Metro me Job Kaise Paye? मेट्रो में जॉब पाने के लिए क्या करें? Metro me Job ke Liye Qualification, Salary

दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता जैसी लगभग सभी बड़ी-बड़ी शहरों में मेट्रो रेल की सुविधा है. मेट्रो (Metro) इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली एक प्रदुषण मुक्त ट्रेन है, जो आम रेलवे की अपेक्षा काफी तेज गति से चलती है. बड़ी-बड़ी शहरों में मेट्रो ट्रेन की सुविधा होने से आम जन-जीवन के लिए आवाजाही करना आसान हुआ है. इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी उत्पन्न हुई है. तो आज आप जानेंगे कि Metro me Job Kaise Milta Hai? मेट्रो में जॉब पाने के लिए क्या करें? Metro me Job Kaise Paye? Metro me Job ke liye Qualification क्या होना चाहिए?

मेट्रो क्या होता है?

मेट्रो (Metro) इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली फ़ास्ट ट्रेन है. इसमें गियर नहीं होता है. जो आम ट्रेन की अपेक्षा काफी तेज गति से चलती है. मेट्रो ट्रेन प्रदुषण मुक्त होती है. इससे वातावरण प्रदूषित नहीं होता है. मेट्रो रेलवे का स्टेशन फ़िक्स होता है. एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए फिक्स टाइम होता है. मेट्रो सेवा अभी कुछ ही शहरों में है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर में मेट्रो ट्रेन की सुविधा है.

Metro ka Full Form क्या होता है?

Metro का फुल फॉर्म Mass Rapid Transport System होता है. मेट्रो इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली Train होती हैं, जो आम ट्रेन के मुकाबले तेज गति से चलती है.

मेट्रो में जॉब कैसे मिलता है?

कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT), इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के द्वारा मेट्रो में जॉब जॉब मिलता है. सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट उत्तीर्ण करना होता है. उसके बाद इंटरव्यू क्लियर करना होता है. इंटरव्यू क्लियर करने पर मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.

मेट्रो में दो तरह की जॉब होती है, एक Permanent job (सरकारी नौकरी) और दूसरा Contract (संविदा) पोस्ट की नौकरी. परमानेंट या सरकारी जॉब के लिए एग्जाम क्लियर करना होता है. जबकि कॉन्ट्रैक्ट पोस्ट की जॉब ठेकेदार के माध्यम से बिना परीक्षा के, केवल इंटरव्यू के द्वारा पा सकते हैं.

मेट्रो में जॉब पाने के लिए क्या करें?

मेट्रो में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त आईटीआई (ITI) संस्थान से किसी भी ट्रेड में Diploma कोर्स करें. या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं (12th) साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. और बारहवीं पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग कोर्स ( BE/ B.Tech) करें.

आईटीआई डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करने के बाद मेट्रो में जॉब के लिए आवेदन करना होगा. समय-समय पर विभिन्न मेट्रो (Metro) में रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, notification निकलता है. जब Metro Rail Recruitment सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा. और चयन परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट) उत्तीर्ण करना होगा.

Metro me Job ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/ 12th साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार मान्यता संस्थान से आईटीआई (ITI) डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री (BE/ B.Tech) किया होना चाहिए.

मेट्रो में जॉब के लिए योग्यता

  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 28 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 55 वर्ष होना चाहिए.
  • उम्मीदवार के पास आईटीआई डिप्लोमा या सम्बंधित फील्ड में BE/ B.Tech डिग्री होनी चाहिए.

Metro me Job Kaise Paye?

  • मेट्रो में जॉब पाने के लिए सबसे पहले 10th/ 12th उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित फील्ड में ITI डिप्लोमा या BE/ B.Tech डिग्री उत्तीर्ण करना होगा.
  • डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करने के बाद मेट्रो जॉब के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर मेट्रो रेल विभाग, विभिन्न रिक्ति पदों (Various Post) की भर्ती हेतु, job notification जारी करती है.
  • जब Metro Rail Corporation Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा.
  • इंटरव्यू क्लियर करने पर मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.
  • मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन होता है.
  • चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति सम्बंधित मेट्रो रेलवे के विभिन्न पदों में होता है.

मेट्रो में सैलरी कितनी होती है?

मेट्रो जॉब में सैलरी 35,000 रुपये से 65,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी होता है. मेट्रो रेल कर्मचारियों को वेतन के अलावे कई तरह की भत्ते दिए जाते हैं

इसे भी पढ़ें- Railway Group D Job Kaise Paye? रेलवे ग्रुप ‘डी’ के लिए क्वालिफिकेशन

1 thought on “Metro me Job Kaise Paye? मेट्रो में जॉब पाने के लिए क्या करें? Metro me Job ke Liye Qualification, Salary”

Leave a Comment

error: Content is protected !!