SSB Sub Inspector (SI) Syllabus in Hindi 2023 & Exam Pattern

सशस्त्र सीमा बल (SSB), सब-इंस्पेक्टर (SI) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना जारी की है. अगर आप एसएसबी सब-इंस्पेक्टर जॉब में रूचि रखते हैं और आवेदन किये है, तो भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु SSB Sub Inspector ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर समझे. तो आज हम जानेंगे SSB Sub Inspector Syllabus in Hindi 2023 के बारे में.

SSB Sub Inspector ka Syllabus, Exam Pattern

एसएसबी सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 3 चरणों में आयोजित होगी, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (PET & PST), लिखित परीक्षा (Written Exam) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल टेस्ट.

सबसे पहले शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मानक परीक्षण होगा. उसके बाद शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. फिर लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा.

Written Exam Pattern

  • लिखित परीक्षा कुल 150 marks होगा.
  • प्रश्न पत्र दो भाग में विभाजित होगा, part 1- 50 अंकों का और part 2- 100 अंकों का होगा.
  • पार्ट-1 में General Knowledge, Mathematics, Reasoning, General Hindi/ English का 50 प्रश्न होगा.
  • और पार्ट-2 में Technical subject का 100 प्रश्न होगा.
  • कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective type question) होगा.
  • प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 01अंक दी जायेगी.
  • परीक्षा का समय 3 घंटे निर्धारित होगी.
  • न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स (Qualifying Marks) 50% है. SC/ ST उम्मीदवार के लिए 45% है.
SSB SI Exam Pattern in Hindi
Test Subject (विषय)Total Marks (अंक)Exam Time (परीक्षा का समय)
Part-IGeneral Knowledge (सामान्य ज्ञान)503 Hours.
Mathematics (गणित)
Reasoning (तर्क)
General Hindi/ English (सामान्य हिंदी/अंग्रेजी)
Part-IITechnical subject100
Total (कुल)150

SSB Sub Inspector Syllabus in Hindi

General Knowledge

  • करंट इवेंट्स (Current Events)
  • भारत का संविधान (Constitution of India)
  • इतिहास (History)
  • भूगोल (Geography)
  • राजनीति (Polity)
  • मानव अधिकार (Human Rights)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान (Basic Knowledge of Computer)

Mathematics

  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • औसत (Average)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • HCF और LCM
  • ज्यामिति (Geometry)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • क्षेत्रफल (Area)
  • आयु की समस्या (Problem on Ages)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • कार्य और समय (Time and Work)

Reasoning

  • Similarities and Differences (समानताएं और अंतर)
  • Analogy (उपमा)
  • Observation (अवलोकन)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Discrimination (भेदभाव)
  • Arithmetical Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Decision Making (निर्णय लेना)
  • Relationship Concept (सम्बन्ध अवधारणा)
  • Visual Memory (दृश्य स्मृति)
  • Verbal & Figure Classification ( मौखिक और चित्रात्मक वर्गीकरण)
  • Problem Solving (समस्या समाधान)

General English

  • Unseen Passage
  • Article
  • Noun, Pronoun
  • Prepositions
  • Verbs
  • Tenses
  • Subject-verb Agreement
  • Types of Sentences
  • Active Voice and Passive Voice
  • Essay Writing
  • Letter Writing

General Hindi

  • हिंदी व्याकरण
  • तत्सम, तद्भव
  • विराम चिन्ह
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची/ समानार्थी शब्द
  • संधि
  • कारक
  • समास
  • मुहावरें और लोकोक्तियाँ

Physical Test– SSB SI ka Syllabus

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ (Race) होगी, जो पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग होगी.

  • पुरुष वर्ग उम्मीदवार को 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 kms की दौड़ (Race) पूरी करनी होगी.
  • महिला वर्ग उम्मीदवार को 4 मिनट में  800 meters की दौड़ तय करनी होगी.
Physical Standard Test

इसमें उम्मीदवार की शारीरिक ऊंचाई (Height) एवं सीना/ छाती (Chest) की माप होगी.

पुरुष वर्ग 
  • पुरुष वर्ग उम्मीदवार की शारीरिक ऊंचाई (height) 170 cm और सीना (chest) 80 cm होना चाहिए.
  • ST/ SC पुरुष वर्ग उम्मीदवार की हाइट 162.5 और सीना 76 cm होना चाहिए.
  • सीना का विस्तार कम से कम 5 cm हो.
महिला वर्ग
  • महिला वर्ग उम्मीदवार का height (ऊंचाई) 157 cm होना चाहिए.
  • ST/ SC महिला उम्मीदवार का हाइट 150 cm होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- Indian Navy Kaise Bane? Qualification, Salary

Leave a Comment

error: Content is protected !!