Chandigarh JBT Teacher Syllabus in Hindi 2024, चंडीगढ़ प्राइमरी टीचर का सिलेबस

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने जेबीटी (Primary) टीचर भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर दी है. अगर आप चंडीगढ़ JBT (Primary) Teacher के लिए आवेदन किये हैं, तो भर्ती परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट) की तैयारी के लिए Chandigarh JBT Teacher ka Syllabus की जानकारी होनी चाहिए. तो आज हम जानेंगे Chandigarh JBT Teacher Syllabus in Hindi 2024.

Chandigarh JBT Teacher ka Syllabus Kya Hai?

चंडीगढ़ जेबीटी टीचर सिलेबस में सामान्य जागरूकता, तर्क क्षमता, अंकगणित एवं संख्यात्मक क्षमता, शिक्षण योग्यता, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT), अंग्रेजी भाषा, पंजाबी भाषा, हिंदी भाषा, गणित, सामान्य विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय है.

Chandigarh JBT (Primary Teacher) Exam Pattern in Hindi

  • चंडीगढ़ जेबीटी (प्राइमरी टीचर) भर्ती परीक्षा कुल 150 अंकों का होगा.
  • भर्ती परीक्षा objective type test होगा.
  • ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट में कुल 150 प्रश्न होगा, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ प्रकार का होता है.
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 01 अंक निर्धारित होता है.
  • ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट का समय 02 घंटे 30 मिनट निर्धारित होगा.
Sl. No.Subject (विषय)No. of QuestionMarks
1सामान्य जागरूकता (General Awareness)1515
2तर्क क्षमता (Reasoning Ability)1515
3अंकगणित एवं संख्यात्मक क्षमता (Arithmetical & Numerical Ability)1515
4शिक्षण योग्यता (Teaching Aptitude)1515
5सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (Information & Communication Technology)1515
6अंग्रेजी भाषा एवं समझ (English Language and Comprehension)1010
7पंजाबी भाषा एवं समझ (Panjabi Language and Comprehension)1010
8हिंदी भाषा एवं समझ (Hindi Language and Comprehension)1010
9गणित (Mathematics)1515
10सामान्य विज्ञान (General Science)1515
11सामाजिक विज्ञान (Social Science)1515
Total150150
  • प्रश्न का कठिनाई स्तर 10th कक्षा लेवल का होगा.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती (Negative Marking)की जाएगी.
  • सभी उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग अंक 40% है.

Chandigarh JBT Teacher Syllabus in Hindi 2024

चंडीगढ़ जेबीटी (Primary Teacher) सिलेबस- सामान्य जागरूकता, तर्क क्षमता, अंकगणित एवं संख्यात्मक क्षमता, शिक्षण योग्यता, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT), अंग्रेजी भाषा, पंजाबी भाषा, हिंदी भाषा, गणित, सामान्य विज्ञान और सामाजिक विज्ञान है.

सामान्य जागरूकता (General awareness)

  • करंट अफेयर्स- राष्ट्रीय/ अंतर्राष्ट्रीय
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारत का संविधान
  • भारतीय राजनीति
  • पंचवर्षीय योजना
  • देश, राजधानी एवं मुद्रा
  • कला एवं संस्कृति
  • खेल
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • वैज्ञानिक अनुसन्धान
  • सामान्य विज्ञान
  • बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर का इतिहास

तर्क क्षमता (Reasoning Ability)

  • समरूपता (Analogy)
  • विभेद (Discrimination)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • तार्किक सोच (Logical Thinking)
  • सम्बन्ध अवधारणा (Relationship concept)
  • दिशा बोध परीक्षण (Direction Sense test)
  • सीरिज पूरा करना (Series completion)
  • स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण (Situation Reaction Test)
  • कथन की सत्यता का सत्यापन (Verification of Truth of the statement)

अंकगणित एवं संख्यात्मक योग्यता

  • संख्या प्रणाली
  • अनुपात और समानुपात
  • अंकगणित
  • साधारण ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • नावें और धाराएँ
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • साझेदारी
  • सामान्य विज्ञान

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT)

  • सूचना प्रौद्योगिकी का अर्थ, अवधारणा
  • शैक्षिक प्रौद्योगिकी में उभरती प्रवृतियाँ
  • डिजिटल साक्षरता एवं डिजिटल संस्कृति
  • T, IT, CT में अंतर
  • इंटरैक्टिव वाइट बोर्ड/ स्मार्ट बोर्ड
  • E-Government
  • E-Book, E-Mail
  • E-Commerce
  • Online Banking
  • E-Learning, E-Pathshala
  • Online Classes
  • Digital Classroom

शिक्षण योग्यता (Teaching Aptitude)

अंग्रेजी भाषा (English Language)

  • Fill in the blanks
  • Spotting Errors
  • spelling Test
  • Verb
  • Adjective
  • Article
  • Modals
  • Preposition
  • Tense
  • Active/ Passive Voice
  • Direct/ Indirect Speech
  • Passage Completion
  • Sentence Improvement
  • Antonyms & Synonyms

हिंदी भाषा

  • उपसर्ग/ प्रत्यय
  • संधि एवं संधि-विच्छेद
  • समास
  • क्रिया
  • वाच्य
  • युग्म शब्द
  • शब्द शुद्धि
  • वाक्य शुद्धि
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • मुहावरें एवं लोकोक्तियाँ

सामाजिक विज्ञान

  • करंट अफेयर्स
  • इतिहास
  • भूगोल
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • कला एवं संस्कृति
  • खेल
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • वैज्ञानिक अनुसन्धान
  • सामान्य विज्ञान

इसे भी पढ़ें- KVS Teacher Kaise Bane? Salary

Leave a Comment

error: Content is protected !!