राजस्थान में आशा सहयोगिनी कैसे बने? Asha Sahyogini ke Liye Yogyata, Salary,आशा सहयोगिनी कैसे बनते हैं?

महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान, आशा सहयोगिनी की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय भर्ती अधिसूचना जारी करती है. और आशा सहयोगिनी पद के योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि Asha Sahyogini Kaise Bante Hai? तो आज हम जानेंगे कि राजस्थान में आशा सहयोगिनी कैसे बने? Rajasthan Asha Sahyogini ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? राजस्थान आशा सहयोगिनी का वेतन कितना है?

Asha Sahyogini Kaise Bante Hai?

  • आशा सहयोगिनी बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास करें.
  • 10th पास करने के बाद आशा सहयोगिनी भर्ती हेतु आवेदन करें.
  • महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD), समय-समय पर आंगनवाडी वर्कर, आशा सहयोगिनी की भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
  • जब Asha Sahyogini Recruitment सूचना निकलता है, उस समय offline Apply करें.
  • आवेदन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करें.
  • या सम्बंधित ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से नि:शुल्क Application Form प्राप्त कर सकते हैं.
  • आवेदन करने के बाद मेरिट के आधार आशा सहयोगिनी पद में सेलेक्शन होगा.

Rajasthan Asha Sahyogini ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार कम से कम मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/ 12th पास होना चाहिए.

आशा सहयोगिनी बनने के लिए योग्यता

  • आवेदक महिला अभ्यर्थी हो.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 हो.
  • SC/ ST आरक्षित वर्ग उम्मीदवार का अधिमतम उम्र 45 वर्ष हो.
  • आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • उम्मीदवार विवाहित होना चाहिए.
  • जिस आंगनवाडी केंद्र में आशा सहयोगिनी का चयन हो रहा है, उम्मीदवार उस ग्राम या वार्ड का निवासी होना चाहिए.

राजस्थान में आशा सहयोगिनी कैसे बने?

  •  राजस्थान में आशा सहयोगिनी बनने के लिए सबसे पहले दसवीं बोर्ड परीक्षा पास करें.
  • 10वीं बोर्ड पास करने के बाद राजस्थान आशा सहयोगिनी के लिए आवेदन करें.
  • महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) राजस्थान, समय-समय पर आंगनवाडी वर्कर, आशा सहयोगिनी की भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
  • जब WCD, Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करें.
  • आवेदन Offline करना होगा.
  • Application Form ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर   सकते हैं.
  • या सम्बंधित ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं.
  • आवेदन करने के बाद मेरिट के आधार आशा सहयोगिनी पद में सेलेक्शन होगा.

Salary- राजस्थान आशा सहयोगिनी का वेतन कितना है?

राजस्थान में आशा सहयोगिनी का वेतन 4098 रूपये प्रतिमाह है. इससे पूर्व राजस्थान सरकार आशा सहयोगिनी को प्रतिमाह 3564 रूपये मानदेय भुगतान करती थी.

इसे भी पढ़ें- Anganwadi Supervisor Kaise Bane?

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!