हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने ट्रेड अपरेंटिस का एग्जाम सिलेबस जारी कर दी है. अगर आप HCL Trade Apprentice जॉब में रूचि रखते हैं और आवेदन किये हैं, तो अपरेंटिस भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु लिखित परीक्षा सिलेबस जरुर देखें. तो आज हम जानेंगे HCL Trade Apprentice ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. HCL Trade Apprentice Syllabus in Hindi.
HCL Trade Apprentice ka Syllabus aur Exam Pattern
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, Trade Apprentice भर्ती परीक्षा 2 चरणों में आयोजित करती है, लिखित परीक्षा (Written Exam) और शारीरिक परीक्षा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है. उसके बाद लिखित परीक्षा क्वालीफाई (उत्तीर्ण) करने वाले उम्मीदवारों के लिए Physical Test होता है.
HCL Trade Apprentice Written Exam Pattern
- एचसीएल ट्रेड अपरेंटिस लिखित परीक्षा Offline mode में आयोजित की जाती है.
- लिखित परीक्षा कुल 150 अंकों का होता है, जिसमें कुल 150 बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ प्रश्न होता है.
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दी जाती है.
- Written Exam में पांच विषयों का प्रश्न होता है, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, रीजनिंग (तर्क), गणित और व्यावसायिक ज्ञान.
- परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होता है.
- Negative Marking का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होता है.
HCL Trade Apprentice Exam Pattern | |||
Subject | No. of Question (प्रश्नों की संख्या) | Total Marks (अंक) | Exam Time |
General Knowledge (सामान्य ज्ञान) | 150 | 150 | 2 Hrs. |
English Language | |||
Reasoning (तार्किक योग्यता) | |||
Numerical Ability (संख्यात्मक योग्यता/ गणित) | |||
Professional Knowledge (व्यावसायिक ज्ञान) |
HCL Trade Apprentice ka Syllabus in Hindi
एचसीएल ट्रेड अपरेंटिस भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा) में जनरल नॉलेज, अंग्रेजी, रीजनिंग, गणित और व्यावसायिक ज्ञान सम्बंधित प्रश्न होता है.
General Knowledge
- करंट अफेयर्स (Current affairs)
- इतिहास (History)
- स्वतंत्रता आन्दोलन (Freedom Movement)
- महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य (Important National Facts)
- विरासत और कला (Heritage & Arts)
- धर्म, संस्कृति (Religious, culture)
- भाषा
- राजधानियाँ (Capitals)
- व्यक्तित्व (Personality)
- खिलाडियों की संख्या (Number of Players)
- चैंपियनशिप (championships)
- विजेता (Winner)
- सामान्य नाम (Common Name)
- Full Form
- लघुरूप (Abbreviations)
- युद्धों और पडोसी
- रक्षा (Defence)
- राष्ट्रीय ध्वज (Flag)
- गीत (Song)
- स्मारक (Monuments)
- लेखक (Author)
- पशु, पक्षी, फूल,
- आविष्कार और खोज (Inventions & Discovers)
- रोग और पोषण (Diseases & Nutrition)
- मुद्राएँ (currencies)
- अंतर्देशीय बंदरगाह (Inland Harbours)
- नदी, पहाड़-पर्वत
- मिट्टी (Soil)
English Language
- Reading Comprehension
- Unseen Passage
- Fill in the blanks
- Error Correction
- Sentence Arrangement
- Grammar
- Article (A, An, The)
- Tenses
- Verb, Adverb
- Subject-Verb Agreement
- Vocabulary
- Synonyms & Antonyms
- Idioms and Phrases
Reasoning (तार्किक योग्यता)
- अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
- उपमा (Analogies)
- समानताएं और अंतर (Similarities & Differences)
- संबंध अवधारणा (Relationship Concept)
- अवलोकन (Observation)
- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number series)
- Letter and Symbols Series
- स्थानिक दृश्य (Spatial Visual)
- मौखिक वर्गीकरण (Verbal Classification)
- गैर-मौखिक वर्गीकरण (Non-Verbal Classification)
- भेदभाव (Discrimination)
- Coding- Decoding
- दृश्य स्मृति (Visual Memory)
- निर्णय लेना (Making Judgement)
- कथन और तर्क (Statement & Arguments)
- कारण और प्रभाव (Cause and Effect)
Numerical Ability (संख्यात्मक योग्यता)
- सरलीकरण (Simplification)
- सरल समीकरण (simple Equations)
- द्विघात समीकरण (Quadratic Equations)
- अनुपात और समानुपात (Ration and Proportion)
- संभावना (Probability)
- औसत (Average)
- प्रतिशत (Percentage)
- लाभ और हानि (Profit & Loss)
- साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (simple and compound Interest)
- L.CM और H.C.F
- सूचकांक (Indices)
- मिश्रण और आरोपण
- क्रमपरिवर्तन और संयोजन
- क्षेत्रमिति (Mensuration)
- क्षेत्रफल (Area)
- पाइप और टंकी (Pipes and Cisterns)
- नाव और धाराएं (Boats and Streams)
- कार्य और समय (Work & Time)
- समय और दूरी (Time and Distance)
इसे भी पढ़ें-12th के बाद पुलिस कैसे बने? Police ke Liye Height