Rail Coach Factory Kapurthala Recruitment 2020: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला भर्ती: Apprentice Apply Online

क्या आप Apprentice नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. Rail Coach Factory Kapurthala Recruitment ने Apprentice की भर्ती के लिए Job जारी की है.  आप अगर Railway Job में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए Rail Coach Factory Kapurthala Vacancy 2020 पढ़ते रहिए.

रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला Rail Coach Factory Recruitment 2020 ने Act Apprenticeकी भर्ती के लिए एक अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. इसकी सूचना Rail Coach Factory Kapurthala Recruitment ने 08 जनवरी 2020 को दी है.

इस job vacancy में अगर आप रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो Rail Coach Factory Kapurthala Recruitment 2020 के Apprentice पद (post) के लिए Online Apply कर सकते हैं.

Rail Coach Factory (RCF Kapurhala jobs) Recruitment 2020 Job Vacancy  

Post Name (पद का नाम) Apprentice
Total Post (कुल पद)400
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)Online
Application Fee (आवेदन फीस)RS. 100/-, SC/ ST/ PWD/ Women Candidates: No Fee Payment Mode: Online 

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 06 फरवरी, 2020
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 11 फरवरी, 2020

उम्र-सीमा (Age Limit)(as on 06-02-2020).

  • Rail Coach Factory उम्मीदवार की न्यूनतम की आयु 15 वर्ष हो.
  • अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 24 वर्ष हो.
  •  नियमानुसार आयु सीमा में छुट मिलेगी.

शैक्षणिक योगता (Qualification)

  • Apprentice उम्मीदवार 10 वीं (Board) कक्षा पास हो या इसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंक होनी चाहिए.
  • और राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र (National Trade Certificate) होना चाहिए.

Apply Online For Rail Coach Factory Kapurthla (Apprentice Vacancy) Recruitment 2020

Apply OnlineRegistration
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

इसे भी पढ़ें: Indian Air Force AFCAT Recruitment 

Leave a Comment

error: Content is protected !!