डीआरडीओ (DRDO) यानि डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन) भारत सरकार द्वारा संचालित एक संस्थान है, जिसका मुख्यालय ‘दिल्ली’ में है. डीआरडीओ संगठन भारतीय रक्षा मंत्रालय की रक्षा अनुसन्धान के अंतर्गत आता है. यह संगठन भारत की सशस्त्र बल की तीन सेनाओं थल, जल और वायु सेना के लिए उपकरणों व हथियारों को तैयार करती है. तो आज आप जानेंगे DRDO me Job Kaise Paye? DRDO me Job ke Liye Qualification, Eligibility क्या होना चाहिए.
DRDO ka Full Form Kya Hai?
DRDO का फुल फॉर्म Defence Research and Development Organization होता है. हिंदी में इसका मतलब रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन होता है.
DRDO Kya Hai?
डीआरडीओ यानि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन भारत की रिसर्च या अनुसंधान संस्थान है. इसकी स्थापना 1958 में भारत सरकार ने भारत की शैन्य शक्ति को मजबूत बनाने के लिए की गयी थी. DRDO का मुख्यालय ‘दिल्ली’ है.
यह संगठन भारतीय रक्षा मंत्रालय की रक्षा अनुसन्धान के अंतर्गत आती है. जो भारत की सशस्त्र बल की तीनों सेनाओं थल, जल और वायु सेना के लिए जरुरी हथियार व उपकरणों का निमार्ण करती है.
रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत आता है. पूरे भारत में डीआरडीओ की कुल 52 प्रयोगशालाएँ हैं, जिसमें एयरोनॉटिक्स, आर्मामेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, लैंड कॉम्बेट इंजीनियरिंग, लाइफ साइंसेज, मटीरियल, मिसाइल और नेवी सिस्टम आदि कई संस्थान शामिल है.
DRDO में जॉब पाने के लिए क्या करें?
डीआरडीओ में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से विज्ञान सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ computer science में 3 वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण करें. किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (Graduation) डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद DRDO Job के लिए आवेदन करना होगा. डीआरडीओ समय-समय पर रिक्ति पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करती है, जब डीआरडीओ जॉब एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, उस समय अप्लाई करें.
आवेदन करने के बाद डीआरडीओ द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन होता है. उसके बाद चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दिया जाता है. ट्रेनिंग पूरा होने के बाद डीआरडीओ की विभिन्न पदों में नियुक्ति होता है.
DRDO Job ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Science सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- या उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 3वर्षीय डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस/ संबद्ध सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
- ग्रेजुएशन डिग्री के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी DRDO job के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
DRDO में जॉब के लिए योग्यता
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से विज्ञान विषय में ग्रेजुएशन या 3 वर्षीय डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस/ संबद्ध विषयों में Graduation डिग्री होना चाहिए.
- अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष होना चाहिए. इससे कम या अधिक नहीं होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ OBC) उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.
- एससी/ एसटी के लिए 5 वर्ष का छुट होता है और ओबीसी के लिए 3 वर्ष का.
- DRDO में कई स्तर के पद होते हैं, सभी स्तर की पदों के लिए अलग-अलग उम्र-सीमा निर्धारित होती है.
- GATE यानि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी डीआरडीओ जॉब के आवेदन कर सकते हैं.
DRDO me Job Kaise Paye?
- DRDO में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें.
- या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 3वर्षीय डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस/ संबद्ध विषयों में ग्रेजुएशन डिग्री करें.
- ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद DRDO job के लिए आवेदन करें.
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन/ डीआरडीओ समय-समय विभिन्न रिक्ति पदों की भर्ती हेतु notification जारी करती है.
- जब DRDO job के लिए Application सूचना निकलता है, उस समय एप्लीकेशन/ अप्लाई करना होगा.
- आवेदन करने के बाद डीआरडीओ द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा देना होगा और अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू देना होगा.
- इंटरव्यू उत्तीर्ण करने के बाद सिलेक्शन होगा.
- सिलेक्शन या चयन के बाद जॉब से सम्बंधित ट्रेनिंग दिया जायेगा.
- ट्रेनिंग पूरा होने के बाद डीआरडीओ के विभिन्न पदों में नियुक्ति होगी.
DRDO Job me Salary Kitni Hota Hai?
डीआरडीओ के कर्मचारियों (employee) का सैलरी 56,100 रूपये से1,44,200 रूपये प्रतिमाह तक होता है. डीआरडीओ में विभिन्न स्तर/ लेवल का पद होता है. सभी स्तर के पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित होता है. ग्रुप ‘बी’ से ग्रुप ‘जी’ स्तर का पद होता है. ‘बी’ लेवल के कर्मचारी का शुरूआती सैलरी 56 हजार एक सौ रूपये प्रतिमाह होता है. सभी स्तर के पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित सैलरी होता है.
डीआरडीओ में कौन-कौन सा पोस्ट होता है?
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) का पद होता है. जेआरएफ/साइंटिस्ट का अलग-अलग स्तर/ लेवल का पद होता है. ग्रुप ‘बी‘ लेवल से group ‘जी‘ लेवल का पद होता है. साइंटिस्ट ‘बी’ लेवल से लेकर साइंटिस्ट ‘जी’ लेवल का पद होता
DRDO में जॉब कैसे मिलता है?
लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से डीआरडीओ में जॉब मिलता है. डीआरडीओ उम्मीदवारों की सिलेक्शन के लिए परीक्षा आयोजित करती है. लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का शोर्टलिस्ट करती है. शोर्ट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाती है. इंटरव्यू उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग देती है. ट्रेनिंग पूरा होने के बाद डीआरडीओ के विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करती है.
इसके अलावे GATE exam और SET, CEPTAM के माध्यम से भी डीआरडीओ में जॉब मिलता है. गेट एग्जाम उत्तीर्ण स्कोर के आधार पर डीआरडीओ में पा सकते हैं. अगर आपने गेट एग्जाम अच्छे स्कोर में उतीर्ण किया है, तो आप रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद आपका इंटरव्यू होगा. अगर आप इंटरव्यू क्लियर कर लेते हैं, तो आपको जॉब मिल जाएगी.
इसे भी पढ़े- Call Centre me Job Kaise Paye?