केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के तहत देश की तीनों सेनाओं थल, जल और वायु सेना में सैनिकों की भर्ती हेतु सूचना जारी की है. इस योजना के तहत सैनिकों की भर्ती चार वर्ष के लिए की जाएगी. अग्निपथ योजना के तहत बहाली किये जाने वाले सैनिकों को अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा. तो आज आप जानेंगे Agniveer Kaise Bane? Agniveer ke Liye Qualification क्या होना चाहिए.
अग्निवीर क्या है?
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत तीनों सेनाओं में बहाली किये जाने वाले सैनिकों/युवाओं को अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा. अग्निवीर की भर्ती के लिए भारत के रक्षा मंत्रालय हाल ही में अग्निपथ योजना की शुरुआत की है. अग्निवीरों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जाएगी. चार वर्ष के बाद अग्निवीर रिटायरमेंट हो जायेंगे.
अग्निवीर बनने के लिए क्या करें?
अग्निवीर बनने के लिए सबसे पहले 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद जब अग्निवीर भर्ती सूचना निकलती है, उस समय आवेदन करें. आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा की तैयारी करें और अच्छे अंकों में परीक्षा उत्तीर्ण करें. लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा. मेडिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन अग्निवीर के लिए होता है.
Agniveer ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या बारहवीं कक्षा (10th/ 12th) उत्तीर्ण होना चाहिए.\
- वायु सेना (Indian Air force) अग्निवीर पोस्ट के लिए साइंस स्ट्रीम में PCM सब्जेक्ट में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
Agniveer ke Liye Yogyata
- उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
- आवेदक की न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष यानि 17 वर्ष 6 माह होनी चाहिए.
- तथा आवेदक की अधिकतम उम्र 23 वर्ष होनी चाहिए.
Agniveer Kaise Bane?
- अग्निवीर सैनिक बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद अग्निवीर के लिए आवेदन करें.
- भारत की रक्षा मंत्रालय थल, जल और वायु तीनों सेनाओं में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर की भर्ती करेगी.
- जब Agniveer Recruitment के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आएगी, उस समय अप्लाई करना होगा.
- अपनी रूचि के अनुसार थल, जल या वायु सेना में अग्निवीर के लिए आवेदन करें.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना.
- लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक परीक्षा (Physical test) होगा.
- फिजिकल टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट होगा.
- मेडिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन अग्निवीर सैनिक के लिए होगा.
Agniveer ki Salary Kitni Hogi?
अग्निवीर सैनिक की सैलरी 30,000 से 40,000 रूपये प्रतिमाह होगा. शुरूआती वर्ष में तीस हजार रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. प्रत्येक वर्ष सैलरी में बढ़ोतरी होगी. चार वर्षों में प्रत्येक वर्ष अलग-अलग वेतन दिया जायेगा. शुरूआती समय/ प्रथम वर्ष 30 हजार रूपये, द्वितीय वर्ष में 33 हजार रूपये, तृतीय वर्ष में 36 हजार रूपये और अंतिम वर्ष में 40 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.
अग्निवीर का कार्यकाल
अग्निवीर सैनिकों की भर्ती केवल 4 वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी. चार वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अग्निवीर रिटायरमेंट हो जायेंगे.
इसे भी पढ़ें- 12th ke Bad Police Kaise Bane?