एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) ने क्लर्क/ जूनियर एसोसिएट पद में भर्ती के लिए SBI जूनियर एसोसिएट भर्ती 2023 notification जारी कर दी है. इसके साथ ही जूनियर एसोसिएट भर्ती परीक्षा का नवीनतम सिलेबस में जारी कर दी. तो आज हम जानेंगे SBI Junior Associate ka Syllabus Kya Hai? के बारे में. SBI Junior Associate Syllabus in Hindi 2023.
SBI Junior Associate ka Syllabus Kya Hai?
एसबीआई जूनियर एसोसिएट (Clerk) एग्जाम दो चरण में आयोजित होगा, प्रारंभिक परीक्षा (Prelims exam) और मुख्य परीक्षा (Mains exam). प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम में English Language, Numerical ability और Reasoning ability का प्रश्न होगा. और मुख्य परीक्षा का सिलेबस में General/ Financial Awareness, Quantitative Aptitude, English Language और Reasoning & Computer Ability का प्रश्न होगा.
एग्जाम पैटर्न-SBI Junior Associate (Clerk) Exam Pattern in Hindi
SBI जूनियर एसोसिएट Prelims Exam एवं Mains Exam का पैटर्न अलग-अलग है. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है,
SBI Junior Associate Prelims Exam Pattern in Hindi
- prelims exam ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा.
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगा.
- प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न-पत्र तीन खंड में विभाजित होगा, जिसमें English Language, Numerical Ability, Reasoning Ability का प्रश्न होगा.
- परीक्षा का समय 60 मिनट निर्धारित है, प्रत्येक सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय निर्धारित होगा.
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग होगा.
Sl. | Subjects | No. of Question | Maximum Marks | Exam Time |
1 | English Language (अंग्रेजी भाषा) | 30 | 30 | 20 minute |
2 | Numerical Ability (संख्यात्मक योग्यता) | 35 | 35 | 20 minute |
3 | Reasoning Ability (तर्क क्षमता) | 35 | 35 | 20 minute |
Total | 100 | 100 | 60 minute |
मुख्य परीक्षा- SBI Junior Associate Mains Exam Pattern in Hindi
- Mains exam कंप्यूटर बेस्ड online test होगा.
- मैन्स एग्जाम कुल 200 अंकों का होगा, जिसमें कुल 190 बहुविकल्पीय प्रश्न होगा.
- प्रश्न-पत्र चार सेक्शन में बंटा होगा, जिसमें General/ Financial Awareness , Quantitative Aptitude, English Language और Reasoning & Computer ability का प्रश्न होगा.
- परीक्षा का समय 2 घंटे 40 मिनट होगा, प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय निर्धारित होगा.
- 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग होगा.
Sl. | Subjects | No. of Question | Maximum Marks | Exam Time |
1 | General/ Financial Awareness (सामान्य/ वित्तीय जागरूकता) | 50 | 50 | 35 minute |
2 | English Language (अंग्रेजी भाषा) | 40 | 40 | 35 minute |
3 | Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रुझान) | 50 | 50 | 45 minute |
4 | Reasoning & Computer Aptitude (तर्क और कंप्यूटर योग्यता) | 50 | 60 | 45 minute |
Total | 190 | 200 | 2 hrs. 40 minute |
SBI Junior Associate Syllabus in Hindi 2023
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का सिलेबस में अलग-अलग टॉपिक का प्रश्न होता है. prelims और mains का सिलेबस निम्नलिखित है,
प्रारंभिक परीक्षा-SBI Junior Associate Prelims Syllabus in Hindi
prelims एग्जाम में अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता एवं रीजनिंग का प्रश्न होगा.
English Language
- Reading Comprehension
- Fill in the Blanks
- Vocabulary
- Cloze Test
- Error Correction
- Sentence Rearrangement
- Para Jumble
- Sentence Connector
- Odd one out
- Antonyms
- Synonyms
Numerical Ability
- संख्या प्रणाली (Number System)
- अनुपात और समानुपात (Ration & Proportion)
- अनुमान (approximation)
- द्विघात समीकरण (Quadratic Equation)
- औसत (Average)
- सरलीकरण (Simplification)
- साझेदारी (Partnership)
- मिश्रण और आरोपण (Mixture and Allegations)
- प्रतिशत (Percentage)
- लाभ और हानि (Profit & Loss)
- साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (SI & CI)
- समय और कार्य (Time & Work)
- चाल, समय और दुरी (Speed, Timer and Distance)
- डाटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation)
Reasoning Ability
- तार्किक तर्क (Logical Reasoning)
- बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement)
- पहेली (Puzzle)
- दिशा बोध (Direction Sense)
- असमानताएँ (Inequalities)
- रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
- युक्तिवाक्य (Syllogism)
- रैंकिंग (Ranking)
- कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
- अल्फानुमेरिक सीरीज (Alphanumeric Series)
- Statement and Assumptions (कथन और धारणाएँ)
SBI Junior Associate Mains Exam Syllabus in Hindi
mains एग्जाम में सामान्य/ वित्तीय जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक रुझान, रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता का प्रश्न होगा.
General/ Financial Awareness
- भारतीय संविधान (Indian Constitution)
- पुरस्कार और पुरस्कार विजेता (Awards and Awardees)
- महत्वपूर्ण दिन और इवेंट्स (Important days and events)
- लघुरूप (Abbreviations)
- सरकारी योजनाएं (Government schemes)
- देश और मुद्रा (Country and Currency)
- राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण (National Parks and Sanctuaries)
- केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government)
- वित्तीय नीति (Financial Policy)
- बैंकिंग और वित्तीय सम्बंधित प्रश्न (Banking and Finance related question)
- राजकोषीय एवं मौद्रिक नीति (Fiscal & Monetary Policy)
English Language
- Reading Comprehension
- Fill in the Blanks
- Vocabulary
- Cloze Test
- Error Correction
- Sentence Rearrangement
- Para Jumble
- Sentence Connector
- Odd one out
- Antonyms
- Synonyms
Quantitative Aptitude
- संख्या प्रणाली (Number System)
- अनुपात और समानुपात (Ration & Proportion)
- अनुमान (approximation)
- द्विघात समीकरण (Quadratic Equation)
- औसत (Average)
- सरलीकरण (Simplification)
- साझेदारी (Partnership)
- मिश्रण और आरोपण (Mixture and Allegations)
- प्रतिशत (Percentage)
- लाभ और हानि (Profit & Loss)
- साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (SI & CI)
- डाटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation)
- समय और कार्य (Time & Work)
- चाल, समय और दुरी (Speed, Timer and Distance)
- पाइप और टंकी (Pipe and Cistern)
- उर्ध्वप्रवाह और अनुप्रवाह (Upstream and Downstream)
Reasoning Ability
- तार्किक तर्क (Logical Reasoning)
- बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement)
- पहेली (Puzzle)
- दिशा बोध (Direction Sense)
- असमानताएँ (Inequalities)
- रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
- युक्तिवाक्य (Syllogism)
- रैंकिंग (Ranking)
- कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
- मशीन इनपुट-आउटपुट (Machine Input output)
- अल्फानुमेरिक सीरीज (Alphanumeric Series)
- कथन और धारणाएँ (Statement and Assumptions)
Computer Aptitude
- कंप्यूटर का इतिहास (History of computer)
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर (Hardware & software)
- कंप्यूटर संगठन (Computer Organization)
- इनपुट-आउटपुट डिवाइस (Input-Output Device)
- MS Office
- ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system)
- कंप्यूटर मेमोरी (Memory)
- इन्टरनेट (Internet)
- नेटवर्किंग (Networking)
- कंप्यूटर लैंग्वेज (Computer Language)
- DBMS (डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली)
इसे भी पढ़ें- SBI PO का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न