGCIL समय-समय असिस्टेंट इंजीनियर/ असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु notification जारी करती है.
- जब PGCIL Assistant Engineer Trainee Recruitment एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा.
- असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी का सिलेक्शन GATE स्कोर के आधार पर होता है.
PGCIL Assistant Engineer ki Salary kitni Hoti Hai?
पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) असिस्टेंट इंजीनियर की सैलरी10 लाख रूपये से 15 लाख रूपये प्रतिवर्ष होती है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि भत्ते मिलती हैं.
PGCIL Assistant Engineer Trainee Recruitment
पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी की रिक्ति पदों की भर्ती के लिए notification जारी करती है. PGCIL असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के लिए BE/ B.Tech Engineering course/ B.Sc डिग्री होनी चाहिए. असिस्टेंट इंजीनियर के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में छुट होता है. सभी पात्रता मानदंडों/ योग्यताओं को पूरी करने वाले उम्मीदवार PGCIL के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- BHEL (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड) me Job Kaise Paye?