SSB सब-इंस्पेक्टर कैसे बने? SSB Sub Inspector ke Liye Qualification, Age-Limit, Salary

सशस्त्र सीमा बल (SSB), सब-इंस्पेक्टर की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय Sub Inspector (SI) भर्ती अधिसूचना जारी करती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि SSB Sub Inspector ke Liye Qualification, Age-Limit क्या है? तो आज हम जानेंगे SSB Sub Inspector Kaise Bane? के बारे में.

SSB Sub Inspector ke Liye Qualification, Age-Limit

Qualification

  • SSB Sub Inspector (Pioneer)- के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ डिग्री उत्तीर्ण हो.
  • सब-इंस्पेक्टर (Draughtman)- उम्मीदवार मेट्रिक (10th) पास हो और नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) हो.
  • SI (Communication)- के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिग्री/ आईटी इंजीनियरिंग डिग्री हो.
  • एसआई (Staff Nurse (Female) के लिए 12th साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो और नर्सिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण हो.

Age-Limit

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष हो.
  • एसएसबी एसआई (स्टाफ नर्स) के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.

SSB Sub Inspector (SI) Kaise Bane?

  • एसएसबी सब-इंस्पेक्टर (SI) बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स करें.
  •  डिप्लोमा/ बैचलर डिग्री (सम्बंधित फ़ील्ड में) प्राप्त करने के बाद सशस्त्र सीमा बल सब-इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करें.
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB), सब-इंस्पेक्टर की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय जॉब अधिसूचना जारी करती है.
  • जब SSB Sub Inspector Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) पास करना होगा.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा (PET & PST) उत्तीर्ण करना होगा.
  • शारीरिक परीक्षा में सफल होने पर मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.
  • मेडिकल टेस्ट पास करने पर सब-इंस्पेक्टर पद के लिए सेलेक्शन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद एसएसबी सब-इंस्पेक्टर पद में नियुक्ति होगा.

वेतन (Salary)

सशस्त्र सीमा बल (SSB) सब-इंस्पेक्टर का सैलरी 35,400-1,12,400 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, यात्रा भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य भत्ते दी जाती है. एसएसबी सब-इंस्पेक्टर को ग्रेड के अनुसार अलग-अलग वेतन मिलती है.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

लिखित परीक्षा (Written Exam), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और चिकित्सा जाँच (Medical Test) के माध्यम से एसएसबी सब-इंस्पेक्टर का सेलेक्शन होता है.

इसे भी पढ़ें- SSB Constable Kaise Bane? Salary

Leave a Comment

error: Content is protected !!