आप सभी वायु सेना में नौकरी पाना चाहते होंगे. भारतीय सशस्त्र सेना के तीन सेनाओं में एक वायु सेना होता है. वायु सेना में समय-समय पर बहुत सी भर्तियाँ निकलती रहती है. एयरफोर्स, एयरफोर्स पायलट, एयरफोर्स एयरमैन आदि. भारतीय वायु सेना एयरमैन की भर्ती के लिए प्रतिवर्ष वेकेंसी निकालती है. एयरफोर्स एयरमैन में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल कई पोस्ट होते हैं. यह जनाने के बाद आपके मन में सवाल कि Air Force Airmen Kaise Bane? एयर फाॅर्स एयरमैन में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए? उम्र-सीमा, उंचाई कितनी होनी चाहिए?
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Air Force Airmen Kaise Bante Hai? इंडियन एयर फाॅर्स में एयरमैन टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पोस्ट होता है. एयरमैन का पद आर्मी में सोल्जर के पद के सामान होता है. इनका पद अधिकारी रैंक से निचे होता है. आज के समय में अधिकतर युवा एयरफोर्स में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी. लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट क्लियर करना होगा. इसकी सभी एग्जाम बहुत कठिन होती है, एग्जाम क्लियर करने के लिए काफी मेहनत करना होगा.
यदि आप एयरफोर्स एयरमैन में शामिल होना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Air Force Airmen ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Airmen ke Liye Height Kitni Honi Chahiye? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
Airmen Kya Hota Hai?
एयरमैन एक वायु सेना या किसी राष्ट्र की सशस्त्र सेना के एयर आर्म का सदस्य होता है. सामान्य भाषा में कहा जाए तो एयरमैन एयरफोर्स का सैनिक होता है. एयरमैन में ग्रुप ‘x’ (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) और ग्रुप ‘Y’ (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) पोस्ट होता है. टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ट्रेड्स होता है. इनका पद अधिकारी रैंक से नीचे होता है.
Air force Airmen ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) साइंस स्ट्रीम में कम से कम 50% अंकों में पास हो.
- बारहवीं कक्षा गणित, भौतिक और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक होना चाहिए.
- या उम्मीदवार किसी भी ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स किया हो.
Air Force Airmen ke Liye Eligibility
- उम्मीदवार भारत का नागरिक हो.
- अभ्यर्थी विज्ञान संकाय में 12th पास होना चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दिया जाता है.
- अभ्यर्थी को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
- आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो.
- उम्मीदवार को किसी भी तरह का कोई भी गंभीर बीमारी न हो.
- आवेदक अविवाहित होना चाहिए.
Air Force Airmen ke Liye Height
- उम्मीदवार की ऊंचाई (Height) 152.5 cm होना चाहिए.
- छाती फुलाने पर 5 cm अधिक होना चाहिए.
- उम्मीदवार का वजन उम्र और उंचाई के अनुसार होना चाहिए.
इसे भी पढ़े: Army Kaise Bane? Indian Army Join Kaise Kare?
Air Force Airmen Kaise Bane?
- एयरफोर्स एयरमैन बनने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा (Intermediate) साइंस स्ट्रीम में मैथमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश में कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- उसके बाद जब Air force Airmen ki Vacancy निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
- इंडियन एयरफोर्स प्रतिवर्ष एयरमैन की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
- जब Airmen Recruitment के लिए Application Form निकलता है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
- यदि आपके द्वारा दिया गया आवेदन सही होगा, तो लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी किया जायेगा.
- सबसे पहले लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शारीरिक जाँच के लिए बुलाया जायेगा.
- शारीरिक जाँच में सफल होने के बाद मेडिकल टेस्ट (Medical Test) के लिए बुलाया जायेगा.
- मेडिकल टेस्ट क्लियर करने के बाद मेरिट बनता है.
- मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम होता है, उनका चयन एयरमैन के लिए होता है.
- चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण (Training) के लिए भेजा जाता है.
Airmen ki Salary Kitni Hoti Hai?
एयरमैन की सैलरी 14,600 रूपये से 40,600 रूपये तक होती है. Air Force Airmen Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि एयरमैन की सैलरी कितनी होती है? इंडियन एयर फाॅर्स में एयरमैन की सैलरी अच्छी खासी होती है. टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सभी ट्रेड के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित होता है.
Airmen ka Selection Process Kya Hai?
इंडियन एयरफोर्स एयरमैन का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक जाँच और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होता है. तीनों एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन एयरमैन के लिए होता है.
लिखित परीक्षा (Written Test): इंडियन एयरफाॅर्स की प्रथम चरण की परीक्षा होती है. इसमें सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता, करंट अफेयर्स से कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं. यह लिखित परीक्षा ऑनलाइन होता है.
फिजिकल फिटनेस टेस्ट (Physical Fitness Test): लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक जाँच के लिए बुलाया जाता है. इसमें 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होता है. दौड़ के अलावे पुशअप सिटअप करना पड़ता है. शारीरिक जाँच क्लियर करने के लिए आपको काफी मेहनत करना होगा.
मेडिकल टेस्ट (Medical Test): लिखित परीक्षा और शारीरिक जाँच उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इसमें आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की जाँच होती है. अगर आपके शरीर में किसी भी तरह का कोई भी बीमारी होगा, तो आप रिजेक्ट हो जायेंगे.
Air Force Airmen Banne ke Liye Kya Kare?
तो, यही है Air Force Airmen ke Eligibility. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Air Force Airmen Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि एयर फाॅर्स एयरमैन का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? Airmen ki Salary Kitni Hoti Hai?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.
इसे भी पढ़ें: Air Force Pilot Kaise Bane?