आईटीबीपी कांस्टेबल का सिलेबस,ITBP Constable Syllabus in Hindi & Exam Pattern,

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु जॉब अधिसूचना जारी की है. अगर आप आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए ITBP Constable ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर देखें. तो आज हम जानेंगे ITBP Constable ka Syllabus Kya Hai? के बारे में. ITBP Constable Syllabus in Hindi.

ITBP Constable ka Syllabus aur Exam Pattern

आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षण (Physical Test), लिखित परीक्षा (Written Exam) और मेडिकल टेस्ट.

  • ITBP Constable का लिखित परीक्षा (Written Exam) कुल 100 अंकों का होता है.
  • जिसमें जनरल नॉलेज, मैथमेटिक्स, हिंदी, इंग्लिश और व्यापार सम्बंधित प्रश्न होता है.
  • लिखित परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रकार का होता है.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होता है.
  • नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का कोई प्रावधान नहीं है.
  • प्रश्न पत्र Hindi और English दोनों भाषणों में उपलब्ध होगा.

ITBP Constable Written Exam Pattern in Hindi

Subject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (अंक)Exam Time 
General Knowledge10102 Hrs.
Mathematics1010
Hindi1010
English1010
Trade Related Question (व्यापार सम्बंधित प्रश्न)6060
Total (कुल)100100

ITBP Constable Syllabus in Hindi (लिखित परीक्षा का सिलेबस)

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (written exam) में सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी और व्यापार सम्बंधित प्रश्न होता है.

General Knowledge

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सामयिकी (Current affairs)
  • विज्ञान और तकनीकी
  • भारत का इतिहास,
  • भारतीय  अर्थव्यवस्था
  • सामान्य नीतियां
  • देश और राजधानियाँ
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • बजट और पंचवर्षीय योजना
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • पुरस्कार और सम्मान
  • खेल
  • महत्वपूर्ण दिवस (Important Days)
  • लघुरूप
  • आविष्कार और खोज
  • पुस्तकें और लेखक

Mathematics

  • द्विघात समीकरण
  • जटिल संख्याएँ
  • अनुक्रम और श्रृंखला
  • सीमाएं और निरंतरता
  • सेट और सेट सिद्धांत
  • निर्धारक
  • सम्बन्ध और कार्य
  • लघुगणक
  • घातांकीय और लघुगणक श्रृंखला
  • अनिश्चित समाकलन द्विपद प्रमेय
  • त्रिकोणमिति
  • आयताकार निर्देशांक की कार्टेशियन प्रणाली
  • त्रि-आयामी ज्यामितीय का परिचय
  • सीधी रेखाएँ
  • वृत्त
  • शंक्वाकार अनुभाग
  • सांख्यिकी

Hindi

  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • विलोम शब्द
  • समानार्थी शब्द, पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरें और लोकोक्तियाँ
  • कहावतें
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • लिंग में परिवर्तन
  • बहुवचन
  • संधि विच्छेद
  • रचना एवं रचयिता

English

  • Fill in the blanks
  • Passage Completion
  • One Word Substitution
  • Sentence Improvement
  • Spotting Errors
  • Para Completion
  • Joining Sentences
  • Error Correction
  • Spelling Test
  • Sentence arrangement
  • Prepositions
  • Transformation
  • Active and Passive Voice
  • Synonyms and Antonyms
  • Idioms and Phrases

Trade (व्यापार सम्बंधित प्रश्न)

  • व्यापार नीति
  • उत्पादन संरचना
  • कारक कीमतें और उत्पादन
  • कारक प्रचुरता
  • आर्थिक एकीकरण
  • अंतर-उद्योग व्यापार
  • विषम फर्में
  • अपूर्ण प्रतियोगिता
  • शास्त्रीय व्यापार, प्रौद्योगिकी
  • व्यापार और गुरुत्वाकर्षण मॉडल पर शैलीगत तथ्य

इसे भी पढ़ें- Daroga Kaise Bane? दरोगा बनने के लिए योग्यता

Leave a Comment

error: Content is protected !!