बीएचईएल (BHEL) यानि भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, कंपनी वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन आदि पदों में भर्ती अपरेंटिसशिप के द्वारा करती है. बीएचइएल प्रतिवर्ष ट्रेड अपरेंटिस पदों में भर्ती हेतु, सूचना जारी करती है और अपरेंटिस के तौर पर एक वर्ष का प्रशिक्षण देकर विभिन्न पदों में जॉब देती हैं. तो आज आप जानेंगे कि BHEL me Apprentice Kaise Kare? BHEL में अपरेंटिस करने के लिए क्या करें? BHEL Apprentice ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? BHEL Apprentice Kaise Bane?
BHEL Apprentice Kya Hota Hai?
भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL), कंपनी अपरेंटिस (प्रशिक्षु) के तौर पर दसवीं/ आईटीआई पास उम्मीदवारों की बहाली करती है. अपरेंटिस पोस्ट में बहाली करती है और एक वर्ष का प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) देती है. अप्रेंटिसशिप पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को उनकी स्किल के आधार विभिन्न पदों में जॉब मिलती है.
BHEL me Apprentice Kaise Kare?
बीएचईएल में अपरेंटिस करने के लिए सबसे पहले 10th या ITI डिप्लोमा उत्तीर्ण करना होगा. दसवीं या आईटीआई डिप्लोमा पास करने के बाद जब बीएचईएल अपरेंटिस की भर्ती निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा. BHEL प्रतिवर्ष अपरेंटिस पोस्ट में भर्ती हेतु, एप्लीकेशन सूचना निकालती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. और अपरेंटिस भर्ती हेतु, आयोजित होने वाली चयन परीक्षा (असेसमेंट टेस्ट) उत्तीर्ण करना होगा. असेसमेंट टेस्ट उत्तीर्ण करने पर बीएचईएल अपरेंटिस पोस्ट के लिए सेलेक्शन होगा. और अपरेंटिस के तौर पर नियुक्ति होगा और कंपनी के कार्य से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. अप्रेंटिसशिप के दौरान छात्रवृत्ति (stipend) के तौर पर कुछ सैलरी भी मिलेगा.
बीएचईएल (BHEL) में अपरेंटिस बनने के लिए क्या करें?
- भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में अपरेंटिस बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें या मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त करें.
- दसवीं या आईटीआई पास करने के बाद बीएचईएल अपरेंटिस के आवेदन करना होगा.
- बीएचईएल, प्रति वर्ष अपरेंटिस पोस्ट में भर्ती हेतु सूचना निकालती है.
- जब BHEL Apprentice Recruitment सूचना निकलती है, उस समय समय ऑनलाइन अप्लाई करें.
- ऑनलाइन एप्लीकेशन बीएचईएल की अधिकारिक साइट पर करना होगा.
- आवेदन करने के बाद assessment test उत्तीर्ण करना होगा.
- असेसमेंट टेस्ट के आधार पर सेलेक्शन होगा.
BHEL Apprentice ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं (10th) कक्षा उत्तीर्ण हो या आईटीआई (ITI) डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए.
BHEL Apprentice ke Liye Yogyata (Age-Limit)
- आवेदक 10th या ITI डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दी जाएगी.
BHEL Apprentice Kaise Bane?
- बीएचईएल यानि भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में अपरेंटिस बनने के लिए सबसे पहले दसवीं (10th) उत्तीर्ण करें.
- या आईटीआई (ITI) डिप्लोमा उत्तीर्ण करें.
- 10th या आईटीआई डिप्लोमा पास करने के बाद बीएचईएल अपरेंटिस के लिए आवेदन करें.
- भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) प्रतिवर्ष समय-समय पर Trade Apprentice/ Apprentice पदों में भर्ती हेतु सूचना जारी करती है.
- जब BHEL Apprentice Recruitment हेतु, एप्लीकेशन सूचना निकलता है, उस अप्लाई करना होगा.
- आवेदन बीएचईएल की अधिकारिक साइट पर ऑनलाइन करना होगा.
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अपरेंटिस भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा/ आकलन परीक्षा (असेसमेंट टेस्ट) देना होगा.
- और Assessment Test उत्तीर्ण करना होगा.
- चयन परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अपरेंटिस पोस्ट के लिए सेलेक्शन होगा.
- उसके बाद अपरेंटिस के तौर पर एक वर्ष प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें कंपनी की कार्य से सम्बंधित ट्रेनिंग दिया जायेगा.
- अपरेंटिसशिप पूरा होने के बाद आपकी स्किल के आधार पर विभिन्न पदों में जॉब मिलेगी.
BHEL Apprentice ki Salary Kitni Hoti Hai?
बीएचईएल अपरेंटिस को छात्रवृत्ति (stipend) के रूप में 7000 से 8000 रूपये प्रतिमाह सैलरी दिया जाता है. लेकिन इतनी राशि हाथ में नहीं मिलती. रहने-खाने आदि खर्च की राशि काट कर छात्रवृत्ति से रूप में दिया जाता है. यानि 3 से 4 हजार रूपये छात्रवृत्ति के रूप में बैंक खाते में मिलता है.
इसे भी पढ़ें- Tata Steel Trade Apprentice Kaise Bane?