BSF Constable Syllabus in Hindi, BSF Constable ka Syllabus, Exam Pattern

बीएसएफ यानि सीमा सुरक्षा बल विभिन्न ट्रेड में कांस्टेबल की भर्ती, लिखित परीक्षा, शारीरिक मापन परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के माध्यम करती है. बोर्डर सिक्यूरिटी फाॅर्स (BSF) कांस्टेबल की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु प्रति-वर्ष जॉब अधिसूचना जारी करती है. इच्छुक और योग्य, लाखों उम्मीदवार बीएसएफ कांस्टेबल के लिए आवेदन करते हैं. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि BSF Constable Exam Ka Syllabus कैसा होता है? तो आज आप जानेंगे BSF Constable ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. BSF Constable Syllabus in Hindi

BSF Constable ke Liye Qualification, Eligibility

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/12th उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दिया जाता है.
  • पुरुष अभ्यर्थी का लम्बाई (हाइट) 165 cm और महिला अभ्यर्थी का हाइट 155 cm होना चाहिए.
  • अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के पुरुष उम्मीदवार की हाइट 162.5 cm और महिला उम्मीदवार की हाइट 150 cm होनी चाहिए.
  • सभी वर्ग के पुरुष उम्मीदवार का छाती (chest) 77 cm और फुलाने पर 82cm होना चाहिए.
  • एसटी केटेगरी पुरुष उम्मीदवार की छाती 71 cm और फुलाने पर 81 cm होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी की आँखों की रोशनी 6/6  होनी चाहिए.
  • और अभ्यर्थी को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए.

BSF Constable ka Syllabus Kya Hai?

  • बीएसएफ कांस्टेबल का लिखित परीक्षा (Written Test) कुल 100 अंकों का होता है.
  • इसमें General Awareness, Elementary Mathematics, Analytical Aptitude, Hindi and English Language का प्रश्न होता है.
  • प्रश्न-पत्र चार खण्डों में विभाजित होता है, प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न होता है, कुल 100 प्रश्न होता है.
  • BSF Constable एग्जाम का पेपर ऑफलाइन (Offline) होता है.
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective Type Question) होता है.
  • प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित होता है.
  • परीक्षा का समय 120 मिनट निर्धारित होता है.

BSF Constable Exam Pattern in Hindi 

खंड (Section) कुल प्रश्नों की संख्या (Total Question)कुल अंक (Total Marks) परीक्षा का समय (Time)
General Awareness (सामान्य जागरूकता)2525 120 minute (2 घंटा)
Elementary Mathematics (प्रारंभिक स्तर का गणित)2525
Hindi/ English (हिंदी/ अंग्रेजी भाषा)2525
 Analytical Aptitude (विश्लेषणात्मक योग्यता)2525
Total (कुल)100100

 

BSF Constable Syllabus in Hindi

General Awareness (सामान्य जागरूकता)

  • करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)
  • महत्वपूर्ण स्थान
  • खेल
  • समितियां और आयोग (Committees and Commission)
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • पुस्तकें और लेखक
  • लघुरूप/ संक्षिप्त रूपों (Abbreviation)
  • विविध (Miscellaneous)

Elementary Mathematics (प्रारंभिक गणित)

  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • अनुपात और समय (Ratio and Time)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • संख्याओं के बीच सम्बन्ध
  • सरलीकरण (simplification)
  • भिन्न (Fraction)
  • दश्मलव (Decimals)
  • अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion)
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • औसत (Average)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • ब्याज (Interest)
  • कार्य और समय
  • समय और दूरी
  • टेबल और ग्राफ का उपयोग

Hindi/ English ( सामान्य हिंदी/अंग्रेजी)

  • Grammar (व्याकरण)
  • Synonyms (समानार्थी शब्द)
  • Antonyms (विलोम शब्द)
  • Fill in the blanks (रिक्त स्थान भरें)
  • Spellings (वर्तनी)
  • Vocabulary (शब्दावली)
  • Sentence structure (वाक्य की बनावट)
  • Shuffling of Sentences in a passage (एक पैसेज में वाक्यों का फेरबदल)
  • One word substitutions (एक शब्द प्रतिस्थापन)
  • shuffling of sentence parts (वाक्य भागों का फेरबदल)
  • Cloze passage (बंद मार्ग)
  • Detecting Mis-spelt words (गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना)
  • Comprehension passage etc (बोघगम्य मार्ग)
  • Idioms and phrases (मुहावरें और लोकोक्तियाँ)

Analytical Aptitude

  • संख्या सिद्धांत  (Number Theory)
  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • ल. स. और म.स. (LCM, HCF)
  • रेखीय समीकरण (Linear Equations)
  • लघुगणक  (Logarithms)
  • असमानता (Inequalities)
  • सम्बन्ध (Relationship)
  • भागीदारी (Partnership)
  • खेल और दौड़ (Games and Race)
  • बीजगणित (Algebra)
  • क्षेत्र (Aria)
  • छुट (Discount)
  • औसत, माध्य, माध्याक और बहुलक ( Average, Mean, Mode, Median)
  • वेन डायग्राम (Ven Diagrams)
  • नाव समस्या (Boat Problem)

 इसे भी पढ़ें- SSC CGL ka Syllabus Kya Hai?

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!