BLO Kaise Bane? Block Lever Officer बीएलओ का काम क्या होता है?

नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे BLO Kya Hota Hai? BLO Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में हर कोई अच्छा वेतन वाला नौकरी करना चाहता है. कुछ लोग बीडीओ ऑफिसर, बीइओ ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो कुछ लोग बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) बनना चाहते हैं.

आपमें से काफी लोग बीएलओ बनना चाहते होंगें, लेकिन आपको मालूम नहीं होगा कि बीएलओ कैसे बनते हैं? अन्य नौकरियों की तरह बूथ लेवल ऑफिसर बनने के लिए भी काफी मेहनत करना होगा. बिना मेहनत का कुछ भी नहीं मिलता है.

जब चुनाव नजदीक आता है, तब चुनाव आयोग के सामने चुनाव से सम्बंधित कई समस्याएँ खड़ी हो जाती है. जिस कारण उन्हें चुनावी प्रक्रिया को अंत तक ले जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी विषय पर मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग प्रत्येक चुनाव क्षेत्रों में बीएलओ की नियुक्ति करती है. चुनाव क्षेत्र के प्रत्येक बूथ में बीएलओ होता है.

तो आज मैं आपको BLO Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि BLO Kya Hota Hai? BLO ka full Form Kya Hota Hai? तो आप यह आर्टिकल BLO ka Kaam Kya Hota Hai? अंत तक जरुर पढ़ें.

BLO ka Full Form Kya Hota Hai?

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे BLO ka Full Form Kya Hai? के बारे में. बीएलओ का (full form) पूरा नाम Booth Level Officer होता है. इसे हिंदी में बूथ स्तरीय अधिकारी के नाम से जाना जाता है.

BLO Kya Hota Hai?

बीएलओ बूथ स्तर का अधिकारी होता है. चुनाव आयोग चुनावी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रत्येक चुनाव क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ के लिए बूथ स्तर अधिकारी की नियुक्ति करती है. बीएलओ का नौकरी सरकारी और अर्धसरकारी होता है.

चुनाव आयोग का हमेश एक ही लक्ष्य रहता है कि चुनावी प्रक्रिया सरल ढंग से संपन्न हो जाए. इसके लिए चुनाव आयोग चाहता है कि वह चुनाव के समय प्रत्येक क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाये. ताकि वह मतदाताओं (Voters) को उचित मार्गदर्शन दे सकें. और चुनाव की प्रक्रिया को बिना किसी समस्या के आसानी से संपन्न कर सकें. इसी उद्देश्य से चुनाव आयोग प्रत्येक चुनाव क्षेत्रों में Booth Level Officer की नियुक्ति करती है.

बूथ स्तर अधिकारी के लिए योग्यता: BLO ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार को चुनाव से सम्बंधित सारी जानकारी होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी जमीनी स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाला हो.
  • आवेदन किसी सरकारी विभाग का हिस्सा हो या किसी पद पर कार्यरत हो.
  • व्यक्ति स्थानीय क्षेत्र में कार्य करने वाला हो.
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और आपका नाम मतदाता सूचि में हो.

BLO Kaise Bane? BLO Banne ke Liye Kya Kare? 

  • बीएलओ बनने के लिए सबसे पहले आपको मतदाता सूची (Voter List) में अपना नाम दर्ज करवाना होगा.
  • उसके बाद चुनाव से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना होगा.
  • जब बीएलओ भर्ती के लिए Notification निकालता है, तब आवेदन करना होगा.
  • चुनाव आयोग समय-समय पर बीएलओ के रिक्ति पदों को भरने के लिए BLO Recruitment निकालती है.
  • आवेदन निकालता है, उस समय Application Form भरना होगा.
  • एप्लीकेशन जमा होने के बाद चुनाव आयोग बीएलओ का चयन करता है.

इसे भी पढ़ें: CDPO (सीडीपीओ) ke Liye Qualification: CDPO Kaise Bane?

बीएलओ के कार्य: BLO ka Kaam Kya Hota Hai?

BLO Kaise Bane? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगें कि बीएलओ का कार्य क्या होता है?

  • सभी मतदाताओं को चुनाव के समय वोट देने से सम्बंधित जानकरी देना.
  • अपने क्षेत्र के सभी वयस्क नागरिकों (18 वर्ष या इससे अधिक उम्र) का नाम मतदाता सूची में शामिल करवाना.
  • 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के नागरिकों का Voter Card  बनवाना.
  • चुनाव के समय आने वाली सभी समस्याओं का समाधान करना.

BLO ki Salary Kitni Hoti Hai?

बीएलओ (Booth Level Officer) का वेतन उसके कार्य के अनुसार अच्छा खासा होता है. बीएलओ का वेतन लगभग 7,500-12, 000 रूपये प्रतिमाह होता है. सभी राज्यों में बीएलओ का वेतन अलग-अलग होता है.

निष्कर्ष: BLO Kaise Bane?

तो दोस्तों, यही है BLO Kaise Bane? हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल BLO Kya Hota Hai? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे-से समझ में भी आ गया होगा कि BLO ki Salary Kitni Hoti Hai? BLO ka Kaam Kya Hota Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: BDO Officer Kaise Bane? BDO ke Liye Qualification

2 thoughts on “BLO Kaise Bane? Block Lever Officer बीएलओ का काम क्या होता है?”

  1. Sir that 7500 rs is monthly or yearly.as you mentioned there that Blo will get 7500 rs per month but I enjoyed from Blo from my area that they were getting this income yearly

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!