DIG Kaise Bane? DIG ke Liye Qualification, Salary, DIG बनने के लिए क्या करें?

पुलिस विभाग में कई पोस्ट होती है, जिनमें एक डीआइजी ऑफिसर का पद होता है. डीआइजी की पोस्ट IPS लेवल की होती है. उच्च स्तरीय पुलिस ऑफिसर होने की वजह से डीआइजी की सैलरी अच्छी खासी होती है. तो आज आप जानेंगे कि DIG Kaise Bane? DIG की सैलरी कितनी होती है? DIG ke Liye Qualification

DIG ka Full Form in Hindi

DIG का फुल फॉर्म Deputy Inspector General of Police होता है. इसे हिंदी में ‘पुलिस उप महानिरीक्षक’ कहते हैं.

DIG Kya Hota Hai?

डीआइजी पुलिस डिपार्टमेंट का एक वरिष्ठ पद होता है. यह आईपीएस लेवल का पोस्ट होता है, इस पोस्ट पर प्रमोशन के द्वारा भर्ती होती है. डीआइजी ऑफिसर किसी राज्य का प्रमुख पुलिस अधिकारी होता है.

इनका काम राज्य में होने वाली सभी प्रकार की क़ानूनी गतिविधियों को नियंत्रित करना और अन्य पुलिस कर्मियों की कार्यों की निगरानी करना होता है.

DIG ऑफिसर बनने के लिए क्या करें?

डीआइजी बनने लिए सबसे पहले पहले स्नातक उत्तीर्ण करें. उसके बाद यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम उत्तीर्ण करके आईपीएस ऑफिसर बने और एसपी की पोस्ट प्राप्त करें.

या राज्य लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस एग्जाम उत्तीर्ण करके, डीएसपी बने. और डीएसपी पोस्ट पर 10 से 15 वर्ष तक कार्य करके प्रमोशन के द्वारा SP की पोस्ट प्राप्त करें. क्योंकि एसपी (SP) पोस्ट पर 14 वर्ष तक पुलिस डिपार्टमेंट में कार्य करने के बाद प्रमोशन के द्वारा डीआइजी ऑफिसर की पोस्ट मिलती है.

पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) पोस्ट पर डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है. एसपी की पदोन्नति (Promotion) के द्वारा डीआइजी ऑफिसर पोस्ट मिलती है.

DIG Officer ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण हो.
  • आवेदक BA/ B.Sc/ B.Com/ B.Tech आदि किया हो.

DIG ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष हो.
  • पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 cm होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छुट दिया जाता है.
  • महिला उम्मीदवार की हाइट 145 cm से 150 cm होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लिए छुट होता है.
  • उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग या राज्य लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस एग्जाम उत्तीर्ण करके, एसपी की पोस्ट पर कार्यरत होनी चाहिए.
  • क्योंकि एसपी को प्रमोशन के द्वारा डीआइजी ऑफिसर की पोस्ट दी जाती है.

DIG Kaise Bane?

  • DIG बनने के लिए सबसे पहले ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद संघ लोक सेवा आयोग, द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC CSE) उत्तीर्ण करके आईपीएस ऑफिसर की पोस्ट प्राप्त करें.
  • IPS में एसपी (SP) की पोस्ट प्राप्त करें और 14 वर्ष तक एसपी की पोस्ट पर पुलिस डिपार्टमेंट में काम करें.
  • एसपी यानि पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करने के बाद पदोंन्नति (promotion) के द्वारा DIG officer बन सकते हैं.
  • या राज्य लोक सेवा आयोग, सिविल सर्विस एग्जाम (SPSC CSE) उत्तीर्ण करके, डीएसपी की पोस्ट प्राप्त करें.
  • DSP (जिला पुलिस अधीक्षक) पोस्ट पर 10 -15 वर्ष तक कार्य करने के बाद प्रमोशन के द्वारा एसपी (SP) पोस्ट प्राप्त करना होगा.
  • एसपी (Superintendent of Police) की पोस्ट पर 14 वर्षों तक कार्य करने के बाद पदोंन्नति के द्वारा डीआइजी बन सकते हैं.
  • यानि DIG ऑफिसर बनने के लिए SP बनाना होगा, क्योंकि एसपी की प्रमोशन के द्वारा डीआइजी ऑफिसर की भर्ती होती है.

DIG Police ki Salary Kitni Hoti Hai?

डीआइजी की सैलरी 37,400 रूपये से 67,000 रूपये प्रतिमाह होता है. इसके अलावे ग्रेड पे पर 8900 रूपये प्रतिमाह दिया जाता है. वेतन के अलावे अन्य भत्ते मिलती है जैसे, यात्रा भत्ता, आवास भत्ता, महंगाई भत्ता और रिटायर्मेंट होने पर पर पेंशन आदि.

UPSC Civil Service Exam ke Liye Qualification

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन (BA/B.Sc/ B.Com) किया हो.
  • या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/ B.Tech/ MBBS या बैचलर डिग्री उत्तीर्ण हो.

इसे भी पढ़ें:- IPS Officer Kaise Bane?

1 thought on “DIG Kaise Bane? DIG ke Liye Qualification, Salary, DIG बनने के लिए क्या करें?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!