हम अक्सर समाचार पत्रों व टीवी चैनलों में देखते हैं कि ईडी (Enforcement Officer) ने करोड़ो रूपये की कालाधन या मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में किसी व्यक्ति के घर में छापेमारी की. हाल ही में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के घर में मनी लॉन्ड्रिंग (money Laundering) के मामले में ईडी ने छापेमारी की थी. ईडी राजस्व विभाग का वित्तीय जाँच एजेंसी होता है, जो कालाधन व मनी लॉन्ड्रिंग से सम्बंधित जाँच करता है. तो आज आप जानेंगे कि ED Officer Kaise Bane? ED Officer Banne ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? ईडी ऑफिसर बनने के लिए क्या करें?
ED ka Full Form Kya Hota Hai?
ED का फुल फॉर्म Directorate of Enforcement होता है. इसे हिंदी में ‘प्रवर्तन निदेशालय‘ के नाम से जाना जाता है. ईडी को Directorate General of Economic Enforcement (आर्थिक प्रवर्तन महानिदेशालय) के नाम से भी जाना जाता है.
ED Kya Hota Hai?
ED यानि Directorate of Enforcement (प्रवर्तन निदेशालय), एक वित्तीय जाँच एजेंसी है, जो भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन कार्य करती. इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में है. ईडी PMLA और FEMA एक्ट से सम्बंधित कार्य करता है, भारत में विदेशी सम्पत्ति मामला, धन-शोधन (Money Laundering), आय से अधिक संपत्ति की जांच व पूछताछ करने का काम करती है. इसके अलावे लेन-देन व फॉरेन एक्सचेंज से सम्बंधित मामलों की जाँच करती है.
ED Officer बनने के लिए क्या करें?
ईडी (Enforcement Directorate) ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक/ बैचलर डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें. ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद SSC CGL एग्जाम या UPSC CSE के आवेदन करें. और एसएससी सीजीएल/ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करें.
एसएससी सीजीएल एग्जाम क्लियर करके या यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम उत्तीर्ण करके, IRS रैंक हासिल करके, ईडी ऑफिसर (प्रवर्तन निदेशालय) बन सकते हैं. सिविल सर्विस एग्जाम के आईआरएस रैंक के अंतर्गत ईडी का पद होता है.
ED Officer ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री/ बैचलर डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- SSC CGL/ UPSC CSE एग्जाम के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य होता है.
ED Officer Banne ke Liye Eligibility
- आवेदक भारत देश का नागरिक हो.
- अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में छुट होता है.
- SC/ ST के लिए 5 वर्ष का छुट होता है.
- OBC कैंडिडेट के लिए 3 वर्ष का छुट होता है.
ED Officer Kaise Bane?
- ईडी ऑफिसर (ED) या प्रवर्तन निदेशालय बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें.
- ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद SSC CGL एग्जाम या UPSC CSE के आवेदन करें.
- कर्मचारी चयन आयोग प्रतिवर्ष एसएससी सीजीएल एग्जाम आयोजित करती है.
- जब SSC CGL का एप्लीकेशन सूचना निकलता है, उस समय एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर online application करें.
- ऑनलाइन एप्लीकेशन करने के बाद Tier-1, Tier-2, Tier-3 और Tier- 4 Skill test & Document Verification उत्तीर्ण करना होगा.
- टियर-1, 2 एग्जाम और स्किल टेस्ट online होता है. और टियर- 3 एग्जाम ऑफलाइन (Descriptive exam) होता है.
- सभी चरणों की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का मेरिट बनता है.
- मेरिट के आधार पर Assistant Enforcement Officer (AEO) पद में नियुक्ति होता है.
- ईडी असिस्टेंट पद में चार-पांच वर्षों का अनुभव होने पर ईडी पोस्ट में प्रमोशन होता है.
ED Kaise Bane?
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC CSE) के माध्यम से भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ऑफिसर) बन सकते हैं.
- इसके लिए बैचलर डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद यूपीएससी civil service exam के लिए आवेदन करें और एग्जाम क्लियर करें.
- संघ लोक सेवा आयोग प्रतिवर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करती है.
- जब UPSC CSE के लिए एप्लीकेशन सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन एप्लीकेशन करें.
- एप्लीकेशन यूपीएससी की अधिकारिक साइट पर करना होगा.
- आवेदन करने के बाद प्रारंभिक परीक्षा (prelims exam) मुख्य परीक्षा (mains exam) और Interview उत्तीर्ण करना होगा.
- मैन्स एग्जाम और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर मेरिट बनता है. सिविल सर्विस एग्जाम में IAS, IPS, IFS, IRS आदि कई रैंक होता है.
- IRS (Indian Revenue Service) रैंक में ईडी (Enforcement Officer) का पद आता है.
- यानि ईडी ऑफिसर बनने के लिए IRS रैंक आनी चाहिए.
- आईआरएस रैंक में सिविल सर्विस एग्जाम उत्तीर्ण करके ईडी या प्रवर्तन निदेशालय बन सकते हैं.
ED Officer ka Salary Kitna Hota Hai?
ईडी ऑफिसर का सैलरी लगभग 45,000-60,000 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते आदि भत्ते दी जाती है.
इसे भी पढ़ें-Income Tax Inspector Kaise Bane?