रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) समय-समय पर असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती अधिसूचना जारी करती है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन कर, रेलवे लोको पायलट के रूप में करियर संवार सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि Assistant Loco Pilot ke Liye Qualification, Age क्या है? तो आज हम जानेंगे रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के लिए योग्यता के बारे में. RRB Assistant Loco Pilot Eligibility in Hindi.
असिस्टेंट लोको पायलट के लिए योग्यता (RRB ALP Eligibility in Hindi)
- आवेदक भारत देश का नागरिक हो.
- उम्मीदार मैट्रिक (दसवीं) कक्षा परीक्षा उत्तीर्ण और आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण हो.
- उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष हो.
- आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
Assistant Loco Pilot ke Liye Qualifiation
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10th class) परीक्षा उत्तीर्ण हो.
- और ITI डिप्लोमा (सम्बंधित ट्रेड) में NCVT/ SCVT मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण हो.
- या सम्बंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ डिग्री उत्तीर्ण हो.
Assistant Loco Pilot ki Salary Kitni Hai?
शुरूआती सैलरी 19,900 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के अलावे महँगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते आदि अन्य भत्ते दी जायेगी.
Assistant Loco Pilot Selection Process in Hindi
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT Exam), दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और चिकित्सकीय जाँच (Medical Test) के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट का सेलेक्शन होता है.
- First Stage CBT (CBT-1)
- Second Stage CBT (CBT-2)
- Computer Based Aptitude Test (CBAT)
- Document Verification &
- Medical Test
असिस्टेंट लोको पायलट कैसे बनते हैं?
असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा/(Matric) परीक्षा उत्तीर्ण करना होता हैं. और ITI डिप्लोमा (सम्बंधित ट्रेड) में उत्तीर्ण करना होता है. उसके बाद जब असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती अधिसूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करना होता है. आवेदन RRB की अधिकारिक वेबसाइट में करना होता है.
आवेदन करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) उत्तीर्ण करना होता है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट तीन चरण में होता है. उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करना होता है. सभी चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर असिस्टेंट लोको पायलट पद में सेलेक्शन होता है.
इसे भी पढ़ें- एयर होस्टेस कैसे बने? सैलरी, योग्यता (शिक्षा, आयु-सीमा)