ब्लॉक या प्रखंड स्तर में होने वाली विकास कार्यों के संचालन व मूल्यांकन में सहयोग हेतु, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति होती है. ब्लॉक कोऑर्डिनेटर का पद राज्य सरकार के अधीन जिला पंचायत स्तर पर होता है. तो आज आप जानेंगे कि Block Coordinator Kaise Bane? ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की सैलरी कितनी होती है? Block Coordinator ke Liye Qualification
Block Coordinator Kya Hota Hai?
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जिला पंचायत या ब्लॉक स्तर का अधिकारी होता है. इनका काम अपनी नियुक्ति वाले ब्लॉक (प्रखंड) में पंचायत से सम्बंधित विकास कार्यों के कार्यान्वयन, मूल्यांकन एवं रिपोर्टिंग में सहयोग करना होता है. ब्लॉक कोऑर्डिनेटर का पद राज्य सरकार के अधीन होता है. इनके ऊपर प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी होते हैं. ये प्रखंड विकास अधिकारी व अन्य उच्च अधिकारों के निर्देश के अनुसार कार्य करते हैं.
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बनने के लिए क्या करें?
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीए या बीई (सिविल) कोर्स करें. एमबीए या बीई उत्तीर्ण करने के बाद जब ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भर्ती सूचना निकलती है, उस समय आवेदन करें.
Block Coordinator ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) किया हो.
- या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/ BE (Bachelor in Engineering/ Civil) उत्तीर्ण हो.
Block Coordinator ke Liye Yogyata
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए या बीई (MBA/ BE) उत्तीर्ण हो.
- आवेदक की न्यूनतम उम्र 21वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
- उम्मीदवार राज्य की अधिकारिक भाषा बोलने, समझने में पारंगत हो.
- राज्य की अधिकारिक भाषा में कार्य करने आनी चाहिए.
- पंचायत स्तर पर ब्लॉक में किये जाने वाले प्रशासनिक कार्यों, नियमों, आदि अच्छी समझ हो.
Block Coordinator Kaise Bane?
- ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA या BE कोर्स करना होगा.
- एमबीए या बीई डिग्री प्राप्त करने के बाद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के लिए आवेदन करना होगा.
- समय-समय पर राज्य सरकार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु जॉब notification जारी करती है.
- जब Block Coordinator ki Vacancy निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
- आवेदन करने के बाद साक्षात्कार होता है.
- इंटरव्यू उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर का चयन होता है.
- चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पोस्ट पर होती है.
Block Coordinator ki Salary Kitni Hoti Hai?
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की सैलरी 28,000 रूपये प्रतिमाह होती है. अनुभव होने पर वेतन में बढ़ोतरी भी होती है.
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर का काम क्या होता है?
- ब्लॉक कोऑर्डिनेटर का मुख्य काम अपने नियुक्ति वाले ब्लॉक में पंचायत से सम्बंधित होने वाली विकास कार्यों के कार्यान्वयन, मूल्यांकन और रिकॉर्डिंग में सहयोग करना होता है.
- विकास कार्यों के कार्यान्वयन व मूल्यांकन में खंड विकास अधिकारी की सहयोग करना.
- अपने जिला पंचायत के विकास हेतु कार्य करना.
Block Coordinator Selection Process in Hindi
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर का सिलेक्शन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर होता है. इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होता है. ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति संविदा (contract) के आधार पर होती है.
Job partner hai ya nhi an geomet h ya private pls confirm kijiye