SSC CGL ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? SSC CGL ke Liye Eligibility, Posts

भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में Group B एवं C विभिन्न पदों की कर्मचारियों की भर्ती हेतु, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (Combined Graduate Level) आयोजित करती है. SSC CGL परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार की नियुक्ति, भारत सरकार के विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों में होता है. तो आज आप जानेंगे कि SSC CGL ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?

SSC CGL ka Full Form Kya Hai?

SSC CGL का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Combined Graduate Level होता है. हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग  संयुक्त स्नातक स्तरीय होता है.

SSC CGL Kya Hai?

एसएससी यानि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों, संगठनों में कर्मचारियों की भर्ती हेतु, प्रतिवर्ष संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (Combined Graduate Level) आयोजित करती है. SSC बोर्ड द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा को संक्षिप्त में ‘SSC CGL’ कहा जाता है. एसएससी सीजीएल एग्जाम के द्वारा प्रतिवर्ष हजारों युवाओं को भारत सरकार के अंतर्गत सरकारी नौकरी मिलती है.

SSC CGL ka Post

  • सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer)
  • सहायक लेखा अधिकारी (Assistant Accounts Officer)
  • सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer)
  • सहायक (Assistant)
  • आयकर निरीक्षक (Inspector of Income Tax)
  • इंस्पेक्टर (केंद्रीय उत्पाद शुल्क) Inspector (Central Excise)
  • सहायक प्रवर्तन अधिकारी (Assistant Enforcement Officer)
  • निरीक्षक (Inspector)
  • सहायक निरीक्षक (Sub Inspector)
  • कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (Junior Statistical Officer)
  • सांख्यिकीय अन्वेषक (Statistical Investigator Grade-II)
  • लेखाकार, कनिष्ठ लेखाकार (Accountant/ Junior Accountant)
  • लेखा परीक्षक (Auditor)
  • वरिष्ठ सचिवालय सहायक (Senior Secretariat Assistant)
  •  उच्च श्रेणी लिपिक (Upper Division Clerk)
  • कर सहायक (Tax Assistant)

SSC CGL ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye?

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष होना चाहिए.
  • एसएससी सीजीएल की जिस पोस्ट की जॉब पाना चाहते हैं, उस पोस्ट से सम्बंधित विषय में Bachelor Degree होना चाहिए.
  • SSC CGL Exam लिए बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.

SSC CGL ke Liye Yogyata

  • आवेदक भारत देश का नागरिक हो.
  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bachelor Degree/ Graduation Degree उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 32 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा विभिन्न पदों के लिए भिन्न-भिन्न होता है.
  • आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ OBC/ PwD) के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में छुट होता है.
  • SC/ ST अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट होता है.
  • OBC अभ्यर्थियों के लिए 3 वर्ष का छुट होता है.

SSC CGL ke Liye Qualification, Age-Limit

 पद का नाम (Name of Posts) शैक्षणिक योग्यता (Qualification) उम्र-सीमा (Age-Limit)
Assistant Audit Officer Bachelor Degree in any stream (किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Graduation) डिग्री) 18 -30 year
Assistant Accounts Officer
Assistant Section Officer Bachelor Degree in any stream 20-30 Years
Assistant Bachelor Degree in any stream 20-30 Year
Inspector of Income Tax Bachelor Degree in any Stream 18-30 Year
Inspector (Central Excise)
Assistant Enforcement Officer
Inspector Bachelor Degree in any Stream 18-30 Year
Sub Inspector Bachelor Degree in any Stream 20-30 Year
Junior Statistical Officer Bachelor Degree in any Stream with at Least 60% Marks, Math Subject in 12th Standard OR Bachelor Degree with Statistics Subject 18-32 Years
Statistical Investigator Grade-II Bachelor Degree in any Stream with Statistics as a Subject. 18-30 Year
Accountant/ Junior Accountant Bachelor Degree in any Stream 18-27 Year
Auditor किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री/ ग्रेजुएशन डिग्री 18-27 Year
Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerk Bachelor Degree in any Stream 18-27 Year
Tax Assistant Bachelor Degree in any Stream 18-27 Year

 

SSC CGL ka Application Fee Kitna Hai?

  • General/ OBC/ EWS केटेगरी उम्मीदवार के लिए एप्लीकेशन फीस- 100 रूपये होता है.
  • ST/ SC और सभी केटेगरी की महिला (Female) उम्मीदवार के लिए एप्लीकेशन फीस में छुट होता है.

SSC CGL ka Form Kaise Bhare?

  • कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की अधिकारिक वेबसाइट पर online माध्यम में SSC CGL एग्जाम का फॉर्म भरना होगा.
  • इसके लिए सबसे पहले आप एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जायें.
  • एसएससी की ऑफिसियल साइट में Latest news सेक्शन में ऑनलाइन एप्लीकेशन का लिंक होता है.
  • SSC CGL Online Application के लिंक में क्लिक करें.
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक में क्लिक करने पर एप्लीकेशन फॉर्म का पेज आयेगा.
  • उस फॉर्म को अच्छे से भरकर सबमिट करें. (जो भी डिटेल माँगा गया हो, सही-सही डालें)
  • एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद ऑनलाइन Application Fee Payment का आप्शन आएगा.
  • क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से online payment करना होगा.

SSC CGL ka Exam Pattern Kya Hai? 

एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) चार चरणों में में होता है.  Tier-1, Tier-2, Tier-3 और Tier- 4 Skill test. टियर-1, 2 एग्जाम और स्किल टेस्ट online होता है. और टियर- 3 एग्जाम ऑफलाइन (Descriptive exam) होता है.

  • टियर- 1 online exam होता है, जो कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होता है. जो कुल 200 अंकों का होता है.
  • Tier-2 भी online exam होता है. यह भी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है.
  • टियर-3 offline exam होता है, जो Descriptive एग्जाम होता है. इसमें निबंध, पत्र लेखन से सम्बंधित प्रश्न होता है, कुल 100 अंकों का.
  • Skill Test ( कौशल परीक्षण)- इसमें स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. डाटा एंट्री स्किल टेस्ट, कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट होता है.

SSC CGL ki Taiyari Kaise Kare?

  • एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) की तैयारी के लिए समय-सारणी (routine) बनाकर पढाई करें.
  • SSC CGL का Practice Book आता है, जो आपके नजदीकी बाजार में उपलब्ध होगा, वहां से ख़रीदे और पढाई करें.
  • प्रैक्टिस बुक के अलावे previous year question का किताब आता है, उसे ख़रीदें और पिछले वर्ष प्रश्न-पत्रों को हल करें.
  • पिछले दो-तीन वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल करें, इससे परीक्षा का पैटर्न और प्रश्न का स्तर समझ में आएगा.
  • रूटीन बनाकर प्रतिदिन self study करें.
  • सभी विषयों पर बराबर ध्यान दें, जो सब्जेक्ट कमजोर है, उसमें अधिक ध्यान दें.
  • आप चाहे तो, तैयारी के लिए कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं.
  • कई कोचिंग संस्थान एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयारी करवाती है.

इसे भी पढ़े- BDO Officer Kaise Bane?

1 thought on “SSC CGL ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? SSC CGL ke Liye Eligibility, Posts”

Leave a Comment

error: Content is protected !!