केंद्रीय विद्यालय समिति (KVS) ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग की कई पदों में भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना जारी की है. आपमें से कई लोग टीचिंग पोस्ट (PRT/ TGT/ PGT) या नॉन-टीचिंग पोस्ट के लिए अप्लाई किये होंगे. और आपके में सवाल होगा कि KVS Exam ki Taiyari Kaise Kare? तो आज हम जानेंगे KVS Exam Preparation Tips के बारे में. केंद्रीय विद्यालय (KVS) भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें? KVS PRT/ TGT/ PGT ki Taiyari Kaise Kare?
KVS Selection Process in Hindi
लिखित परीक्षा (Written Exam) और साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से केभीएस (केंद्रीय विद्यालय) में सेलेक्शन होता है. लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (Computer Based Exam) होगा, कुल 180 marks का. लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू में Personal Interview और Demo Teaching टेस्ट होता है. पर्सनल इंटरव्यू 30 marks और डेमो टीचिंग टेस्ट 30 marks का होता है.
KVS Exam Pattern in Hindi
केंद्रीय विद्यालय भर्ती परीक्षा (KVS Exam) ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (CBT) होता है, कुल 180 Marks का. जिसमें कुल 180 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित होता है. परीक्षा का समय 3 घंटा निर्धारित होगा. केभीएस एग्जाम में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होता है.
केभीएस PRT/ TGT/ PGT एग्जाम में General English, General Hindi, General Knowledge & Current Affairs, Reasoning, Computer Literacy, Pedagogy और Subject specific (विषय विशिष्ट) का प्रश्न होता है. पीआरटी/ टीजीटी / पीजीटी का विषय विशिष्ट अलग-अलग होता है.
केंद्रीय विद्यालय भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें? KVS Exam ki Taiyari Kaise Kare?
- केंद्रीय विद्यालय भर्ती परीक्षा (KVS Exam PRT/ TGT/ PGT) की तैयारी के लिए सबसे पहले आप KVS Exam Pattern और Syllabus को समझे.
- क्योंकि किसी परीक्षा की तैयारी के लिए सम्बंधित एग्जाम का पैटर्न और सिलेबस जानकारी होनी चाहिए.
- केभीएस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न देखें और समझे कि कौन-कौन सा subject और topic के प्रश्न आते हैं.
- एग्जाम पैटर्न और syllabus की जानकारी प्राप्त करने के बाद सिलेबस के अनुसार तैयारी करें.
- समय-सारणी (Routine) बनाकर पढ़ाई करें और सभी सब्जेक्ट पर बराबर समय दें.
- पिछले दो-तीन वर्षों के Previous Year Question को देखें और हल करने की प्रयास करें.
- PYQ देखने से एग्जाम का स्तर पता चलेगा, कि किस कक्षा या स्तर तक की प्रश्न आती है.
- परीक्षा की तैयारी के लिए केंद्रीय विद्यालय भर्ती परीक्षा सम्बंधित Books खरीदें.
- मार्केट में KVS Recruitment Exam से सम्बंधित कई किताबें उपलब्ध होती है.
- केभीएस PRT/ TGT/ PGT जिस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उससे सम्बंधित किताब ख़रीदें और अध्ययन करें.
- आज के समय में Online Coaching की भी सुविधा उपलब्ध है, कई Institute ऑनलाइन कोचिंग करवाती है.
- आप ऑनलाइन कोचिंग या Online Course लेकर, घर बैठे तैयारी कर सकते हैं.
- You tube पर कई एजुकेशन चैनल उपलब्ध है, जो Teaching Exam की तैयारी करवाती है.
- आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी KVS Exam की तैयारी कर सकते हैं.
- रूटीन बनाकर सभी सब्जेक्ट की पढाई करें, जो सब्जेक्ट में आप कमजोर है, उसमें अधिक ध्यान दें.
KVS PRT/ TGT/ PGT ki Taiyari Kaise Kare?
- General Hindi की तैयारी के लिए हिंदी व्याकरण (संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, वचन, समास, कारक, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, वाक्य, तत्सम-तद्भव आदि) पढ़ें.
- जनरल इंग्लिश के लिए English Grammar (Tense/ Verb/ Adverb/ synonym/ Antonyms/One Word Substitution) पढ़ें.
- Current Affairs की तैयारी के लिए पिछले एक वर्षों की महत्वपूर्ण घटनाओं (करंट अफेयर्स) को देखें.
- शिक्षाशास्त्र (Pedagogy) की तैयारी के लिए टीचिंग ट्रेनिंग की बुक पढ़ें. जिसमें NIOS और बी.एड की किताब पढ़ें.
- यू ट्यूब पर कई टीचर्स टीचिंग एग्जाम की तैयारी करवाती है, आप You tube से भी Pedagogy की तैयारी कर सकते हैं.
- आपके पास जो साधन है, उससे तैयारी करें. केभीएस भर्ती परीक्षा की किताब हो या आपने कोई coaching ज्वाइन की हो.
- या आपने यू ट्यूब के किसी टीचर्स की ऑनलाइन कोर्स ली हो.
- Self Study पर ध्यान दे.
- और जो टॉपिक पढ़ें उसका नोट्स बनाये. ताकि नोट्स से अभ्यास कर सकते हैं.
- पढ़ें हुए टॉपिक का अभ्यास (Practice) करें. प्रैक्टिस बहुत जरुरी होता है.
- एग्जाम ऑनलाइन computer बेस्ड होगा, इसलिए Online Mock Test दें.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय (KVS) में टीचर कैसे बने?