UP Police SI Syllabus 2024 in Hindi यूपी पुलिस एसआई सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024

अगर आप उत्तर-प्रदेश (UP) पुलिस विभाग में एसआई (सब-इंस्पेक्टर) पोस्ट की जॉब लेना चाहते हैं, तो यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी अभी से ही शुरू कर दें. लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से UP Police SI का सेलेक्शन होता है. तो आज हम जानेंगे UP Police SI ka Exam Syllabus के बारे में. UP Police SI Exam Pattern aur Syllabus के बारे में. UP SI Syllabus in Hindi.

यूपी पुलिस एसआई (SI) का सेलेक्शन प्रोसेस

उत्तर-प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर का सिलेक्शन लिखित परीक्षा (Written Exam), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से होता है. लिखित परीक्षा Online कंप्यूटर आधारित (Computer Based Test) होता है.

UP Police SI ka Syllabus aur Exam Pattern

  • यूपी पुलिस SI का लिखित परीक्षा (Written Exam) ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (CBT) होता है.
  • लिखित परीक्षा कुल 400 marks का होता है.
  • प्रश्न-पत्र चार भागों में  विभाजित होता है, General Hindi, Law/Constitution & General Knowledge, Numerical & Mental Ability, Mental Aptitude Test.
  • प्रत्येक भाग में 40 प्रश्न होता है, कुल 160 प्रश्न होता है.
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective type Question) होता है.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2.50 अंक निर्धारित होता है.
  • परीक्षा का समय 120 मिनट निर्धारित होता है.
  • उत्तर-प्रदेश सब-इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा में नकारत्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होता है.
UP SI Exam Pattern in Hindi 
Subject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या) Marks (कुल अंक)Exam Time  (परीक्षा का समय)
General Hindi  (सामान्य हिंदी)40100 2 घंटा (120 minute)
Law/ Constitution & General Knowledge (कानून, संविधान और सामान्य ज्ञान)40100
Numerical & Mental Ability ( संख्यात्मक और मानसिक क्षमता)40100
Mental Aptitude Test/ Intelligence  Quotient Test/ Reasoning (मानसिक योग्यता परीक्षण/ बुद्धिलब्धि टेस्ट/ तार्किक योग्यता)40100
Total (कुल)160400

 

UP Police SI Syllabus in Hindi

General Hindi

  • अपठित बोध
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • अनेकार्थी शब्द
  • तत्सम एवं तदभव शब्द
  • वर्तनी
  • वाक्य संशोधन
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • उपसर्ग, प्रत्यय
  • संधि
  • समास
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • रस, छन्द
  • अलंकार
  • हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ
  • प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिन्दी भाषा में पुरस्कार

Law/ Constitution ( कानून/ संविधान)

  • मानवाधिकार
  • राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे
  • ट्रैफिक नियम
  • अपराध दंड का सिद्धांत
  • कानून के बाने में सामान्य ज्ञान
  • आत्मरक्षा का अधिकार
  • भारतीय संविधान के बारे में सामान्य ज्ञान
  • संविधान का उद्देश्य
  • मौलिक अधिकार, नागरिकों के मूल कर्तव्य
  • नीति-निर्देशक तत्व
  • अखिल भारतीय सेवा
  • महिलाओं और बच्चों से सम्बंधित सामाजिक कानून
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आरक्षण
  • वन्य जीव, पर्यावरण संरक्षण 

UP SI Syllabus in Hindi (General Knowledge)

  • भारतीय इतिहास और संस्कृति
  • भारत का भूगोल
  • पुरस्कार और सम्मान (Awards & Honors)
  • पुस्तकें और उनके लेखक
  • भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएँ (Current Affairs)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)

Numerical Ability ( संख्यात्मक योग्यता)

  • संख्या पद्धति (Number System)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • LCM और HCL
  • दश्मवल, भिन्न
  • अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)
  • लाभ और हानि
  • छुट (Discount)
  • औसत (Average)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  • समय और कार्य
  • समय और दुरी (Time & Distance)
  • सारणी और ग्राफ़ का प्रयोग
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)

Mental Ability (मानसिक योग्यता)

  • तार्किक आरेख (Logical Diagrams)
  • संकेत सम्बन्ध विश्लेषण (symbol Relationship  Interpretation)
  • प्रत्यक्ष ज्ञान बोध (Perception Test)
  • संकेतीकरण (Codification)
  • शब्द रचना परीक्षण (word formation test)
  • अक्षर और संख्या श्रृंखला (Letter and Number Series)
  • शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता
  • व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण (common sense test)
  • अक्षर और ज्ञान संकेत
  • आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • प्रभावी तर्क (forcefulness of argument)
  • अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना

Reasoning (तार्किक परीक्षा)

  • समानता (similarities)
  • समरूपता (Analogies)
  • भिन्नता
  • खाली स्थान भरना (Space Visualization)
  • समस्या को सुलझाना (Problem solving)
  • विश्लेषण निर्णय (Analysis Judgement)
  • निर्णायक क्षमता (Decision Making)
  • विभेदन क्षमता
  • दृश्य स्मृति (Visual memory)
  • सम्बन्ध (Relationship)
  • अवधारणा (Concept)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal aur Figure Classification)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य

Mental Aptitude Test (मानसिक अभिरुचि परीक्षा)

  • कानून और शांति व्यवस्था
  • जनहित (Public Interest)
  • अपराध नियंत्रण (Crime Control)
  • सांप्रदायिक सदभाव
  • विधि का शासन (Rule of Law)
  • व्यावसायिक सूचना (Professional Information)
  • अनुकूलन की क्षमता
  • पुलिस प्रणाली (Police system)
  • विधि का मौलिक ज्ञान (Basic Law)
  • व्यवसाय के प्रति रूचि
  • लैंगिक संवेदनशीलता (Gender sensitivity)
  • अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता

Intelligence Quotient (IQ) Test (बुद्धिलब्धि परीक्षा)

  • असमान को चिन्हित करना
  • श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण (Series completion test)
  • सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण
  • दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction sense test)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना (Coding and Decoding)
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  • वेन आरेख और चार्ट सदृश्य परीक्षण
  • समय क्रम परीक्षण (Time Sequence test)
  • क्रम में व्यवस्थित करना
  • गणितीय योग्यता परीक्षण (mathematical ability test)

इसे भी पढ़ें- Delhi Police Constable Kaise Bane? 

2 thoughts on “UP Police SI Syllabus 2024 in Hindi यूपी पुलिस एसआई सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024”

Leave a Comment

error: Content is protected !!